करियर की खातिर घर की चारदीवारी तोड़कर भागे ये 9 TV सितारे, सपनों की खातिर घरवालों की पीठ में घोंपा छुरा
TV Stars Ran Away From Home For Making Acting Career: टीवी के कई सितारे ऐसे हैं जो एक्टिंग में करियर बनाने के चक्कर में घर से भाग गए। इस लिस्ट में आसिम रियाज से लेकर शहनाज गिल तक शामिल हैं।
करियर की खातिर बाली उमरिया में ही घर की दहलीज लांघ गए ये TV सितारे
TV Stars Ran Away From Home For Making Acting Career: करियर की खातिर लोग अक्सर जद्दो-जहद करते दिखाई देते हैं। लेकिन हमारे टीवी के कई सितारे ऐसे रहे जिन्होंने एक्टिंग में अपना करियर बनाने के लिए घर ही छोड़ दिया। इस लिस्ट में शहनाज गिल से लेकर आसिम रियाज तक का नाम शामिल है। ये सितारे बाली उमरिया में ही घर की दहलीज लांघ गए और कड़ी मेहनत कर इंडस्ट्री में राज कर रहे हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं टीवी के उन सितारों पर-
हर्षवर्धन राणे (Harshvardhan Rane)
'लेफ्ट राइट लेफ्ट' स्टारर हर्षवर्धन राणे ने 16 साल की उम्र में ही घर को छोड़ दिया था। उन्होंने न केवल टीवी में हाथ आजमाया, बल्कि बॉलीवुड फिल्मों तक भी पहुंचे।
समीर अरोड़ा (Sameer Arora)
'बिन कुछ कहे' एक्टर समीर अरोड़ा भी एक्टिंग में करियर बनाने के लिए घर से भाग गए थे। उन्होंने 17 साल की उम्र में ही घर को अलविदा कह दिया था।
शहनाज गिल (Shehnaaz Gill)
टीवी से लेकर बॉलीवुड तक पहचान बनाने वाली शहनाज गिल भी करियर की खातिर घर से भाग गई थीं। उन्होंने 15000 रुपये के लिए नौकरी की और एक्टिंग में पैर जमाने की कोशिश की।
अंकित अरोड़ा (Ankit Arora)
'चंद्रकांता' एक्टर अंकित अरोड़ा ने भी 16 साल की उम्र में घर को छोड़ दिया था। उनका कहना था कि वह म्यूजिक में करियर बनाने के लिए घर से भागे थे, लेकिन इंडस्ट्री में आकर एक्टर बन गए।
उर्फी जावेद (Urfi Javed)
टीवी की चर्चित एक्ट्रेस उर्फी जावेद भी बेहद कम उम्र में घर से भाग गई थीं। उन्होंने अपना खर्च चलाने के लिए ट्यूशन पढ़ाए, दिल्ली के कॉल सेंटर में जॉब की। आज उर्फी को उनकी ड्रेस के लिए खूब जाना जाता है।
आसिम रियाज (Asim Riaz)
आसिम रियाज ने सालों पहले ही करियर बनाने के लिए घर को अलविदा कह दिया था। उन्होंने एक्टिंग में तो हाथ आजमाया ही, साथ ही स्पोर्ट्स में भी माहिर बने।
मनीषा रानी (Manisha Rani)
'बिग बॉस ओटीटी 2' से 'झलक दिखला जा 11' में रास्ता तय करने वाली एक्ट्रेस मनीषा रानी ने भी एक्टिंग के लिए घर छोड़ दिया था। उन्होंने वेटरेस के तौर पर काम किया और टिकटॉक वीडियोज से भी खूब लाइमलाइट बटोरी।
रवि भाटिया (Ravi Bhatia)
'जोधा अकबर' स्टारर रवि भाटिया ने भी 17 साल की उम्र में घर को अलविदा कह दिया था। उन्होंने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने की खूब कोशिश की। वह 'जोधा अकबर' में बतौर सलीम नजर आए थे।
इस मिसाइल की जद में है दुनिया का हर एक हिस्सा
Nov 22, 2024
चलती कार में क्यों लग जाती है आग, स्टेप बाय स्टेप जानें इससे बचाव के उपाय
Google और Microsoft से प्लेसमेंट देकर छा गया UP का ये कॉलेज, 71 लाख की जॉब
जसप्रीत बुमराह ने की डेल स्टेन के साथ स्पेशल क्लब में एंट्री
इन पांच ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने नहीं चलता है विराट कोहली का बल्ला
ये है भारत की सबसे ठंडी जगह, -45 डिग्री रहता है तापमान
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited