प्यार की तड़प में 3 बार शादियां रचा बैठे ये सितारे, अरमान मलिक के अधूरेपन को दूर कर रही हैं 2-2 बीवियां
These celebrities got married thrice: इस सामी बिग बॉस ओटीटी 3 के अरमान मलिक अपनी तीन शादियों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। लेकिन आपको बता दें कि अरमान वो पहले इंसान नहीं हैं जिन्होंने तीन शादियाँ की हैं बल्कि बहुत से ऐसे स्टार्स हैं जो प्यार की तड़प में 3 बार शादी रचा चुके हैं।


प्यार की तड़प में 3 बार शादियां रचा बैठे ये सितारे
These celebrities got married thrice: इस समय बिग बॉस ओटीटी 3 के अरमान मलिक अपनी तीन शादियों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। लेकिन आपको बता दें कि अरमान वो पहले इंसान नहीं हैं जिन्होंने तीन शादियाँ की हैं बल्कि बहुत से ऐसे स्टार्स हैं जो प्यार की तड़प में 3 बार शादी रचा चुके हैं। बता दें कि इस लिस्ट में संजय दत्त से लेकर करण सिंह ग्रोवर तक का नाम शामिल है। आइए देखते हैं।


अरमान मलिक
बिग बॉस ओटीटी 3 के कन्टेस्टन्ट अरमान मलिक के बारे में खबर है कि अब तक वह तीन शादियाँ कर चुके हैं। हालांकि उनका अपनी पहली बीवी से तलाक हो गया क्योंकि वह बाल विवाह था। अब उनकी दो बीवियाँ हैं पायल मलिक और कृतिका मलिक।
संजय दत्त
बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त ने भी अपने जीवन में तीन शादियाँ की हैं। उन्होंने पहली शादी 1987 में की थी। उसके बाद उनसे तलाक हो गया और उन्होंने दूसरी शादी की। लेकिन वो भी नहीं चली और अभिनेता ने 1998 में तीसरी बार शादी की।
करण सिंह ग्रोवर
टीवी अभिनेता करण सिंह ग्रोवर को भी दो बार में सच्चा प्यार नहीं मिल पाया था। उन्होंने भी अपने जीवन में तीन शादियाँ की हुई है। अभी वह बिपाशा बसु के साथ खुशी-खुशी जीवन बिता रहे हैं।
अदनान सामी
अदनान सामी ने भी तीन शादियाँ की है अब तक। हालांकि पहली दो से उनका तलाक हो चुका है। अभी वह जर्मन लड़की रोया फरयाबी के साथ रह रहे हैं।
सिद्धार्थ रॉय कपूर
टीवी चैनल के प्रोड्यूसर सिद्धार्थ रॉय कपूर भी अपने जीवन में अब तक तीन शादियाँ कर चुके हैं। हालांकि उनका अपनी पहली दो पत्नियों से तलाक हो चुका है। और अब सिद्धार्थ, विद्या के साथ रह रहे हैं।
कमल हासन
कमल हासन भी अपने जीवन में अब तक दो बार तलाक ले चुके हैं। और रिपोर्ट के मुताबिक उनकी तीसरी बार शादी होने वाली थी। लेकिन पूरी तरह से कन्फर्म नहीं है कि दोनों ने शादी की या नहीं।
कबीर बेदी
कबीर बेदी ने भी अपने जीवन मने तीन शादियाँ की हैं। उनकी पहली पत्नी से तलाक के बाद उन्होंने सुसान से शादी की हालांकि उससे भी अलग होने के बाद इनकी तीसरी शादी टेलीविजन प्रेजेंटर निक्की से हुई।
'भारत का दिल' है ये राज्य, नाम जान झूम उठेंगे आप
Jul 4, 2025
शर्मनाक गेंदबाजी के कारण प्रसिद्ध हुए कृष्णा, नाम हुआ अनचाहा रिकॉर्ड
यशस्वी ने की दिग्गजों की बराबरी, तोड़ा कोच गौतम गंभीर का रिकॉर्ड
24 साल के जैमी स्मिथ ने तोड़ा 28 साल पुराना रिकॉर्ड
मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड में डाला करियर का बेस्ट स्पेल
हैरी ब्रूक बने 21वीं सदी में सबसे तेज 9 शतक जड़ने वाले इंग्लिश प्लेयर
दिल्ली: ऑनलाइन दोस्ती के चक्कर में फंसा युवक, लड़की और उसके साथियों ने किया अगवा , पुलिस की फुर्ती से बची जान
मोहम्मद सिराज ने बर्मिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ बरपाया कहर, कहा-अश्विसनीय है यह पल
IOC की वजह से एशिया कप हॉकी के लिए भारत आ रही पाकिस्तान टीम
IND vs ENG 2nd Test day 3 Highlights: सिराज और आकाशदीप ने फेरा ब्रूक और स्मिथ की मेहनत पर पानी, टीम इंडिया के पास हुई 244 रन की बढ़त
ट्रेन में कितने रुपये में मिलता है खाना? स्टेशन पर क्या है कीमत; रेलवे ने जारी किया स्टैंडर्ड खाने का कंपलीट मेनू
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited