आयशा खान के इस आइटम सॉन्ग ने काटा बवाल, बोल्डनेस के आगे सनी लियोन-नोरा फतेही लगेंगी फीकी

​हाल ही में आयशा खान का एक आइटम सॉन्ग आया है जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस गाने में आयशा ने बेहद हॉट डांस किया है। आइए आपको दिखाते हैं इसकी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें

आयशा खान का आइटम सॉन्ग
01 / 08

आयशा खान का आइटम सॉन्ग

गैंग्स ऑफ गोदावरी में आयशा खान ने बेहद हॉट डांस करते हुए सबको दीवाना बना दिया है। आयशा का ये डांस धड़ल्ले से वायरल हो रहा है। उनका ये सॉन्ग बेशक मलयालम भाषा में हैं लेकिन इसे सब सुन रहे हैं। आयशा के हॉट स्टेप देखकर सभी दीवाने हो गए हैं। यहां देखें गाने की कुछ तस्वीरें

गैंग्स ऑफ गोदावरी
02 / 08

गैंग्स ऑफ गोदावरी

हाल ही में आयशा खान साउथ मूवी गैंग्स ऑफ गोदावरी में आइटम डांस करती नजर आई थी। आयशा खान का ये डांस सोशल मीडिया पर आग लगा रहा है। ये डांस खूब वायरल हो रहा है।

बेहद हॉट डांस
03 / 08

बेहद हॉट डांस

आयशा खान ने इस आइटम डांस में एक से बढ़कर एक हॉट सीन दिए हैं। आयशा ने लाल और हरे लहंगे में ऐसी लटके-झटके मारे हैं कि देखने वाला घायल हो जाए।

नहीं हटेगी नजर
04 / 08

नहीं हटेगी नजर

आयशा खान के इस डांस से किसी की नजर नहीं हट रही। वह आइटम डांस करते हुए कमाल की नजर आ रही है। गाने की क्लिप भी खूब वायरल हो रही है।

वायरल हो रहा डांस
05 / 08

वायरल हो रहा डांस

मूवी हाल ही में रिलीज हुई है, रिलीज होने के बाद से ही आयशा खान का ये डांस खूब वायरल हो रहा है। आयशा को सफेद लहंगे में देखकर फैंस का दिल मचल रहा है।

हॉटनेस का नहीं मुकाबला
06 / 08

हॉटनेस का नहीं मुकाबला

आयशा खान की ये डांस वीडियो देखकर फैंस कह रहे हैं कि उनकी हॉटनेस के आगे सनी लियोन भी फीकी हैं। आयशा को इन दिनों खूब ऑफर भी आ रहे हैं।

बिग बॉस 17 में आई नजर
07 / 08

बिग बॉस 17 में आई नजर

आयशा खान बिग बॉस 17 में नजर आई थी। उन्होंने मुन्नवर फारुकी की गर्लफ्रेंड के तौर पर शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी।

हॉटनेस के हुए थे चर्चे
08 / 08

हॉटनेस के हुए थे चर्चे

जैसे ही आयशा खान बिग बॉस 17 में नजर आई थी तब उनके हॉटनेस के खूब चर्चे हुए थे। फैंस उनकी प्रोफाइल को खोल-खोलकर देख रहे थे।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited