Awkward Pics of The Week: आड़े-टेढ़े कपड़े पहनकर इन हसीनाओं ने उड़वाया अपना मजाक, हाथ से संभालतीं रहीं ड्रेस

Awkward Pics of The Week: फैशन के चक्कर में अक्सर एक्ट्रेस कई बार ऐसी ड्रेस भी पहन लेती हैं कि उन्हें कैमरे के सामने ऑकवर्ड होना पड़ता है। इस हफ्ते भी मलाइका अरोड़ा से लेकर तेजस्वी प्रकाश तक ऐसी कई एक्ट्रेस हैं जिन्होंने काफी खराब ड्रेसस पहनी हैं और इस वजह से सोशल मीडिया पर काफी मजाक भी उड़वाया है।

Awkward Pics of The Week आड़े-टेढ़े कपड़े पहनकर इन हसीनाओं ने उड़वाया अपना मजाक हाथ से संभालतीं रहीं ड्रेस
01 / 08

Awkward Pics of The Week: आड़े-टेढ़े कपड़े पहनकर इन हसीनाओं ने उड़वाया अपना मजाक, हाथ से संभालतीं रहीं ड्रेस

Awkward Pics of The Week: फैशन के चक्कर में अक्सर एक्ट्रेस कई बार ऐसी ड्रेस भी पहन लेती हैं कि उन्हें कैमरे के सामने ऑकवर्ड होना पड़ता है। इस हफ्ते भी मलाइका अरोड़ा से लेकर तेजस्वी प्रकाश तक ऐसी कई एक्ट्रेस हैं जिन्होंने काफी खराब ड्रेसस पहनी हैं और इस वजह से सोशल मीडिया पर काफी मजाक भी उड़वाया है।

अवनीत कौर Avneer Kaur
02 / 08

अवनीत कौर (Avneer Kaur)

एक्ट्रेस अवनीत कौर ये सफेद रंग की ड्रेस पहनकर रेड कार्पेट पर नजर आई हैं, इसी हफ्तें उन्हें इस ड्रेस के लिए काफी ट्रोल भी किया गया। क्योंकि लोगों के अनुसार यह काफी बोल्ड ड्रेस है।

राधिका मदान Radhika Madan
03 / 08

राधिका मदान (Radhika Madan)

राधिका मदान भी इस ऑकवर्ड ड्रेस को पहनकर इस हफ्ते एक इवेंट में नजर आई हैं, जिस वजह से उन्हें काफी ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा है।

प्रियंका चाहर चौधरी Priyanka Chahar Chaudhary
04 / 08

प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Chaudhary)

प्रियंका चाहर चौधरी की ये जालीदार ड्रेस भी इस हफ्ते काफी सुर्खियों में रही है, जिसके चलते सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस ने ट्रोलिंग भी झेली है।

ईशा गुप्ता
05 / 08

ईशा गुप्ता

ईशा गुप्ता अपनी इस ड्रेस में काफी ऑकवर्ड नजर आ रही थीं, जिसके बाद लोगों ने एक्ट्रेस को ट्रोल करते हुए सवाल किया कि आखिरी उन्होंने ये ड्रेस पहनी ही क्यों।

तेजस्वी प्रकाश Tejasswi Prakash
06 / 08

तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash)

तेजस्वी प्रकाश इस सफेद रंग की बोल्ड ड्रेस के चक्कर में न सिर्फ काफी ट्रोल हुईं बल्कि वह खुद भी काफी अनकम्फर्टेबल महसूस कर रही थीं।

उर्फी जावेद Urfi Javed
07 / 08

उर्फी जावेद (Urfi Javed)

उर्फी जावेद तो लगभग हर हफ्ते ही एक न एक ऑकवर्ड ड्रेस में जरूर नजर आती हैं। अब तो सोशल मीडिया यूजर्स को भी उन्हें ऐसे देखने की आदत हो गई है।

मलाइका अरोड़ा Malaika Arora
08 / 08

मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora)

मलाइका अरोड़ा भी इस ड्रेस में न सिर्फ काफी ऑकवर्ड लग रही हैं, बल्कि उन्हें इसके चक्कर में ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ रहा है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited