प्यार की तड़प में 3 बार शादियां रचा बैठे ये सितारे, अरमान मलिक के अधूरेपन को दूर कर रही हैं 2-2 बीवियां
These celebrities got married thrice: इस सामी बिग बॉस ओटीटी 3 के अरमान मलिक अपनी तीन शादियों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। लेकिन आपको बता दें कि अरमान वो पहले इंसान नहीं हैं जिन्होंने तीन शादियाँ की हैं बल्कि बहुत से ऐसे स्टार्स हैं जो प्यार की तड़प में 3 बार शादी रचा चुके हैं।
प्यार की तड़प में 3 बार शादियां रचा बैठे ये सितारे
These celebrities got married thrice: इस समय बिग बॉस ओटीटी 3 के अरमान मलिक अपनी तीन शादियों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। लेकिन आपको बता दें कि अरमान वो पहले इंसान नहीं हैं जिन्होंने तीन शादियाँ की हैं बल्कि बहुत से ऐसे स्टार्स हैं जो प्यार की तड़प में 3 बार शादी रचा चुके हैं। बता दें कि इस लिस्ट में संजय दत्त से लेकर करण सिंह ग्रोवर तक का नाम शामिल है। आइए देखते हैं। और पढ़ें
अरमान मलिक
बिग बॉस ओटीटी 3 के कन्टेस्टन्ट अरमान मलिक के बारे में खबर है कि अब तक वह तीन शादियाँ कर चुके हैं। हालांकि उनका अपनी पहली बीवी से तलाक हो गया क्योंकि वह बाल विवाह था। अब उनकी दो बीवियाँ हैं पायल मलिक और कृतिका मलिक।
संजय दत्त
बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त ने भी अपने जीवन में तीन शादियाँ की हैं। उन्होंने पहली शादी 1987 में की थी। उसके बाद उनसे तलाक हो गया और उन्होंने दूसरी शादी की। लेकिन वो भी नहीं चली और अभिनेता ने 1998 में तीसरी बार शादी की।
करण सिंह ग्रोवर
टीवी अभिनेता करण सिंह ग्रोवर को भी दो बार में सच्चा प्यार नहीं मिल पाया था। उन्होंने भी अपने जीवन में तीन शादियाँ की हुई है। अभी वह बिपाशा बसु के साथ खुशी-खुशी जीवन बिता रहे हैं।
अदनान सामी
अदनान सामी ने भी तीन शादियाँ की है अब तक। हालांकि पहली दो से उनका तलाक हो चुका है। अभी वह जर्मन लड़की रोया फरयाबी के साथ रह रहे हैं।
सिद्धार्थ रॉय कपूर
टीवी चैनल के प्रोड्यूसर सिद्धार्थ रॉय कपूर भी अपने जीवन में अब तक तीन शादियाँ कर चुके हैं। हालांकि उनका अपनी पहली दो पत्नियों से तलाक हो चुका है। और अब सिद्धार्थ, विद्या के साथ रह रहे हैं।
कमल हासन
कमल हासन भी अपने जीवन में अब तक दो बार तलाक ले चुके हैं। और रिपोर्ट के मुताबिक उनकी तीसरी बार शादी होने वाली थी। लेकिन पूरी तरह से कन्फर्म नहीं है कि दोनों ने शादी की या नहीं।
कबीर बेदी
कबीर बेदी ने भी अपने जीवन मने तीन शादियाँ की हैं। उनकी पहली पत्नी से तलाक के बाद उन्होंने सुसान से शादी की हालांकि उससे भी अलग होने के बाद इनकी तीसरी शादी टेलीविजन प्रेजेंटर निक्की से हुई।
ये सूखा पत्ता बदल देगा आपकी किस्मत, रंक से राजा बनाने की रखता है ताकत, नौकरी-व्यापार में पलट देगा पासा
कौन है दुनिया की सबसे महंगी किताब का मालिक, कीमत 200 करोड़ से ज्यादा
नागा चैतन्य की शादी होते ही कुलबुला उठी EX-वाइफ सामंथा रुथ प्रभु, मांगा 'लॉयल पार्टनर...' 2025 में पूरे करेंगी ये 9 सपने
IQ Test: तस्वीर में से पांच चेहरे ढूंढने पर हिल जाएगा दिमाग का पुर्जा-पुर्जा, खोज लिया तो कहलाएंगे मुकद्दर का सिकंदर
मिलने को तैयार कश्मीर से कन्याकुमारी,वादियों में होगा सदाबहार सफर;4 महीने में सीधे दौड़ेगी रेलगाड़ी
Tesla की भारत में एंट्री की चर्चा फिर हुई तेज, गुरुग्राम में जमीन तलाश रही कंपनी
Bareilly में TV एक्ट्रेस सपना सिंह के बेटे की हत्या, चाकू से कई वार कर फिर मारी गोली!
INDW vs AUSW: स्मृति मंधाना के शतक पर फिरा पानी, तीसरे वनडे में हार के साथ टीम इंडिया का हुआ सीरीज में सूपड़ा साफ
वक्फ बिल में संशोधन क्यों मंजूर नहीं, JPC के सामने अरशद मदनी ने दी अपनी दलील
Ghaziabada में बड़ा हादसा, वाहन की टक्कर से तीन लोगों की मौत
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited