बॉलीवुड के इन डायरेक्टर्स की फिल्मों को छिप-छिपकर देखते हैं बच्चे, बिना कमरें में कुंडी लगाए नहीं देख सकते एक भी सीन

बॉलीवुड इंडस्ट्री में हर जॉनर की फिल्में बनती हैं। कुछ लोगों को एक्शन मूवी पसंद है तो किसी को अडल्ट फिल्में। आज हम आपको इंडस्ट्री के उन डायरेक्टर्स के नाम बता रहें हैं जिनकी अधिकतर फिल्मों में बोल्ड सीन्स होते हैं। इनकी कुछ फिल्में तो ऐसी हैं जिन्हें बच्चे छिप-छिपकर देखते हैं।

बोल्ड सीन्स से भरी होती है इन डायरेक्टर्स की फिल्में
01 / 07

बोल्ड सीन्स से भरी होती है इन डायरेक्टर्स की फिल्में

बॉलीवुड के ये डायरेक्टर अपनी फिल्मों के लिए ऐसी कहानी चुनते हैं कि उसे हर कोई नहीं देख सकता। इन निर्माताओं की फिल्मों में भर-भरकर बोल्ड सीन्स होते हैं यही नहीं रिलीज होने से पहले ही फिल्मों पर 18+ का टैग लग जाता है। किसी में गाली-गलौज ज्यादा होता है तो किसी में खून खराबा ज्यादा होता है। इस लिस्ट में महेश भट्ट से लेकर इन डायरेक्टर्स का नाम शामिल है।

महेश भट्ट  Mahesh Bhatt
02 / 07

महेश भट्ट ( Mahesh Bhatt)

महेश भट्ट को इंडस्ट्री का बोल्ड डायरेक्टर कहा जाता है। उन्होंने साल 2004 में जब मर्डर जैसी फिल्म बनाई थी तो हर कोई हैरान हो गया था। इंडस्ट्री में ऐसी फिल्म देखकर हर जगह हल्ला हो गया था। इसके अलावा महेश भट्ट की फिल्म जिस्म में भी बेहद बोल्ड सीन्स हैं।

अनुराग कश्यप  Anurag Kashyap
03 / 07

अनुराग कश्यप ( Anurag Kashyap)

अनुराग कश्यप ने फिल्म इंडस्ट्री को गैंग ऑफ वासेपुर जैसी फिल्में दी हैं। उनकी इन दोनों फिल्मों में गाली-गलौज के साथ-साथ भर-भरकर बोल्ड सीन्स देखने को मिलते हैं। इसके अलावा देव डी , लस्ट स्टोरीज भी बोल्ड फिल्में हैं।

एकता कपूर  Ekta Kapoor
04 / 07

एकता कपूर ( Ekta Kapoor )

एकता कपूर एल्ट बालाजी की ओनर है। एकता कपूर ने एक से बढ़कर एक अडल्ट वेब सीरीज बनाई है। एकता ने गंदी बात जैसी सीरीज बनाई थी तब बच्चों ने इसे छिप-छिपकर देखा था। यही नहीं उन्होंने xxx, पौरुषपुर जैसी सीरीज भी काफी बोल्ड है।

संदीप वांगा रेड्डी  Sandeep Wanga Reddy
05 / 07

संदीप वांगा रेड्डी ( Sandeep Wanga Reddy)

एनिमल देखने के बाद फैंस को यकीन हो गया कि संदीप वांगा की फिल्मों को मम्मी-पापा के सामने नहीं देख सकते। ऐसे ही उनकी फिल्म कबीर सिंह भी काफी अडल्ट मूवी थी।

इन्द्र कुमार  Inder Kumar
06 / 07

इन्द्र कुमार ( Inder Kumar)

इन्द्र कुमार ने मस्ती, ग्रैंड मस्ती जैसी अडल्ट फिल्में दी हैं। इन्द्र कुमार की फिल्मों में भर-भरकर बोल्ड सीन हैं जिसे आप कमरा खोलकर नहीं देख सकते।

विक्रम भट्ट  Vikram Bhatt
07 / 07

विक्रम भट्ट ( Vikram Bhatt)

विक्रम भट्ट ने अधिकतर फिल्में हॉरर जॉनर की बनाई है। उन्होंने राज, 1920, हेट स्टोरी, जैसी फिल्में दी हैं। विक्रम की हॉरर फिल्मों में भी भर-भरकर बोल्ड सीन होते हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited