Anupamaa सहित इन TV शोज में लीप के सहारे चलेगी दुकान, कहानी को धक्का देकर बटोरेंगे तगड़ी TRP
TV Shows Try To Gain TRP Through Leap: टीवी के कई सीरियल्स ऐसे हैं जिनमें जल्द ही लीप लाया जाएगा। इस लिस्ट में 'अनुपमा' से लेकर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' तक शामिल है।
Anupamaa सहित इन TV शोज में लीप के सहारे चलेगी दुकान, कहानी को धक्का देकर बटोरेंगे तगड़ी TRP
TV Shows Try To Gain TRP Through Leap: टीवी सीरियल्स टीआरपी की खातिर कभी नए सितारों की एंट्री करा देते हैं तो कभी पुरानों को उठाकर बाहर फेंक देते हैं। कई बार तो टीआरपी की लालच में उन शोज की कहानी ही मेकर्स बदल डालते हैं और लीप के बाद उसे नए सिरे से शुरू करते हैं। कुछ ऐसा ही हाल हमारे टीवी के चर्चित शोज का भी होने वाला है, जिन्हें टीआरपी की खातिर लीप देकर आगे बढ़ाया जाएगा। इस लिस्ट में 'अनुपमा' से लेकर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' तक शामिल है।
अनुपमा
रुपाली गांगुली के 'अनुपमा' को लेकर खबर है कि इसमें 5 साल का लीप आ सकता है। इसके बाद शाह और कपाड़िया परिवार की जिंदगी पूरी तरह से बदल जाएगी।
ये रिश्ता क्या कहलाता है
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में एक बार फिर से जनरेशन लीप आने वाला है, जिसके बाद कहानी नए सिरे से शुरू होगी। अब इसमें तीसरी पीढ़ी दिखाई जाएगी।
कथा अनकही
'कथा अनकही' की कहानी को नया मोड़ देने के लिए मेकर्स इसमें कुछ महीने का लीप लाए हैं। इसके बाद जहां कथा किसी और से सगाई कर लेगी तो वहीं वियान इस बात से अंजान होगा।
कुमकुम भाग्य
'कुमकुम भाग्य' में भी जल्द ही जनरेशन लीप आ सकता है। इसके बाद शो के कुछ कलाकार इसे अलविदा भी कह सकते हैं, जिसमें मुग्धा चापेकर और कृष्णा कौल शामिल हैं।
भाग्य लक्ष्मी
'भाग्य लक्ष्मी' का लेटेस्ट प्रोमो देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसमें भी जल्द ही लीप आ सकता है। हालांकि इस बात की आधिकारिक पुष्टि होनी अभी बाकी है।
लीप के सहारे मिला इन शोज को जीवनदान
बता दें कि 'अनुपमा' से पहले कई टीवी शोज में लीप लाए गए, जिनके भरोसे अब उन्हें अच्छी टीआरपी मिल रही है। इस लिस्ट में 'गुम है किसी के प्यार में', 'उडारियां' और 'इमली' जैसे शो शामिल हैं।
एशिया की सबसे लंबी नदी कौन-सी है? जानें कितनी है इसकी लंबाई
ना शादी ना बच्चे, ना ही महंगे कपड़ों के खर्चे, जानिए अपनी कमाई कहां खर्च करती हैं जया किशोरी
आधे घंटे में पंत ने तोड़ दिया अय्यर का रिकॉर्ड, बन गए सबसे महंगे आईपीएल खिलाड़ी
सर्दियों में सुबह नहीं खुलती आंख तो अपनाएं ये सरल टिप्स, बिना अलार्म खुलेगी नींद, दिनभर रहेंगे एनर्जेटिक
नाखून काटने पर दर्द क्यों नहीं होता है? जानें क्या है इसके पीछे का साइंस
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited