IPL 2023: RCB की हार के बाद इमोशनल हो गईं Anushka Sharma! वायरल हुईं फोटोज

RCB vs LSG IPL 203: इंडियन प्रीमियर लीग में बीती रात के मुकाबले ने सभी की सांसें रोकने पर मजबूर कर दिया था। RCB vs LSG मैच के दौरान रोमांच अपने चरम पर पहुंच गया था। इस मैच को देखने के लिए अनुष्का शर्मा भी स्टेडियम में नजर आई हैं। RCB के मैच हारने के बाद अनुष्का की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। जिसमें वह काफी निराश नजर आ रही हैं।

IPL 2023 RCB की हार के बाद इमोशनल हो गईं Anushka Sharma वायरल हुईं फोटोज
01 / 06

IPL 2023: RCB की हार के बाद इमोशनल हो गईं Anushka Sharma! वायरल हुईं फोटोज

RCB vs LSG IPL 203: इंडियन प्रीमियर लीग में बीती रात के मुकाबले ने सभी की सांसें रोकने पर मजबूर कर दिया था। RCB vs LSG मैच के दौरान रोमांच अपने चरम पर पहुंच गया था। इस मैच को देखने के लिए अनुष्का शर्मा भी स्टेडियम में नजर आई हैं। RCB के मैच हारने के बाद अनुष्का की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। जिसमें वह काफी निराश नजर आ रही हैं।और पढ़ें

KL Rahul की टीम से मिली हार
02 / 06

KL Rahul की टीम से मिली हार

IPL के कांटे के मैच में बैंगलोर की टीम के केएल राहुल की लखनऊ से आखिरी बॉल पर हार मिल गई है।

काफी क्लोज था मैच
03 / 06

काफी क्लोज था मैच

RCB vs LSG मैच के दौरान अनुष्का शर्मा टीम को सपोर्ट करती नजर आ रही थी, मैच काफी क्लोज था लेकिन अंत में RCB की हार हो गई।

अनुष्का के चेहरे पर निराशा
04 / 06

अनुष्का के चेहरे पर निराशा

मैच के दौरान अनुष्का शर्मा चेहरे पर निराशा नजर आई है, क्योंकि टीम अच्छा खेलने के बावजदू हार गई।

इमोशनल हो गईं अनुष्का
05 / 06

इमोशनल हो गईं अनुष्का

वहीं दूसरी ओर अनुष्का शर्मा भी मैच हारने के बाद काफी इमोशनल नजर आई हैं।

रो पड़े फैंस
06 / 06

रो पड़े फैंस

वहीं RCB की हार के बाद कई फैंस स्टेडियम में रोते-बिलखते नजर आ रहे हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited