Arti Singh-Dipak Chauhan की शादी में लड़कीवाले बनकर पहुंचे ये सितारे, गोविंदा के बेटे ने लूट ली लाइमलाइट

These Stars Attend Arti Singh-Dipak Chauhan Wedding: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस आरती सिंह शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। उनकी शादी में गोविंदा और उनके बेटे के साथ-साथ कई नामी सितारों ने एंट्री की थी।

01 / 10
Share

आरती सिंह की शादी में पहुंचे ये सितारे

These Stars Attend Arti Singh-Dipak Chauhan Wedding: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस आरती सिंह ने बॉयफ्रेंड दीपक चौहान संग शादी रचाई है। उनकी शादी की धूम पूरी टीवी इंडस्ट्री में मची हुई थी। आरती सिंह और दीपक चौहान ने आईस्कॉन मंदिर में शादी रचाई, जिसमें कई बड़े सितारों ने भी शिरकत की। आरती सिंह की शादी में रंग जमाने के लिए गोविंदा और उनके बेटे यशवर्धन आहूजा भी पहुंचे। आरती सिंह की शादी में शामिल हुए सितारों की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन फोटोज पर-

02 / 10
Share

साथ में प्यारे लगे आरती और दीपक

आरती सिंह और दीपक चौहान ने साथ में जमकर पोज दिया। दोनों के चेहरे पर इस दौरान खुशी देखने लायक रही।

03 / 10
Share

आरती सिंह की ब्राइड्समेड बनीं ये हसीनाएं

आरती सिंह की शादी में ब्राइड्समेड बनकर युविका चौधरी, अपर्णा दीक्षित, माहिरा शर्मा और प्रियंका चाहर चौधरी जैसी हसीनाएं पहुंचीं। सबने एक से एक लुक अपनाया हुआ था।

04 / 10
Share

'बिग बॉस' के इन कंटेस्टेंट्स ने भी जमाई रौनक

आरती सिंह की शादी में 'बिग बॉस 13' में उनके साथ रह चुके पारस छाबड़ा और विशाल आदित्य सिंह भी पहुंचे। इससे इतर टीना दत्ता ने भी सुर्खियां बटोरीं।

05 / 10
Share

जॉनी लिवर ने बेटी संग की शिरकत

कृष्णा अभिषेक की बहन की शादी में जॉनी लिवर भी अपनी बेटी जैमी लिवर के साथ पहुंचे। चेहरे पर मुस्कान लेकर उन्होंन ेपोज भी दिया।

06 / 10
Share

शहजादा धामी ने डैशिंग लुक में की एंट्री

आरती सिंह की शादी में शहजादा धामी ने डैशिंग लुक में एंट्री की। बता दें कि वह संगीत का भी हिस्सा बने थे।

07 / 10
Share

गोविंदा ने बढ़ाई शादी की रौनक

आरती सिंह की शादी में अपना वादा निभाते हुए गोविंदा भी पहुंचे। उन्होंने भांजी आरती सिंह को आशीर्वाद दिया।

08 / 10
Share

गोविंदा के बेटे के लुक ने खींचा ध्यान

आरती सिंह की शादी में गोविंदा के बेटे यशवर्धन भी नजर आए। उनके डैशिंग लुक ने ध्यान खींचने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

09 / 10
Share

राजपाल यादव ने भी बढ़ाई रौनक

आरती सिंह की शादी में राजपाल यादव भी पहुंचे। उन्होंने मीडिया के सामने बेहद सादगी से पोज दिया।

10 / 10
Share

हिंदुस्तानी भाउ भी आए नजर

आरती सिंह की शादी में हिंदुस्तानी भाउ भी पहुंचे। बता दें कि शादी में उनकी और गोविंदा की बॉन्डिंग देखने लायक रही।