Arti Singh-Dipak Chauhan की शादी में लड़कीवाले बनकर पहुंचे ये सितारे, गोविंदा के बेटे ने लूट ली लाइमलाइट
These Stars Attend Arti Singh-Dipak Chauhan Wedding: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस आरती सिंह शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। उनकी शादी में गोविंदा और उनके बेटे के साथ-साथ कई नामी सितारों ने एंट्री की थी।
आरती सिंह की शादी में पहुंचे ये सितारे
These Stars Attend Arti Singh-Dipak Chauhan Wedding: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस आरती सिंह ने बॉयफ्रेंड दीपक चौहान संग शादी रचाई है। उनकी शादी की धूम पूरी टीवी इंडस्ट्री में मची हुई थी। आरती सिंह और दीपक चौहान ने आईस्कॉन मंदिर में शादी रचाई, जिसमें कई बड़े सितारों ने भी शिरकत की। आरती सिंह की शादी में रंग जमाने के लिए गोविंदा और उनके बेटे यशवर्धन आहूजा भी पहुंचे। आरती सिंह की शादी में शामिल हुए सितारों की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन फोटोज पर-
साथ में प्यारे लगे आरती और दीपक
आरती सिंह और दीपक चौहान ने साथ में जमकर पोज दिया। दोनों के चेहरे पर इस दौरान खुशी देखने लायक रही।
आरती सिंह की ब्राइड्समेड बनीं ये हसीनाएं
आरती सिंह की शादी में ब्राइड्समेड बनकर युविका चौधरी, अपर्णा दीक्षित, माहिरा शर्मा और प्रियंका चाहर चौधरी जैसी हसीनाएं पहुंचीं। सबने एक से एक लुक अपनाया हुआ था।
'बिग बॉस' के इन कंटेस्टेंट्स ने भी जमाई रौनक
आरती सिंह की शादी में 'बिग बॉस 13' में उनके साथ रह चुके पारस छाबड़ा और विशाल आदित्य सिंह भी पहुंचे। इससे इतर टीना दत्ता ने भी सुर्खियां बटोरीं।
जॉनी लिवर ने बेटी संग की शिरकत
कृष्णा अभिषेक की बहन की शादी में जॉनी लिवर भी अपनी बेटी जैमी लिवर के साथ पहुंचे। चेहरे पर मुस्कान लेकर उन्होंन ेपोज भी दिया।
शहजादा धामी ने डैशिंग लुक में की एंट्री
आरती सिंह की शादी में शहजादा धामी ने डैशिंग लुक में एंट्री की। बता दें कि वह संगीत का भी हिस्सा बने थे।
गोविंदा ने बढ़ाई शादी की रौनक
आरती सिंह की शादी में अपना वादा निभाते हुए गोविंदा भी पहुंचे। उन्होंने भांजी आरती सिंह को आशीर्वाद दिया।
गोविंदा के बेटे के लुक ने खींचा ध्यान
आरती सिंह की शादी में गोविंदा के बेटे यशवर्धन भी नजर आए। उनके डैशिंग लुक ने ध्यान खींचने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
राजपाल यादव ने भी बढ़ाई रौनक
आरती सिंह की शादी में राजपाल यादव भी पहुंचे। उन्होंने मीडिया के सामने बेहद सादगी से पोज दिया।
हिंदुस्तानी भाउ भी आए नजर
आरती सिंह की शादी में हिंदुस्तानी भाउ भी पहुंचे। बता दें कि शादी में उनकी और गोविंदा की बॉन्डिंग देखने लायक रही।
Astro Tips for Exams: बोर्ड एग्जाम में मिलेंगे बढ़िया मार्क्स, लगेगा पढ़ाई में मन, देखिए परीक्षा के ज्योतिषीय उपाय
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम इंडिया स्क्वॉड की 5 बड़ी बातें
चैम्पियंस ट्रॉफी में ऐसी होगी टीम इंडिया की मजबूत प्लेइंग-11
ब्यूटी विद ब्रेन हैं IFS ऐश्वर्या, मॉडलिंग छोड़ पहले प्रयास में UPSC पर साधा निशाना
डायबिटीज के मरीज जरूर पिएं ये 5 तरह की हर्बल चाय, ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने के लिए नहीं पड़ेगी किसी दवा की जरूरत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited