पहली पत्नी से तलाक लेकर 12 साल छोटी हसीना से दिल लगा बैठा ये बॉलीवुड डायरेक्टर, शादी के दो साल बाद ही टूट गया सच्चा प्यार

​बॉलीवुड के सबसे मशहूर फिल्म निर्माता आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। स्टार जितना अपनी फिल्मी लाइफ को लेकर जाने जाते हैं उतना ही उनकी पर्सनल लाइफ चर्चा में रहती है। अनुराग कश्यप की दूसरी पत्नी कल्कि कोचलीन के साथ उनका रिश्ता उतार-चढ़ाव से भरा रहा। आइए आपको बताते हैं उनकी लव स्टोरी

कल्कि से दिल लगा बैठे थे 12 साल बड़े अनुराग
01 / 08

कल्कि से दिल लगा बैठे थे 12 साल बड़े अनुराग

गैंग्स ऑफ वासेपुर , देव डी, अगली, बॉम्बे वेलवेट जैसी फिल्म से फेमस अनुराग कश्यप आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं । अपनी दमदार फिल्म से बॉलीवुड में नाम कमाने वाले स्टार डायरेक्टर अपनी पर्सनल लाइफ से भी चर्चा में रह चुके हैं। अनुराग कश्यप ने शादियाँ की और सबसे ज्यादा चर्चा में उनका रिश्ता 12 साल छोटी एक्ट्रेस कल्कि के साथ रहा। हालांकि उनकी शादी दो साल तक ही टीक पाई। आइए आपको बताते हैं इनकी कहानी और पढ़ें

पहली मुलाकात
02 / 08

पहली मुलाकात

अनुराग कश्यप और कल्कि कोचलीन की पहली मुलाकात फिल्म देव डी के सेट पर हुई थी। ये कल्कि की पहली फिल्म थी जिसमें अनुराग ने उन्हें कास्ट किया था। कल्कि ने इस फिल्म में सेक्स वर्कर का किरदार किया था। इस फिल्म में कल्कि के काम को खूब सरहाया गया था।

देखते ही आ गई पसंद
03 / 08

देखते ही आ गई पसंद

अनुराग कश्यप को पहली ही नजर में कल्कि कोचलीन पसंद आ गई थी। वह कल्कि की एक्टिंग पर फिदा हो गए थे और उनसे दिल लगा बैठे थे। हालांकि अनुराग ने ये बात कल्कि को पहली बार में नहीं बताई।

पहली पत्नी से हुआ था तलाक
04 / 08

पहली पत्नी से हुआ था तलाक

अनुराग कश्यप ने अपनी पहली पत्नी आरती बजाज से साल 2009 में तलाक लिया था। ये वही साल था जब कल्कि और अनुराग ने लीव इन में रहने का फैसला किया था। कहा जाता है की अनुराग के जीवन में कल्कि के आने से उनकी शादीशुदा जिंदगी खराब हुई थी।

कल्कि के बिना फिल्म नहीं करते थे अनुराग
05 / 08

कल्कि के बिना फिल्म नहीं करते थे अनुराग

बताया जाता है की अनुराग अपनी हर फिल्म और सीरीज में कल्कि को कास्ट करना चाहते थे। उन्हें वह अपने पास रखना पसंद करते थे और चाहते थे वह उनकी हर फिल्म में कास्ट हो। हालांकि कल्कि को काम दिलाने में अनुराग ने खूब मेहनत भी की थी। देव डी के बाद कल्कि अनुराग कश्यप की शैतान में नजर आई थी।

2 साल का लिव-इन
06 / 08

2 साल का लिव-इन

साल 2009 में कल्कि और अनुराग ने लिव-इन में रहने का फैसला किया। दो साल तक कपल साथ रहे और मीडिया के सामने अपने रिश्ते का खुलासा कर दिया। अब कल्कि अपने रिश्ते को शादी का नाम देना चाहती थी।

2011 में कर ली शादी
07 / 08

2011 में कर ली शादी

अनुराग कश्यप और कल्कि ने 2011 में शादी करने का फैसला लिया। इसकी खबर कानों -कान किसी को नहीं लगी थी। कपल ने एक निजी समारोह में ऊटी में शादी कर सबको हैरान कर दिया था।

उम्र में फासला
08 / 08

उम्र में फासला

कल्कि और अनुराग की उम्र में करीब 12 साल का अंतर है। जब दोनों ने शादी की तब कल्कि 25 साल की थी और अनुराग कश्यप 39 साल के थे। जब दोनों की शादी की खबर सामने आई तो उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited