किसी हूर की परी से कम नहीं था Ayesha Takia का हुस्न, शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन देख खुली रह जाएंगी आंखें

Ayesha Takia's Shocking Transformation: बॉलीवुड एक्ट्रेस आयशा टाकिया 38 साल की हो गई हैं। इन पिक्स में आयशा टाकिया का शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन देखने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे। देखें ये पिक्स...

01 / 08
Share

देखें आयशा टाकिया का शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन

Ayesha Takia's Shocking Transformation: बॉलीवुड एक्ट्रेस आयशा टाकिया (Ayesha Takia) 10 अप्रैल के दिन अपना 38वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। एक्ट्रेस ने अपने समय में एक से बढ़कर एक फिल्में की हैं। आयशा टाकिया को सलमान खान के साथ फिल्म 'वांटेड' में भी लीड रोल को देखा गया था। आयशा टाकिया को लेकर खबरें थी कि उन्होंने लिप्स की सर्जरी कराई है। इन पिक्स में देखें आयशा टाकिया का शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन...

02 / 08
Share

टार्जन: द वंडर कार

'टार्जन: द वंडर कार' से आयशा टाकिया ने बॉलीवुड इंडस्ट्री की दुनिया में कदम रखा था। इस फिल्म से एक्ट्रेस को इंडस्ट्री में एक सही पहचान मिली थी।

03 / 08
Share

लिप्स सर्जरी को लेकर आई थीं चर्चा में

आयशा टाकिया को सालों बाद स्पॉट किया था और उनका लुक देख सभी फैन्स दंग रह गये थे। रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस ने लिप्स सर्जरी कराई थी।

04 / 08
Share

चेहरा देख पहचान पाना है मुश्किल

आयशा टाकिया का लुक इस फोटो में देखने के बाद आप चाहकर भी उन्हें पहचान नहीं पाएंगे। सर्जरी के बाद एक्ट्रेस एकदम बदल गई हैं।

05 / 08
Share

'वांटेड' में निभाया था लीड रोल

आयशा टाकिया ने सलमान खान की फिल्म 'वांटेड' में लीड रोल प्ले किया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी।

06 / 08
Share

लुक्स के चलते ऑनलाइन हो चुकी हैं ट्रोल

आयशा टाकिया अपने लुक्स के चलते कई बार ऑनलाइन ट्रोल हो चुकी हैं। एक्ट्रेस कई बार इन ट्रोल्स को लताड़ लगा चुकी हैं।

07 / 08
Share

एक्टिंग की दुनिया से दूर हैं आयशा टाकिया

आयशा टाकिया को आखिरी बार फिल्म 'Mod' में देखा गया था। यह फिल्म साल 2011 में रिलीज हुई थी। आयशा को काफी सालों से फिल्मों में नहीं देखा गया था।

08 / 08
Share

कमबैक के लिए बेताब हैं फैन्स

आयशा टाकिया के फैन्स उनके कमबैक के लिए बेताब हैं। फैन्स एक्ट्रेस को बड़े परदे पर देखने के लिए बेकारार हैं।