पैसों से भरी तिजोरी देख इन TV स्टार्स की आँखों पर बंध गई पट्टी, खुद को समझ बैठे दुनिया का सेठ

7 TV Actors Arrogant and Disrespect People: टीवी इंडस्ट्री में ऐसे कई कलाकार हैं जो पैसे कमाकर अपने इस मुकाम को सिर पर चढ़ा लेते हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में जानिए उन्ही 7 टीवी इंडस्ट्री कलाकार के नाम।

हाथ में शोहरत आते ही धौंस जमाने लगे ये 7 TV एक्टर्स दुनिया को समझने लगे छोटा
01 / 07

हाथ में शोहरत आते ही धौंस जमाने लगे ये 7 TV एक्टर्स, दुनिया को समझने लगे छोटा

​7 TV Actors Arrogant and Disrespect People: टीवी एक्टर के लिए शोहरत पैसा कितना जरूरी होता है यह सभी जानते हैं। सिर्फ यही नहीं एक्टर इस शोहरत के लिए कड़ी मेहनत भी करते हैं, लेकिन बदले हालत को देख इनकी नियत बदल जाती है। आज टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में ह बताने जा रहे हैं उन एक्टर का नाम जो हाथ में शोहरत पाकर घमंड के झाड़ पर चढ़ गए हैं। ​और पढ़ें

असीम रियाज Asim Riaz
02 / 07

असीम रियाज (Asim Riaz)

बिग बॉस 13 के बाद असीम रियाज का चाल चलन बिल्कुल बदल गया। खतरों के खिलाड़ी 14 में उन्होंने बताया की कैसे उनके पास बहुत पैसा है, और 6 महीने में चाल गाड़ी बदलते हैं।

ईशा मालवीय Isha Malviya
03 / 07

ईशा मालवीय (Isha Malviya)

बिग बॉस 17 के बाद ईशा मालवीय के करियर को कैसे ऊंचाई मिली यह सभी ने देखा है। हाल ही में उन्होंने अपने सीरियल उडारियाँ की को एक्ट्रेस संग बतमीजी कर उन्हे आंटी बोला।

शालीन भनोट Shalin Bhanot
04 / 07

शालीन भनोट (Shalin Bhanot)

बिग बॉस 16 के घर मेजई \शालीन ने टीना के चलते 25 लाख विनर राशि डुबा दी थी। ऐसे में उन्होंने सभी कंटेस्टेंट पर पैसों का धौंस जमाते हुए कहा कि मुझ से ले लेना 25 लाख'।

अंकिता लोखंडे Ankita Lokhande
05 / 07

अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande)

टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। एक्ट्रेस के पति विक्की जैन पेशे से बिजनेसमैन हैं। ऐसे में उनके कई कारोबार से करोड़ों पैसा आता है।

कुशल टंडन Kushal Tandon
06 / 07

कुशल टंडन (Kushal Tandon)

एक्टर कुशल टंडन भी काफी अमीर हैं ऐसे में अपने एरोगेनसे के चलते कई बार ट्रोल हो चुके हैं। इस लिस्ट में बरसातें एक्टर का नाम भी शामिल होता है,

अरमान मलिक Armaan Malik
07 / 07

अरमान मलिक (Armaan Malik)

बिग बॉस ओटीटी 3 के कंटेस्टेंट रह चुकी अरमान मलिक को लोगों ने उनके पैसों के घमंड के चलते ट्रोल किया। सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने घर में कंटेस्टेंट के आगे अमीरी भी झाड़ी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited