Anupamaa: अनुपमा-अनुज का तलाक कराकर दम लेंगे ये 7 किरदार, जोरों-शोरों पर चल रही है प्लानिंग-प्लॉटिंग

These Characters Waiting For Anupamaa-Anuj Divorce: टीवी के चर्चित शो 'अनुपमा' के ही कई किरदार ऐसे हैं जो अनुज-अनुपमा को अलग कराकर भी दम लेंगे। इस लिस्ट में वनराज से लेकर बा तक का नाम शामिल है।

Anupamaa अनुपमा-अनुज का तलाक कराकर दम लेंगे ये 7 किरदार जोरों-शोरों पर चल रही है प्लानिंग-प्लॉटिंग
01 / 08

Anupamaa: अनुपमा-अनुज का तलाक कराकर दम लेंगे ये 7 किरदार, जोरों-शोरों पर चल रही है प्लानिंग-प्लॉटिंग

These Characters Waiting For Anupamaa-Anuj Divorce: टीवी के चर्चित शो 'अनुपमा' ने लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। बीते काफी वक्त से 'अनुपमा' टीआरपी लिस्ट में भी नंबर वन पर बना हुआ है। लेकिन समर की मौत के बाद से ही 'अनुपमा' में उथल-पुथल मची हुई है। यहां तक कि बात अनुपमा और अनुज के तलाक तक भी पहुंच गई है। जहां दर्शक चाहते हैं कि दोनों न अलग हों तो वहीं शो के ही कुछ किरदार ऐसे हैं जो अनुज-अनुपमा को अलग कराकर भी दम लेंगे। इस लिस्ट में वनराज से लेकर बा तक का नाम शामिल है।और पढ़ें

वनराज
02 / 08

वनराज

'अनुपमा' के वनराज ने समर की मौत का इल्जाम अनुज पर तो लगाया ही। साथ ही उसने अनुज को अनुपमा से दूर करने की भी कसम खा ली है।

डिंपल
03 / 08

डिंपल

समर की मौत के बाद अब डिंपल अनुपमा और अनुज की जिंदगी में विलेन बनेगी। अनुज से अलग कर वह अनुपमा को अपनी आया बनाएगी।

बा
04 / 08

बा

बा हमेशा से ही अनुज और अनुपमा के बीच दूरी की वजह बनती रही हैं। वहीं समर की मौत के बाद तो उन्होंने ठान ही लिया है कि वह अनुज को हर हाल में अनुपमा से दूर करके रहेंगी।

बरखा
05 / 08

बरखा

माया के वक्त बरखा ने अनुज और अनुपमा को दूर करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। समर की मौत के बाद उसे एक और मौका मिल गया है।

अधिक
06 / 08

अधिक

अधिक ने भी बरखा की तरह अनुज-अनुपमा को अलग करने की कोशिश की थी। समर की मौत के बाद उसे एक और मौका मिल गया है कि वह अनुज-अनुपमा से बदला ले सके।

पारितोष
07 / 08

पारितोष

पारितोष शुरू से ही अनुज और अनुपमा के रिश्ते के खिलाफ था। कई बार वह दोनों के बीच बढ़ी दूरियों की वजह भी बना है। ऐसे में एक बार फिर से तोषू अनुपमा को अनुज से दूर रहने के लिए मजबूर कर सकता है।

पाखी
08 / 08

पाखी

पाखी के कारण कई बार अनुज और अनुपमा में झगड़ा हुआ है। भाई की मौत के बाद वह भी अनुज के खिलाफ हो सकती है और अपनी मां को तलाक लेने पर मजबूर कर सकती है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited