Anupamaa: अनुपमा-अनुज का तलाक कराकर दम लेंगे ये 7 किरदार, जोरों-शोरों पर चल रही है प्लानिंग-प्लॉटिंग

These Characters Waiting For Anupamaa-Anuj Divorce: टीवी के चर्चित शो 'अनुपमा' के ही कई किरदार ऐसे हैं जो अनुज-अनुपमा को अलग कराकर भी दम लेंगे। इस लिस्ट में वनराज से लेकर बा तक का नाम शामिल है।

01 / 08
Share

Anupamaa: अनुपमा-अनुज का तलाक कराकर दम लेंगे ये 7 किरदार, जोरों-शोरों पर चल रही है प्लानिंग-प्लॉटिंग

These Characters Waiting For Anupamaa-Anuj Divorce: टीवी के चर्चित शो 'अनुपमा' ने लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। बीते काफी वक्त से 'अनुपमा' टीआरपी लिस्ट में भी नंबर वन पर बना हुआ है। लेकिन समर की मौत के बाद से ही 'अनुपमा' में उथल-पुथल मची हुई है। यहां तक कि बात अनुपमा और अनुज के तलाक तक भी पहुंच गई है। जहां दर्शक चाहते हैं कि दोनों न अलग हों तो वहीं शो के ही कुछ किरदार ऐसे हैं जो अनुज-अनुपमा को अलग कराकर भी दम लेंगे। इस लिस्ट में वनराज से लेकर बा तक का नाम शामिल है।

02 / 08
Share

वनराज

'अनुपमा' के वनराज ने समर की मौत का इल्जाम अनुज पर तो लगाया ही। साथ ही उसने अनुज को अनुपमा से दूर करने की भी कसम खा ली है।

03 / 08
Share

डिंपल

समर की मौत के बाद अब डिंपल अनुपमा और अनुज की जिंदगी में विलेन बनेगी। अनुज से अलग कर वह अनुपमा को अपनी आया बनाएगी।

04 / 08
Share

बा

बा हमेशा से ही अनुज और अनुपमा के बीच दूरी की वजह बनती रही हैं। वहीं समर की मौत के बाद तो उन्होंने ठान ही लिया है कि वह अनुज को हर हाल में अनुपमा से दूर करके रहेंगी।

05 / 08
Share

बरखा

माया के वक्त बरखा ने अनुज और अनुपमा को दूर करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। समर की मौत के बाद उसे एक और मौका मिल गया है।

06 / 08
Share

अधिक

अधिक ने भी बरखा की तरह अनुज-अनुपमा को अलग करने की कोशिश की थी। समर की मौत के बाद उसे एक और मौका मिल गया है कि वह अनुज-अनुपमा से बदला ले सके।

07 / 08
Share

पारितोष

पारितोष शुरू से ही अनुज और अनुपमा के रिश्ते के खिलाफ था। कई बार वह दोनों के बीच बढ़ी दूरियों की वजह भी बना है। ऐसे में एक बार फिर से तोषू अनुपमा को अनुज से दूर रहने के लिए मजबूर कर सकता है।

08 / 08
Share

पाखी

पाखी के कारण कई बार अनुज और अनुपमा में झगड़ा हुआ है। भाई की मौत के बाद वह भी अनुज के खिलाफ हो सकती है और अपनी मां को तलाक लेने पर मजबूर कर सकती है।