TRP की दुनिया में तूफान मचाने आ रहे हैं ये 7 नए शो, YRKKH और 'अनुपमा' के सिर पर करेंगे तांडव

Top 7 TV Shows Ready To Create Havoc On Small Screen: टीवी की दुनिया में सीरियल्स का आना-जाना लगा ही रहता है। कुछ नए शोज ऐसे हैं जो 2025 की शुरुआत के साथ छोटे पर्दे पर दस्तक देने के लिए तैयार हैं। इस लिस्ट में 'मन्नत' से लेकर 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' तक का नाम शामिल है।

01 / 08
Share

छोटे पर्दे पर दस्तक देने के लिए तैयार हैं ये 7 नए टीवी शो

Top 7 TV Shows Ready To Create Havoc On Small Screen: सीरियल्स का आना-जाना टीवी पर यूं ही लगा रहता है। कभी टीआरपी की मार के कारण किसी को बंद करना पड़ जाता है तो वहीं कभी मेकर्स नया शो लाकर दर्शकों को लुभाने की कोशिश करते हैं। 2025 की शुरुआत के साथ टीवी पर कुछ नए शोज दस्तक देने वाले हैं। इस लिस्ट में आयशा सिंह स्टारर 'मन्नत' से लेकर 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ 2' तक शामिल है। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन टीवी शोज पर-

02 / 08
Share

मेरी भव्य लाइफ (Meri Bhavya Life)

'मेरी भव्य लाइफ' टीवी पर धमाका करने के लिए तैयार है। यह शो मोटापे पर होने वाले भेदभाव पर आधारित है। सीरियल में एक्ट्रेस प्रीषा धतवालिया और करण वोहरा मुख्य भूमिका अदा करेंगे।

03 / 08
Share

मन्नत (Mannat)

'मन्नत' टीवी शो कलर्स पर एंट्री मारेगा। शो में मां-बेटी अपने रिश्ते से अंजान हैं और एक-दूजे की दुश्मन बनकर आमने-सामने होंगी। 'मन्नत' में 'गुम है किसी के प्यार में' फेम आयशा सिंह और अदनान खान मुख्य भूमिका अदा करेंगे।

04 / 08
Share

रामभक्त तुलसीदास (Rambhakt Tulsidas)

'रामभक्त तुलसीदास' जीटीवी पर दस्तक देने के लिए तैयार है। शो का प्रोमो वीडियो भी रिलीज हो गया है, जिसने दर्शकों की एक्साइटमेंट को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है।

05 / 08
Share

सेलिब्रिटी मास्टरशेफ (Celebrity Masterchef)

टीवी की दुनिया में जल्द ही 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' की एंट्री होने वाली है। शो सोनी टीवी पर आएगा और खास बात तो यह है कि इसकी शूटिंग भी शुरू हो गई है। इस शो में तेजस्वी प्रकाश से लेकर गौरव खन्ना सहित कई स्टार्स एंट्री करेंगे।

06 / 08
Share

लाफ्टर शेफ 2 (Laughter Chef 2)

'लाफ्टर शेफ' की असीम सफलता के बाद 'लाफ्टर शेफ' का सीजन 2 टीवी की दुनिया में एंट्री मारने के लिए तैयार है। शो की पहली कंटेस्टेंट मन्नारा चोपड़ा बनी हैं। उनके अलावा रुबीना दिलैक और अभिषेक कुमार जैसे सितारों का नाम भी सामने आ रहा है।

07 / 08
Share

नागिन 7 (Naagin 7)

एकता कपूर के 'नागिन' के नए सीजन के लिए लोग पलकें बिछाकर इंतजार कर रहे हैं। 'नागिन 7' के लिए अभी तक कई हसीनाओं के नाम सामने आ चुके हैं। 'नागिन 6' के खत्म होने के बाद ही एकता कपूर ने नए सीजन की हिंट दे दी थी। लेकिन अभी तक ये नहीं पता चल पाया है कि शो कब तक आएगा।

08 / 08
Share

चेटकी (Chetki)

'चेटकी' एक थ्रिलर शो होने वाला है, जो कि कलर्स पर दस्तक देगा। हालांकि शो की स्टार कास्ट अभी तक तय नहीं की गई है। साथ ही ये भी नहीं पता चल पाया है कि सीरियल कब तक छोटे पर्दे पर आएगा।