Propose Day: जोश-जोश में इन सितारों ने नेशनल TV पर किया इजहार-ए-इश्क, चार दिन में ही ठंडी पड़ गई मोहब्बत
TV Stars Propose Their Partners On National TV: टीवी के कई सितारे ऐसे हैं जिन्होंने अपने पार्टनर को रियलिटी शोज पर प्रपोज किया था। लेकिन चार दिन में ही उनकी मोहब्बत ठंडी पड़ गई। इस लिस्ट में सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे से लेकर आसिम रियाज-हिमांशी खुराना तक शामिल हैं।
जोश-जोश में इन सितारों ने नेशनल TV पर किया इजहार-ए-इश्क
TV Stars Propose Their Partners On National TV: फरवरी को प्यार का महीना कहा जाता है और आज का दिन प्रपोज डे के नाम से जाना जाता है। ये दिन इजहार-ए-मोहब्बत के लिए बेहद खास होता है। आज के इस खास मौके पर हम आपकी उन सितारों से मुलाकात कराएंगे, जिन्होंने नेशनल टीवी पर अपने पार्टनर को प्रपोज किया था। लेकिन चार दिन में ही उनकी मोहब्बत ठंडी पड़ गई और उन्होंने अपने-अपने रास्ते अलग कर लिये। इस लिस्ट में अंकिता लोखंडे-सुशांत सिंह राजपूत से लेकर आसिम रियाज और हिमांशी खुराना तक का नाम शामिल है। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन सितारों पर-
आसिम रियाज-हिमांशी खुराना
आसिम रियाज और हिमांशी खुराना का प्रपोजल कौन भूल सकता है। 'बिग बॉस 13' में आसिम, हिमांशी के लिए दीवाने हुए फिरते थे। लेकिन इसी साल धर्म की खातिर दोनों की राहें अलग हो गईं।
अंकिता लोखंडे-सुशांत सिंह राजपूत
सुशांत सिंह राजपूत ने 'झलक दिखला जा' के मंच पर अंकिता लोखंडे को प्रपोज किया था। लोगों को लगने लगा था कि अब वे शादी ही करेंगे, लेकिन दोनों की राहें कुछ ही वक्त में अलग हो गईं।
सारा खान-अली मर्चेंट
सारा खान को अली मर्चेंट ने 'बिग बॉस 4' में न केवल प्रपोज किया। बल्कि उनके साथ बिग बॉस के ही घर में निकाह भी किया। लेकिन निकाह के छह महीने बाद ही दोनों अलग हो गए।
करिश्मा तन्ना-उपेन पटेल
उपेन पटेल ने करिश्मा तन्ना को 'झलक दिखला जा' में प्रपोज किया था। यहां तक कि उपेन ने घुटनों पर बैठकर करिश्मा को अंगूठी भी पहनाई थी। लेकिन प्रपोजल के बाद ही दोनों अलग हो गए।
दानिश खान-महक चहल
दानिश खान ने महक चहल को बिग बॉस 5 के मंच पर प्रपोज किया था। उन्होंने घुटनों पर बैठकर महक को अंगूठी पहनाई थी लेकिन दोनों की राहें कुछ ही वक्त बाद अलग हो गईं।
मायशा अय्यर-ईशान सहगल
ईशान सहगल ने 'बिग बॉस 15' में मायशा अय्यर को प्रपोज किया था। दोनों बिग बॉस के घर में इंटीमेट भी हुए थे। लेकिन बिग बॉस 15 के बाद ईशान और मायशा का रिश्ता टूट गया।
गौहर खान-कुशाल टंडन
कुशाल टंडन ने गौहर खान को बिग बॉस 7 में प्रपोज किया था। दोनों को साथ देखने की फैंस की तमन्ना भी थी। लेकिन धर्म के कारण दोनों ने कुछ ही दिनों में राहें अलग कर लीं।
आशा नेगी-ऋत्विक धंजानी
आशा नेगी को ऋत्विक धंजानी ने 'नच बलिए' में प्रपोज किया था। लेकिन 2020 में दोनों का ब्रेकअप हो गया, जिससे फैंस का भी बहुत दिल टूटा था।
एजाज खान-पवित्रा पुनिया
एजाज खान और पवित्रा पुनिया की स्टोरी 'बिग बॉस 14' से शुरू हुई थी। एजाज खान ने पवित्रा को सरेआम प्रपोज किया था। दोनों की सगाई भी हो गई थी। लेकिन अब उनका रिश्ता ब्रेकअप तक पहुंच गया है।
रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन के बाद भी करुण नायर क्यों नहीं हुई टीम इंडिया में वापसी
Astro Tips for Exams: बोर्ड एग्जाम में मिलेंगे बढ़िया मार्क्स, लगेगा पढ़ाई में मन, देखिए परीक्षा के ज्योतिषीय उपाय
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम इंडिया स्क्वॉड की 5 बड़ी बातें
चैम्पियंस ट्रॉफी में ऐसी होगी टीम इंडिया की मजबूत प्लेइंग-11
ब्यूटी विद ब्रेन हैं IFS ऐश्वर्या, मॉडलिंग छोड़ पहले प्रयास में UPSC पर साधा निशाना
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited