इन स्टार्स ने वेद - शस्त्रों से चुन-चुनकर निकाले बच्चों के नाम, मलतब जानने के लिए लेना पड़ेगा गूगल बाबा का सहारा

हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम के घर बेटे का जन्म हुआ है। जन्म के साथ ही एक्ट्रेस ने उनके नाम का भी खुलासा किया है। उनके बेटे का नाम बेहद हटकर है, आइए आपको बताते हैं ऐसे स्टार्स जिन्होंने अपने बच्चे का नाम सबसे हटकर रखा।

बॉलीवुड सितारों के बच्चों के अनोखे नाम
01 / 08

बॉलीवुड सितारों के बच्चों के अनोखे नाम

बॉलीवुड स्टार्स अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने रहते हैं, बात चाहे इनके पार्टनर की हो या होने वाली संतान की फैंस इनके जीवन से जुड़ी हर जानकारी को बारीकी से जानना चाहते हैं। हाल ही में यामी गौतम ने अपने बेटे का नाम बताते हुए सबको ये सोचने पर मजबूर कर दिया की आखिरकार बॉलीवुड स्टार्स अपने बच्चों के इतने अनोखे और अर्थपूर्ण नाम कैसे रखते हैं। आइए आपको बताते हैं उन स्टार्स के बच्चों के नाम जो सबसे हटकर हैं। और पढ़ें

यामी गौतम
02 / 08

यामी गौतम

यामी गौतम के घर हाल ही में बेटे की किलकारी गूंजी है। उन्होंने अपने बेटे का नाम काफी हटकर रखा है। उन्होंने अपने बेटे का नाम वेदावेद रखा है जिसका अर्थ वेद से लिया गया है।

अनुष्का शर्मा
03 / 08

अनुष्का शर्मा

अनुष्का शर्मा ने अपनी बेटी का नाम वामीका रखा है और बेटे का नाम अकाय रखा है। अकाय का अर्थ है जिसका कोई शरीर नहीं जो निराकार है यह भगवान शिव को दर्शाता है।

रणबीर कपूर-आलिया भट्ट
04 / 08

रणबीर कपूर-आलिया भट्ट

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने अपनी बेटी का नाम राहा रखा है। जिसका अर्थ है मन की शांति । यह एक अनोखा नाम है जो बेहद कम लोगों का होता है।

ऋतिक रोशन  Hrithik Roshan
05 / 08

ऋतिक रोशन ( Hrithik Roshan)

ऋतिक ने अपने बेटों को ऋहान और ऋधान नाम दिया है। दोनों ही नाम बड़े प्‍यारे हैं। ऋहान नाम का मतलब होता है जिसे ईश्‍वर ने चुना हो। ऋधान नाम का अर्थ होता है बड़े दिल वाला। यह नाम सबसे हटकर हैं।

शिल्पा शेट्टी-राज कुन्द्रा
06 / 08

शिल्पा शेट्टी-राज कुन्द्रा

शिल्पा शेट्टी और राज कुन्द्रा एक बेटा और बेटी के माँ-बाप है। उनकी बेटी का नाम समीशा है और बेटे का नाम वियान है। दोनों नामों का अर्थ बेहद खूबसूरत है। वियान का मलतब है जीवन की खुशियां और समिशा का अर्थ है सबसे सुंदर ।

पंखुड़ी अवस्थी
07 / 08

पंखुड़ी अवस्थी

पंखुड़ी अवस्थी और गौतम रोड़े के घर जुड़वा बच्चों का जन्म हुआ था। उन्होंने सबसे हटकर अपने बेबी का नाम रखा । जो है राध्या और रादित्य , इनका ये नाम भगवान कृष्ण और लक्ष्मी जी से जुड़ा हुआ है।

अक्षय कुमार
08 / 08

अक्षय कुमार

अक्षय कुमार एक बेटा और बेटी के पिता हैं। उनकी बेटी का नाम नितारा है और बेटे का नाम आरव है। दोनों के नाम का मतलब बहुत अच्छा है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited