'बदतमीज दिल' एक्ट्रेस Asmita Sood शादी पर पति संग हुईं रोमांटिक, धड़ल्ले से वायरल हो रही हैं अनदेखी फोटोज
Asmita Sood Siddh Mehta unseen Wedding Photos Viral: टीवी की चर्चित एक्ट्रेस अस्मिता सूद ने बॉयफ्रेंड सिद्ध मेहता के साथ गुप-चुप शादी रचाई थी। अब उनकी अनदेखी तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं।
अस्मिता सूद की शादी की तस्वीरें हुईं वायरल
Asmita Sood Siddh Mehta unseen Wedding Photos Viral: टीवी की चर्चित एक्ट्रेस अस्मिता सूद इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग से खूब पहचान बनाई थी। वह 'बदतमीज दिल' में पर्ल वी पुरी के साथ मुख्य भूमिका में नजर आई थीं, जिसमें उन्हें लोगों ने खूब पसंद किया था। एक्ट्रेस ने बीती 2 फरवरी को गोवा में बॉयफ्रेंड और बिजनेसमैन सिद्ध मेहता के साथ शादी रचाई। उनकी शादी में केवल परिवार और खास दोस्त ही शामिल हुए थे। वहीं अब अस्मिता सूद और सिद्ध मेहता की शादी की अनदेखी तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उनकी तस्वीरों पर-
हल्दी में दोस्तों संग मस्ती करती दिखीं अस्मिता सूद
अस्मिता सूद की शादी में रंग जमाने जैन इमाम भी पहुंचे। एक्ट्रेस अपने दोस्तों के साथ शादी में मस्ती करती नजर आईं। तीनों के चेहरे पर खुशी देखने लायक रही।
कॉकटेल पार्टी में अस्मिता ने पति संग जमाया रंग
अस्तिमा सूद ने पति सिद्ध मेहता के साथ कॉकटेल पार्टी में जमकर एंजॉय किया। दोनों साथ में डांस करते नजर आए। गोल्डन ड्रेस में अस्मिता का लुक भी देखने लायक रहा।
कॉकटेल पार्टी में रोमांटिक हुए अस्मिता और सिद्ध
अस्मिता सूद और सिद्ध मेहता कॉकटेल पार्टी में भी रोमांटिक होते नजर आए। सिद्ध ने एक्ट्रेस को गोद में उठाया हुआ था और इस दौरान दोनों एक-दूजे की आंखों में खोए दिखे।
हाथ थामकर अस्मिता-सिद्ध ने लिये फेरे
अस्मिता सूद और सिद्ध मेहता ने एक-दूजे का हाथ थामकर फेरे लिए। इस दौरान एक्ट्रेस पेस्टल रेड लहंगे में दिखाई दीं, जिसमें उनका लुक तारीफ के लायक रहा।
लंबे समय से एक-दूजे को डेट कर रहे थे अस्मिता और सिद्ध
अस्मिता सूद और सिद्ध मेहता लंबे वक्त से एक-दूजे को डेट कर रहे थे। सिद्ध ने पराग में अस्मिता को शादी के लिए प्रपोज किया था और तोहफे में खूबसूरत रिंग भी दी थी।
दुल्हन बन बेहद प्यारी लगीं अस्मिता
अस्मिता का ब्राइडल लुक तारीफ के लायक रहा। बता दें कि एक्ट्रेस अपनी शादी पर काफी इमोशनल हो गई थीं। हालांकि उनकी शादी में रंग जमाने के लिए विदिशा श्रीवास्तव और विन रैना जैसे सितारे भी पहुंचे।
अस्मिता की तस्वीरें देख फैंस भी ले रहे हैं बलाएं
अस्मिता सूद और सिद्ध मेहता की तस्वीरें देख फैंस भी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें जमकर शादी की बधाइयां भी दीं।
श्वेता तिवारी की तरह आप भी पी लें ये देसी चीज, दोबारा पास भी नहीं फटकेगा जोड़ों का दर्द
अक्षय कुमार ने 2 करोड़ के अपार्टमेंट को 4 करोड़ में बेचा, जानें कहां है ये
BCCI ने ये क्या कर दिया टीम इंडिया के साथ, अब कैसे जीतेंगे ICC चैंपियंस ट्रॉफी
सनी देओल का नाम सुनते ही दूर से हाथ जोड़ लेती थी ये हसीनाएं, मेकर्स के करोड़ों रुपयों को दिखाती थीं ठेंगा
क्यों इतने सालों तक अटकी रही Hrithik Roshan की 'कृष 4', पापा Rakesh Roshan ने बताई असली वजह
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited