कातिल आंखें, तीखी नाक और क्यूट फेस... दिखने में अप्सरा है आर्यन खान की ब्राजीलियन गर्लफ्रेंड लासिरा बोन्सी

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान इन दिनों अपनी नई गर्लफ्रेंड लासिरा बोन्सी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। लासिरा बोन्सी के साथ आर्यन खान का नाम जब से जुड़ा है, तब से ही लोग उनके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते हैं। आइए आपको लासिरा बोन्सी की खूबसूरत फोटोज दिखाते हैं और उनके बारे में कुछ खास जानकारियां देते हैं...

आर्यन खान की गर्लफ्रेंड लासिरा बोन्सी है बला की खूबसूरत देखें तस्वीरें
01 / 08

आर्यन खान की गर्लफ्रेंड लासिरा बोन्सी है बला की खूबसूरत, देखें तस्वीरें

आर्यन खान ने अभी तक एक भी फिल्म में काम नहीं किया है लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ लगातार खबरों में बनी हुई है। पिछले कुछ दिनों से आर्यन खान का नाम मॉडल लासिरा बोन्सी के साथ जुड़ रहा है और बताया जा रहा है कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। आर्यन ने अभी तक इस रिलेशन पर पक्की मुहर नहीं लगाई है लेकिन सूत्रों का मानना है कि दोनों का इश्क तेज रफ्तार से चल रहा है। आइए आपको लासिरा बोन्सी की कुछ खूबसूरत फोटोज दिखाते हैं...

Larissa Bonesi से जुड़ रहा है आर्यन खान का नाम
02 / 08

Larissa Bonesi से जुड़ रहा है आर्यन खान का नाम

आर्यन खान अपनी पर्सनल लाइफ को लोगों से छुपाकर रखने के लिए जाने जाते हैं लेकिन इस दफा वो इस काम में फेल हो गए हैं। काफी दिनों से उनका नाम लासिरा बोन्सी के साथ जुड़ रहा है।

भारतीय लहंगे में बला की खूबसरत लगती है लासिरा बोन्सी
03 / 08

भारतीय लहंगे में बला की खूबसरत लगती है लासिरा बोन्सी

लासिरा बोन्सी ने इंस्टाग्राम पर एक फोटोशूट शेयर किया है, जिसमें वो लहंगे में दिखाई दे रही हैं। सासिरा बोन्सी की ये फोटो देखकर फैंस कह रहे हैं कि आर्यन खान को उनके कान के पीछे नजर का टीका लगा देना चाहिए।

मशहूर मॉडल हैं लासिरा बोन्सी
04 / 08

मशहूर मॉडल हैं लासिरा बोन्सी

अगर आपको लासिरा बोन्सी के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है तो हम बता दें कि वो काफी बड़ी मॉडल हैं। वो भारत में भी कई सारे प्रोजेक्ट कर चुकी हैं।

कातिल हैं लासिरा बोन्सी की निगाहें
05 / 08

कातिल हैं लासिरा बोन्सी की निगाहें

लासिरा बोन्सी का हर एक फोटोशूट कमाल का है। उनके फोटोशूट्स देखकर फैंस कहते हैं कि उनकी आंखें कातिलाना हैं। अब ऐसी आखों में आर्यन खान की डूबना तो बनता है।

भारत में भी कई प्रोजेक्ट कर चुकी हैं लासिरा बोन्सी
06 / 08

भारत में भी कई प्रोजेक्ट कर चुकी हैं लासिरा बोन्सी

मॉडल लासिरा बोन्सी भारत में भी कई सारे प्रोजेक्ट कर चुकी हैं। मॉडलिंग से लेकर म्यूजिक वीडियो में एक्टिंग समेत लासिरा बोन्सी ने कई सारे प्रोजेक्ट किए हैं।

Larissa Bonesi की इंस्टा पर है लम्बी-चौड़ी फैन फॉलोइंग
07 / 08

Larissa Bonesi की इंस्टा पर है लम्बी-चौड़ी फैन फॉलोइंग

लासिरा बोन्सी की इंस्टाग्राम पर लम्बी चौड़ी फैन फॉलोइंग है। भारत के कई सारे स्टार्स भी लासिरा बोन्सी को इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं।

सुहाना खान भी करती हैं लासिरा बोन्सी को फॉलो
08 / 08

सुहाना खान भी करती हैं लासिरा बोन्सी को फॉलो

बहुत कम लोगों को पता है कि आर्यन खान की कथित गर्लफ्रेंड लासिरा बोन्सी को सुहाना खान भी फॉलो करती हैं। कई लोग इसका मतलब यह निकाल रहे हैं कि सुहाना को आर्यन-लासिरा बोन्सी की जोड़ी पसंद है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited