Bigg Boss के इन 7 कंटेस्टेंट पर लगे घिनौने आरोप, किसी ने बुलाया नशेड़ी तो कोई जा चुका है जेल
Bigg Boss Contestant faced bad allegation: सबसे विवादित शो बिग बॉस का हर सीजन अपने भाग ले रहे कन्टेस्टन्ट को लेकर सुर्खियों में बना रहता है। इस बिग बॉस ओटीटी 3 के सीजन में अरमान मलिक सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहे हैं और उन पर कई इल्जाम भी लगे हैं। आइए पूरी लिस्ट देखते हैं।
Bigg Boss के इन 7 कंटेस्टेंट पर लगे घिनौने आरोप
Bigg Boss Contestant faced bad allegation: सबसे विवादित शो बिग बॉस का हर सीजन अपने भाग ले रहे कन्टेस्टन्ट को लेकर सुर्खियों में बना रहता है। इस बिग बॉस ओटीटी 3 के सीजन में अरमान मलिक सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहे हैं और उन पर कई इल्जाम भी लगे हैं। इसके अलावा अदनान शेख, एजाज खान, आदि बहुत से बिग बॉस के कन्टेस्टन्ट पर गंदे इल्जाम लग चुके हैं। आइए पूरी लिस्ट देखते हैं।
अरमान मलिक (Armaan Malik)
बिग बॉस ओटीटी 3 के कन्टेस्टन्ट अरमान मलिक पर घटिया इल्जाम लग चुके हैं। उन्हें कई बार रेपिस्ट बोला जा चुका है और अब उनके खिलाफ एक FIR रिपोर्ट भी समाने आ रही है।
अदनान शेख (Adnan Shaikh)
बिग बॉस ओटीटी 3 में वाइल्ड कार्ड एंट्री करके आए अदनान शेख के ऊपर भी कई इल्जाम ले चुके हैं। उनके ऊपर ड्रग्स लेने के आरोप लग चुके हैं।
मुनव्वर फारुकी (Munawar faruqui)
बिग बॉस 17 के कन्टेस्टन्ट मुनव्वर फारुकी पर कई इल्जाम लग चुके हैं। शो के दौरान उनके ऊपर टू टाइमिंग का आरोप लगा था।
अरमान कोहली (Armaan Kohli)
बिग बॉस के अरमान कोहली के ऊपर भी अलग-अलग प्रकार के इल्जाम लग चुके हैं। उनके ऊपर दुर्व्यवहार और शारीरिक शोषण का आरोप लगा चुका है।
बंटी' चोर (Bunty Chor)
बंटी चोर बिग बॉस के चार में हिस्सा ले चुके हैं। उनके ऊपर चोर होने का इल्जाम लग चुके हैं। उनके ऊपर इल्जाम लगे हैं कि वह पेचकस से 500 चोरियां कर चुके हैं।
एजाज खान (Eijaz Khan)
बिग बॉस के कन्टेस्टन्ट रह चुके एजाज खान पर भी कई इल्जाम लग चुके हैं। एजाज खान पर ड्रग्स केस में गंभीर आरोप लगे हैं।
IPL 2025 में हर टीम के सबसे महंगे खिलाड़ी
Jan 18, 2025
Honda Activa e आकर्षक कीमत पर लॉन्च, फुल चार्ज में चलेगी 100 Km पार
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 8 साल बाद फिर खेलते नजर आएंगे ये 6 भारतीय
बिना कोचिंग अनामिका को PCS में रैंक 24, बनीं SDM
समुद्र के नीचे उड़ेगी बुलेट ट्रेन, सुरंगों में भरेगी 250 KM की रफ्तार; पलक झपकते पहुंच जाएंगे मुंबई से अहमदाबाद
Kanpur में बदल जाएगी ट्रैफिक की तस्वीर, बनने वाला है 93 KM लंबा उद्योगपथ; किसानों के हाथ लगा जैकपॉट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited