Arti Singh को हिमाचली रीति-रिवाजों से लगी शगुन की हल्दी, ठुमके लगाकर जाहिर की पिया के घर जाने की खुशी
Arti Singh Haldi Ceremony Photos: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस और 'बिग बॉस 13' का हिस्सा रह चुकीं आरती सिंह शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं। बीते दिन उन्हें शगुन की हल्दी लगी, जिससे जुड़ी फोटोज भी वायरल हो रही हैं।
Arti Singh की हल्दी सेरेमनी की फोटोज हुईं वायरल
Arti Singh Haldi Ceremony Photos: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस और 'बिग बॉस 13' का हिस्सा रह चुकीं आरती सिंह ने अपने अंदाज से खूब सुर्खियां बटोरी हैं। आरती सिंह की शादी में अब कुछ ही वक्त बाकी रह गया है। खास बात तो यह है कि बीते दिन आरती सिंह को शगुन की हल्दी लगी और इस खास मौके पर कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह सहित सबने खूब रंग जमाया। हालांकि आरती सिंह की हल्दी सेरेमनी में गोविंदा या उनके परिवार का कोई भी सदस्य नजर नहीं आया। आरती की हल्दी से जुड़ी तस्वीरें भी खूब वायरल हो रही हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन फोटोज पर-
हल्दी पर प्यारी लगीं आरती सिंह
आरती सिंह ने हल्दी के खास मौके पर मल्टी-कलर का लहंगा पहना, जिसमें उनका लुक देखने लायक रहा। बता दें कि एक्ट्रेस अपनी शादी के लिए बेहद एक्साइटेड हैं।
कृष्णा अभिषेक संग आरती सिंह ने दिये पोज
आरती सिंह ने कृष्णा अभिषेक संग जमकर पोज दिये। बता दें कि दोनों भाई-बहन की बॉन्डिंग काफी अच्छी है। आरती की शादी के लिए कृष्णा भी काफी खुश हैं।
भाई के साथ मस्ती करती दिखीं आरती सिंह
आरती सिंह की हल्दी सेरेमनी में कृष्णा अभिषेक ने रंग जमाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। वहीं आरती सिंह भी अपने लाडले भाई के साथ मस्ती करती नजर आईं।
परिवार संग दिखीं आरती सिंह
आरती सिंह ने परिवार संग भी हल्दी सेरेमनी पर फोटोज क्लिक कराईं। इस दौरान सबने हिमाचली टोपी लगाई थी। बता दें कि आरती सिंह का परिवार हिमाचल प्रदेश से है।
दूल्हे राजा भी साथ आए नजर
आरती सिंह की हल्दी सेरेमनी में दूल्हे राजा दीपक चौहान भी नजर आए। उन्होंने पूरे परिवार के साथ जमकर फोटोज क्लिक कराईं।
शादी की खुशी में डांस करती दिखीं आरती
आरती सिंह ने शादी की खुशी में जमकर डांस भी किया। केवल अकेले ही नहीं, बल्कि दीपक के साथ भी आरती सिंह जमकर नाचीं।
हल्दी में परिवार ने बढ़ाई रौनक
आरती सिंह की हल्दी सेरेमनी में परिवार और खास दोस्त ही शामिल हुए। ऐसे में उन्होंने रंग जमाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। सबने साथ में डांस किया और खूब फोटोज क्लिक कराईं।
कश्मीरा ने लगाया ग्लैमर का तड़का
आरती सिंह की पारंपरिक अंदाज में हो रही हल्दी सेरेमनी में कश्मीरा शाह ने ग्लैमर का तड़का लगाया। वह ब्लैक प्रिंटेड ड्रेस में नजर आईं।
मंदिर में शादी करेंगी आरती सिंह
बता दें कि आरती सिंह मंदिर में शादी करने वाली हैं। वह आईस्कॉन मंदिर में दीपक चौहान संग फेरे लेंगी। उनका कहना है कि वह अपनी शादी को बेहद सिंपल रखना चाहती हैं।
घर में शमी का पौधा किस दिशा में लगाना चाहिए?
Jan 6, 2025
क्रिकेट की दुनिया का सबसे अनलकी खिलाड़ी
Photos: हेलीकॉप्टर जैसी उड़ान भरता है ये परिंदा, महज 1 सेकंड में सैकड़ों बार फड़फड़ाता है पंख
2025 में बबीता मैम की ये बाते जरूर रखना ध्यान, सफलता होगी कदमों में
Stars Spotted Today: गर्लफ्रेंड सबा संग एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए ऋतिक, कैंसर के इलाज के बीच वायरल हुआ हिना का बार्बी लुक
दीपिका पादुकोण ने इन 6 हैंडसम हंक संग जमकर ऑनस्क्रीन किया था LIPLOCK, लिस्ट में एक्स लवर से लेकर पति भी है शामिल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited