बीवी को घर पर छोड़ बाहर गुलछर्रे उड़ाते रहे ये 7 सितारे, ठेंगे पर रखे फेरों में खाए कसमें-वादे

TV Stars Cheated On Wife: टीवी के कई सितारे ऐसे हैं जिन्होंने अपनी बीवी को अंधेरे में रख उन्हें धोखा दिया और बाहर दूसरों से इश्क के पेच लड़ाए। इस लिस्ट में 'दिल मिल गए' एक्टर अमित टंडन से लेकर यूट्यूबर अरमान मलिक तक का नाम शामिल है।

टीवी के इन सितारों ने दिया बीवी को धोखा
01 / 08

टीवी के इन सितारों ने दिया बीवी को धोखा

TV Stars Cheated On Wife: शादी का बंधन सात जन्मों के लिए माना जाता है। कहा जाता है कि शादी से पति-पत्नी एक नहीं बल्कि सात जन्मों के लिए एक-दूजे से बंध जाते हैं। लेकिन हमारे कई टीवी सितारे ऐसे रहे हैं जिन्होंने सात फेरों का मजाक बनाकर रख दिया। उन्होंने शादीशुदा होते हुए भी अपनी पत्नी को अंधेरे में रखा और बाहर गुलछर्रे उड़ाते रहे। इस लिस्ट में करण सिंह ग्रोवर से लेकर यू-ट्यूबर अरमान मलिक तक का नाम शामिल है। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन 7 सितारों पर-और पढ़ें

इंद्रनील सेनगुप्ता Indraneel Sengupta
02 / 08

इंद्रनील सेनगुप्ता (Indraneel Sengupta)

टीवी और बॉलीवुड मूवीज में हाथ आजमा चुके इंद्रनील सेनगुप्ता की गृहस्थी एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के चक्कर में उजड़ गई। उनका और बरखा बिष्ट का इसी वजह से तलाक भी हुआ।

अरमान मलिक Armaan Malik
03 / 08

अरमान मलिक (Armaan Malik)

'बिग बॉस ओटीटी 3' का हिस्सा रहे अरमान मलिक ने तो अपनी पत्नी की सहेली से ही अफेयर चलाया था। उन्होंने पायल मलिक की बेस्ट फ्रेंड कृतिका मलिक संग न केवल इश्क के पेच लड़ाए, बल्कि शादीशुदा होते हुए भी दूसरी शादी तक कर ली।

करण सिंह ग्रोवर Karan Singh Grover
04 / 08

करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover)

एक्टर करण सिंह ग्रोवर ने अपनी पत्नी जेनिफर विंगेट को धोखा दिया था। उन्होंने शादीशुदा होते हुए भी एक्ट्रेस बिपाशा बसु संग अफेयर चलाया। हालांकि उन्होंने बिपाशा बसु संग 2016 में शादी रचाई और उनकी एक बेटी भी है।

करण मेहरा Karan Mehra
05 / 08

करण मेहरा (Karan Mehra)

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' एक्टर करण मेहरा पर भी एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के आरोप लगे थे। उनकी एक्स पत्नी निशा रावल ने करण मेहरा पर अफेयर के आरोप लगाए थे। यहां तक कि को-स्टार संग करण के अफेयर के चर्चे भी सामने आए थे।

अली मर्चेंट Ali Merchant
06 / 08

अली मर्चेंट (Ali Merchant)

अली मर्चेंट ने भी खुद कबूल किया था कि उन्होंने सारा खान को शादी के बाद धोखा दिया था। सारा की पीठ पीछे अली मर्चेंट का अफेयर चला था। बता दें कि अली ने बीते साल अंदलीब जैदी संग निकाह किया।

अमित टंडन Amit Tandon
07 / 08

अमित टंडन (Amit Tandon)

अमित टंडन ने खुद इंटरव्यू में कबूल किया कि उन्होंने अपनी पत्नी को एक नहीं बल्कि कई बार धोखा दिया था। इस धोखे की वजह से उनकी पत्नी बिल्कुल टूट गई थीं और ये बातें उन्हें तलाक की ओर ले गईं।

अश्विन के वर्मा Ashwin K Verma
08 / 08

अश्विन के वर्मा (Ashwin K Verma)

'अनुपमा' एक्ट्रेस रुपाली गांगुली के पति अश्विन के वर्मा पर भी एक्स-वाइफ को धोखा देने का आरोप है। अश्विन की बेटी ने बताया था कि उन्होंने तलाक के बगैर ही रुपाली गांगुली संग अफेयर शुरू कर दिया था।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited