Bigg Boss के इन 7 कंटेस्टेंट पर लगे घिनौने आरोप, किसी ने बुलाया नशेड़ी तो कोई जा चुका है जेल
Bigg Boss Contestant faced bad allegation: सबसे विवादित शो बिग बॉस का हर सीजन अपने भाग ले रहे कन्टेस्टन्ट को लेकर सुर्खियों में बना रहता है। इस बिग बॉस ओटीटी 3 के सीजन में अरमान मलिक सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहे हैं और उन पर कई इल्जाम भी लगे हैं। आइए पूरी लिस्ट देखते हैं।
Bigg Boss के इन 7 कंटेस्टेंट पर लगे घिनौने आरोप
Bigg Boss Contestant faced bad allegation: सबसे विवादित शो बिग बॉस का हर सीजन अपने भाग ले रहे कन्टेस्टन्ट को लेकर सुर्खियों में बना रहता है। इस बिग बॉस ओटीटी 3 के सीजन में अरमान मलिक सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहे हैं और उन पर कई इल्जाम भी लगे हैं। इसके अलावा अदनान शेख, एजाज खान, आदि बहुत से बिग बॉस के कन्टेस्टन्ट पर गंदे इल्जाम लग चुके हैं। आइए पूरी लिस्ट देखते हैं।
अरमान मलिक (Armaan Malik)
बिग बॉस ओटीटी 3 के कन्टेस्टन्ट अरमान मलिक पर घटिया इल्जाम लग चुके हैं। उन्हें कई बार रेपिस्ट बोला जा चुका है और अब उनके खिलाफ एक FIR रिपोर्ट भी समाने आ रही है।
अदनान शेख (Adnan Shaikh)
बिग बॉस ओटीटी 3 में वाइल्ड कार्ड एंट्री करके आए अदनान शेख के ऊपर भी कई इल्जाम ले चुके हैं। उनके ऊपर ड्रग्स लेने के आरोप लग चुके हैं।
मुनव्वर फारुकी (Munawar faruqui)
बिग बॉस 17 के कन्टेस्टन्ट मुनव्वर फारुकी पर कई इल्जाम लग चुके हैं। शो के दौरान उनके ऊपर टू टाइमिंग का आरोप लगा था।
अरमान कोहली (Armaan Kohli)
बिग बॉस के अरमान कोहली के ऊपर भी अलग-अलग प्रकार के इल्जाम लग चुके हैं। उनके ऊपर दुर्व्यवहार और शारीरिक शोषण का आरोप लगा चुका है।
बंटी' चोर (Bunty Chor)
बंटी चोर बिग बॉस के चार में हिस्सा ले चुके हैं। उनके ऊपर चोर होने का इल्जाम लग चुके हैं। उनके ऊपर इल्जाम लगे हैं कि वह पेचकस से 500 चोरियां कर चुके हैं।
एजाज खान (Eijaz Khan)
बिग बॉस के कन्टेस्टन्ट रह चुके एजाज खान पर भी कई इल्जाम लग चुके हैं। एजाज खान पर ड्रग्स केस में गंभीर आरोप लगे हैं।
IPL नीलामी से ठीक पहले लिस्ट में जुड़े इन 3 प्लेयर्स के नाम
पर्थ टेस्ट के पहले दिन ऋषभ पंत ने रचा इतिहास
चलती कार में क्यों लग जाती है आग, स्टेप बाय स्टेप जानें इससे बचाव के उपाय
Google और Microsoft से प्लेसमेंट देकर छा गया UP का ये कॉलेज, 71 लाख की जॉब
जसप्रीत बुमराह ने की डेल स्टेन के साथ स्पेशल क्लब में एंट्री
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited