Athiya-Rahul 1st Wedding Anniversary: KL Rahul ने Athiya Shetty के पैरों तले बिछाया दिल, वेडिंग एनिवर्सिरी पर खास तरह से सजवाया था होटल
Athiya-Rahul 1st Wedding Anniversary: इंडियन क्रिकेट टीम के धमाकेदार बल्लेबाज केएल राहुल और अथिया शेट्टी ने साल 2023 में शादी की थी। इन दोनों में जनवरी में अपनी पहली शादी की सालगिरह मनाई थी। इस दौरान की फोटोज अब इंटरनेट पर ट्रेंड कर रही है।
केएल राहुल और अथिया शेट्टी की तस्वीरें हुई लीक
इंडिया टीम के धमाकेदार बल्लेबाज केएल राहुल और अथिया शेट्टी बॉलीवुड के पावर कपल है। दोनों की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते हैं। केएल राहुल और अथिया अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर कर फैंस को कपल गोल्स देते रहती हैं। इस बीच अथिया और केएल राहुल की कुछ फोटोज सामने आई हैं, जो कि इंटरनेट वर्ल्ड में ट्रेंड कर रही है। आइए नजर डालते हैं इन तस्वीरों पर...
केएल राहुल और अथिया शेट्टी ने मनाई थी पहली एनिवर्सरी
साल 2024 के जनवरी महीने में केएल राहुल और अथिया शेट्टी ने अपनी पहली एनिवर्सरी मनाई थी। इस दौरान की फोटोज अब सामने आई है।
वेडिंग एनिवर्सरी पर ऐसे सजा था होटल
केएल राहुल और अथिया शेट्टी की वेडिंग एनिवर्सरी पर होटल को काफी अच्छे तरीके से सजाया गया था, जिसकी गवाही ये तस्वीर दे रही है।
केएल अथिया ने किया था रोमांटिक डिनर
इस दौरान केएल राहुल और अथिया शेट्टी ने रोमांटिक डिनर किया। दोनों ने अपनी एनिवर्सरी पर क्वालिटी टाइम स्पेंड किया था।
होटल के स्टाफ के साथ केएल और अथिया
सामने आई इस फोटो में केएल राहुल और आथिया शेट्टी होटल के सभी स्टाफ के साथ दिखाई दे रहे हैं। इस फोटो पर लोग जमकर रिएक्ट कर रहे हैं।
अथिया शेट्टी पर जान छिड़कते हैं केएल राहुल
अथिया शेट्टी की हर अदा पर केएल राहुल फिदा है। केएल राहुल और अथिया की फोटोज इंटरनेट पर आते ही छा जाती है।
इस साल की थी केएल और अथिया ने शादी
बताते चलें कि साल 2023 में केएल राहुल और अथिया शेट्टी ने शादी की थी। उस समय दोनों की वेडिंग फोटोज खूब वायरल हुई थी।
ऐसे हुई थी केएल राहुल और अथिया की मुलाकात
केएल राहुल और अथिया शेट्टी की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड की वजह से हुई थी। इसके बाद दोनों दोस्त बन गए और फिर एक दूसरे के करीब आ गए। बाद में इन दोनों ने शादी कर ली।
ब्यूटी विद ब्रेन हैं IFS ऐश्वर्या, मॉडलिंग छोड़ पहले प्रयास में UPSC पर साधा निशाना
डायबिटीज के मरीज जरूर पिएं ये 5 तरह की हर्बल चाय, ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने के लिए नहीं पड़ेगी किसी दवा की जरूरत
मिनी शिमला से लेकर समुद्र मंथन वाली पहाड़ी तक, घूमने-फिरने वालों के लिए जन्नत है बिहार
नींद के नशे में चूर देर रात पार्टी से ऐसे निकली अजय देवगन की लाडली, ऑरी के साथ सारी रातभर किया डांस
गुस्से में लाल-पीली होकर पार्टी से निकली सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर ने जल्दबाजी में कार में बैठाया
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited