प्यार के आगे इन TV हसीनाओं ने नहीं देखा हमसफर का रंग-रूप, लोगों के तानों को सहन कर डाली वरमाला

Tv Actresses Trolled For Husband Look: टीवी इंडस्ट्री की ऐसी कई एक्ट्रेसेस हैं जिनको लोगों ने पति के रंग रूप की वजह से ट्रोल किया। हालांकि उन्होंने इन तानों को अनसुना कर अपने हमसफर संग सात फेरे लिए जानिए नाम इस खास रिपोर्ट में।

TV की ये हसीनाएं हुई पार्टनर के लुक्स को लेकर ट्रोल
01 / 07

TV की ये हसीनाएं हुई पार्टनर के लुक्स को लेकर ट्रोल

Tv Actresses Trolled For Husband Look: टीवी इंडस्ट्री की कई हसीनाएं जो अपनी पर्सनल के साथ-साथ प्रोफेशनल लाइफ को लेकर भी चर्चा का विषय बनी रहती है। ऐसे में जब-जब ये हसीनाएं अपने पार्टनर का चेहरा लोगों को दिखाती है तो वह उन्हे बुरी तरह ट्रोल करना शुरू कर देते हैं। इस ट्रोलिंग का कारण हैं हसीनाओं के हमसफर का रंग रूप हालांकि वह इन सब को नजरअंदाज कर प्यार की वरमाला डाल ही देती हैं। ​और पढ़ें

आरती सिंह Arti Singh
02 / 07

आरती सिंह (Arti Singh)

बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट रह चुकी आरती सिंह जल्द ही दीपक चौहान संग शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। ऐसे में एक्ट्रेस की कल संगीत से तस्वीरें सामने आई जिससे उनके होने वाले पति वह काफी ज्यादा ट्रोल हो रहे हैं।

देवोलीना भट्टाचार्जी Devoleena Bhattacharjee
03 / 07

देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee)

आखरी समय तक टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने अपने हमसफ़र की शक्ल छुपाए रखी थी। लेकिन जैसे ही एक्ट्रेस ने पति शहनवाज संग तस्वीर पोस्ट की वह बुरी तरह ट्रोल हुईं।​

नेहा पेंडसे  Neha Pendse
04 / 07

नेहा पेंडसे (Neha Pendse)

साल 2020 में नेहा पेंडसे ने शार्दूल सिंह संग शादी के बंधन में बंधी। ऐसे में लोगो ने एक्ट्रेस के पति का खूब मजाक बनाया और साथ ही उन्हे कई टैग देकर चिड़ाया।

अदिति गुप्ता Aditi Gupta
05 / 07

अदिति गुप्ता (Aditi Gupta)

टीवी एक्ट्रेस अदिति गुप्ता का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। साल 2018 में जब एक्ट्रेस ने कबीर चोपड़ा संग सात फेरे लिए लोगों ने काफी ट्रोल किया। सिर्फ यही नहीं उनका कहना था की एक्ट्रेस ने शादी पैसों के खातिर की है।

मोना सिंह Mona Singh
06 / 07

मोना सिंह (Mona Singh)

टीवी एक्ट्रेस मोना सिंह ने 40 की उम्र में शादी की थी। ऐसे में उन्होंने साल 2019 में श्याम राजागोपालन को अपना हमसफ़र चुना लेकिन लोगों को ये जोड़ी कुछ रास नहीं आई।

शाइनी दोषी Shiny Doshi
07 / 07

शाइनी दोषी (Shiny Doshi)

स्टारप्लस के सीरियल पंड्या स्टोर फेम शाइनी दोषी ने भी साल साल 2021 में शादी के बंधन में बंधी। लेकिन लोगों का मानना है की एक्ट्रेस के आगे उनके पति की स्मार्टनेस फीकी है। ​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited