IPL 2023: RCB की हार के बाद इमोशनल हो गईं Anushka Sharma! वायरल हुईं फोटोज

RCB vs LSG IPL 203: इंडियन प्रीमियर लीग में बीती रात के मुकाबले ने सभी की सांसें रोकने पर मजबूर कर दिया था। RCB vs LSG मैच के दौरान रोमांच अपने चरम पर पहुंच गया था। इस मैच को देखने के लिए अनुष्का शर्मा भी स्टेडियम में नजर आई हैं। RCB के मैच हारने के बाद अनुष्का की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। जिसमें वह काफी निराश नजर आ रही हैं।

01 / 06
Share

IPL 2023: RCB की हार के बाद इमोशनल हो गईं Anushka Sharma! वायरल हुईं फोटोज

RCB vs LSG IPL 203: इंडियन प्रीमियर लीग में बीती रात के मुकाबले ने सभी की सांसें रोकने पर मजबूर कर दिया था। RCB vs LSG मैच के दौरान रोमांच अपने चरम पर पहुंच गया था। इस मैच को देखने के लिए अनुष्का शर्मा भी स्टेडियम में नजर आई हैं। RCB के मैच हारने के बाद अनुष्का की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। जिसमें वह काफी निराश नजर आ रही हैं।

02 / 06
Share

KL Rahul की टीम से मिली हार

IPL के कांटे के मैच में बैंगलोर की टीम के केएल राहुल की लखनऊ से आखिरी बॉल पर हार मिल गई है।

03 / 06
Share

काफी क्लोज था मैच

RCB vs LSG मैच के दौरान अनुष्का शर्मा टीम को सपोर्ट करती नजर आ रही थी, मैच काफी क्लोज था लेकिन अंत में RCB की हार हो गई।

04 / 06
Share

अनुष्का के चेहरे पर निराशा

मैच के दौरान अनुष्का शर्मा चेहरे पर निराशा नजर आई है, क्योंकि टीम अच्छा खेलने के बावजदू हार गई।

05 / 06
Share

इमोशनल हो गईं अनुष्का

वहीं दूसरी ओर अनुष्का शर्मा भी मैच हारने के बाद काफी इमोशनल नजर आई हैं।

06 / 06
Share

रो पड़े फैंस

वहीं RCB की हार के बाद कई फैंस स्टेडियम में रोते-बिलखते नजर आ रहे हैं।