Bigg Boss के इन 7 कंटेस्टेंट पर लगे घिनौने आरोप, किसी ने बुलाया नशेड़ी तो कोई जा चुका है जेल

Bigg Boss Contestant faced bad allegation: सबसे विवादित शो बिग बॉस का हर सीजन अपने भाग ले रहे कन्टेस्टन्ट को लेकर सुर्खियों में बना रहता है। इस बिग बॉस ओटीटी 3 के सीजन में अरमान मलिक सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहे हैं और उन पर कई इल्जाम भी लगे हैं। आइए पूरी लिस्ट देखते हैं।

Bigg Boss के इन 7 कंटेस्टेंट पर लगे घिनौने आरोप
01 / 07

Bigg Boss के इन 7 कंटेस्टेंट पर लगे घिनौने आरोप

Bigg Boss Contestant faced bad allegation: सबसे विवादित शो बिग बॉस का हर सीजन अपने भाग ले रहे कन्टेस्टन्ट को लेकर सुर्खियों में बना रहता है। इस बिग बॉस ओटीटी 3 के सीजन में अरमान मलिक सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहे हैं और उन पर कई इल्जाम भी लगे हैं। इसके अलावा अदनान शेख, एजाज खान, आदि बहुत से बिग बॉस के कन्टेस्टन्ट पर गंदे इल्जाम लग चुके हैं। आइए पूरी लिस्ट देखते हैं।और पढ़ें

अरमान मलिक Armaan Malik
02 / 07

अरमान मलिक (Armaan Malik)

बिग बॉस ओटीटी 3 के कन्टेस्टन्ट अरमान मलिक पर घटिया इल्जाम लग चुके हैं। उन्हें कई बार रेपिस्ट बोला जा चुका है और अब उनके खिलाफ एक FIR रिपोर्ट भी समाने आ रही है।

अदनान शेख Adnan Shaikh
03 / 07

अदनान शेख (​Adnan Shaikh)​

बिग बॉस ओटीटी 3 में वाइल्ड कार्ड एंट्री करके आए अदनान शेख के ऊपर भी कई इल्जाम ले चुके हैं। उनके ऊपर ड्रग्स लेने के आरोप लग चुके हैं।

मुनव्वर फारुकी Munawar faruqui
04 / 07

मुनव्वर फारुकी (Munawar faruqui)

बिग बॉस 17 के कन्टेस्टन्ट मुनव्वर फारुकी पर कई इल्जाम लग चुके हैं। शो के दौरान उनके ऊपर टू टाइमिंग का आरोप लगा था।

अरमान कोहली Armaan Kohli
05 / 07

अरमान कोहली (Armaan Kohli)

बिग बॉस के अरमान कोहली के ऊपर भी अलग-अलग प्रकार के इल्जाम लग चुके हैं। उनके ऊपर दुर्व्यवहार और शारीरिक शोषण का आरोप लगा चुका है।

 बंटी चोर Bunty Chor
06 / 07

बंटी' चोर (Bunty Chor)

बंटी चोर बिग बॉस के चार में हिस्सा ले चुके हैं। उनके ऊपर चोर होने का इल्जाम लग चुके हैं। उनके ऊपर इल्जाम लगे हैं कि वह पेचकस से 500 चोरियां कर चुके हैं।

एजाज खान Eijaz Khan
07 / 07

एजाज खान (Eijaz Khan)

बिग बॉस के कन्टेस्टन्ट रह चुके एजाज खान पर भी कई इल्जाम लग चुके हैं। एजाज खान पर ड्रग्स केस में गंभीर आरोप लगे हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited