शादी के डेढ़ महीने बाद हनीमून पर पहुंचीं 'बदतमीज दिल' की Asmita Sood, खूबसूरत नजारों के बीच हुईं पति संग रोमांटिक

Asmita Sood Shares Honeymoon Glimpse With Fans: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस अस्मिता सूद इन दिनों अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। वह शादी के करीब डेढ़ महीने बाद हनीमून पर पहुंचीं, जिससे जुड़ी तस्वीरें भी एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।

अस्मिता सूद ने शेयर कीं हनीमून की तस्वीरें
01 / 08

अस्मिता सूद ने शेयर कीं हनीमून की तस्वीरें

Asmita Sood Shares Honeymoon Glimpse With Fans: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस अस्मिता सूद ने सीरियल 'बदतमीज दिल' के जरिए लोगों के बीच अपनी जबरदस्त पहचान बनाई। इसके बाद भी अस्मिता सूद कई टीवी शोज और म्यूजिक वीडियो में दिखाई दीं। अस्मिता सूद इन दिनों काम से दूर अपनी निजी जिंदगी में बिजी हैं। 2 फरवरी को अस्मिता सूद ने राजकोट के बिजनेसमैन सिद्ध मेहता संग शादी रचाई थी, जिसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं। वहीं इन दिनों अस्मिता सूद पति संग हनीमून पर गई हुई हैं। खास बात तो यह है कि इससे जुड़ी तस्वीरें उन्होंने फैंस संग भी साझा की हैं, जो देखते ही देखते वायरल हो गईं। और पढ़ें

खुश दिखीं अस्मिता सूद
02 / 08

खुश दिखीं अस्मिता सूद

हनीमून पर अस्मिता सूद की खुशी देखने लायक रही। इंस्टाग्राम स्टोरी पर उन्होंने पति संग फोटो भी शेयर की है, जिसमें दोनों ही बेहद एक्साइटेड नजर आए।

अस्मिता ने पति संग किया लिपलॉक
03 / 08

अस्मिता ने पति संग किया लिपलॉक

अस्मिता सूद ने बीच पर पति को लिपलॉक किस भी किया, जिससे जुड़ी फोटो भी एक्ट्रेस ने शेयर की। अस्मिता की ये तस्वीर देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

साथ वक्त बिताते दिखा कपल
04 / 08

साथ वक्त बिताते दिखा कपल

बीच पर अस्मिता सूद पति संग रखास पल बिताती नजर आईं। इस दौरान उन्होंने व्हाइट ब्रालेट और स्कर्ट पहनी थी, जिसमें उनका लुक देखने लायक रहा।

पूल में पति संग अस्मिता ने किया ब्रेकफास्ट
05 / 08

पूल में पति संग अस्मिता ने किया ब्रेकफास्ट

अस्मिता सूद पूल में पति सिद्ध मेहता के साथ ब्रेकफास्ट एंजॉय करती नजर आईं। बता दें कि अस्मिता और सिद्ध कई सालों से एक-दूजे को डेट कर रहे थे।

अस्मिता ने फैंस को दिखाया खूबसूरत नजारा
06 / 08

अस्मिता ने फैंस को दिखाया खूबसूरत नजारा

अस्मिता सूद फिजी आइलैंड पर हनीमून के लिए गई हुई हैं। फोटो शेयर कर उन्होंने फैंस को भी आइलैंड की खूबसूरती से रूबरू कराया।

बेहद ग्लैमरस हैं अस्मिता सूद
07 / 08

बेहद ग्लैमरस हैं अस्मिता सूद

अस्मिदा सूद की फोटोज देख कहा जा सकता है कि वह असल जिंदगी में बेहद ग्लैमरस हैं। हिंदी टीवी शोज के अलावा एक्ट्रेस साउत की कई फिल्मों में भी हाथ आजमा चुकी हैं।

2 फरवरी को हुई थी अस्मिता की शादी
08 / 08

2 फरवरी को हुई थी अस्मिता की शादी

अस्मिता सूद ने 2 फरवरी को सिद्ध मेहता के साथ शादी रचाई थी। उनकी शादी में केवल परिवार और खास दोस्त ही शामिल हुए थे।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited