होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

बॉक्स ऑफिस का मोर बनाने आ रही हैं Sanjay Dutt की ये 7 अपकमिंग फिल्में, नए-नए लौंडे भी ठोकेंगे सलाम

Sanjay Dutt's Upcoming Movies: संजय दत्त को एक हॉलीवुड का धांसू प्रोजेक्ट मिला है, जिसमें वो सलमान खान के साथ कैमियो करते दिखेंगे। हॉलीवुड के साथ-साथ संजय दत्त के पास इस समय बॉलीवुड के भी कई प्रोजेक्ट्स हाथों में हैं, जिनपर वो दिन-रात काम कर रहे हैं। देखें संजय दत्त की अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट...

बॉक्स ऑफिस का मोर बना देंगी संजू बाबा की ये 7 फिल्में बॉक्स ऑफिस का मोर बना देंगी संजू बाबा की ये 7 फिल्में
01 / 08
Share

बॉक्स ऑफिस का मोर बना देंगी संजू बाबा की ये 7 फिल्में...

Sanjay Dutt's Upcoming Movies: संजय दत्त बॉलीवुड इंडस्ट्री के उन एक्टर्स में से एक हैं, जिनके साथ हर डायरेक्टर काम करने के लिए बेताब रहता है। 65 साल की उम्र में भी संजय दत्त फिल्मी दुनिया में बेहद एक्टिव हैं। हाल ही में जो रिपोर्ट्स सामने आई हैं उनके मुताबिक संजय दत्त को एक हॉलीवुड प्रोजेक्ट ऑफर हुआ है। आज हम अपनी इस रिपोर्ट के जरिए आपको संजय दत्त की आने वाली 7 फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने से कोई नहीं रोक पाएगा। आइए इस लिस्ट पर डालें एक नजर...

हाउसफुल 5 Housefull 5 हाउसफुल 5 Housefull 5
02 / 08
Share

हाउसफुल 5 (Housefull 5)

अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर मूवी 'हाउसफुल 5' में भी संजय दत्त को अहम भूमिका ऑफर हुई है। यह मूवी इसी साल सिनेमाघरों में पेश कर दी जाएगी।

03 / 08
Share

सन ऑफ सरदार 2 (Son of Sardaar 2)

'सन ऑफ सरदार 2' की शूटिंग इस समय जारी है। फिल्म में संजय दत्त को एक बार फिर सरदार के लुक में देखा जाएगा। इसमें अजय देवगन भी लीड में नजर आएंगे।

04 / 08
Share

बागी 4 (Baaghi 4)

संजय दत्त को मेकर्स ने टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बागी 4' में बतौर विलेन कास्ट किया है। इस फिल्म से संजय दत्त का फर्स्ट लुक भी मेकर्स साझा कर चुके हैं।

05 / 08
Share

द राजा साब (The Raja Saab)

साउथ सुपरस्टार प्रभास के साथ संजय दत्त की टक्कर देखने को मिलेगी। फिल्म में संजय दत्त का धांसू रोल होने वाला है। यह मूवी इसी साल अप्रैल में रिलीज होगी।

06 / 08
Share

हेरा फेरी 4 (Hera Pheri 4)

अगर आप भी संजय दत्त की कॉमेडी को मिस कर रहे हैं तो फिल्म 'हेरा फेरी 4' में आपको संजय दत्त का अलग अंदाज देखने को मिलेगा।

07 / 08
Share

केडी-द डेविल (KD - The Devil)

यह एक कन्नड़ एक्शन ड्रामा है, जिसमें संजय दत्त को लीड रोल में देखा जाएगा। इस मूवी में ध्रुव सरजा, रेशमा नानैया, शिल्पा शेट्टी और नोरा फतेही को लीड रोल में देखा जाएगा।

08 / 08
Share

हॉलीवुड प्रोजेक्ट हुआ है ऑफर

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हाल ही में संजय दत्त के बेहतरीन हॉलीवुड प्रोजेक्ट ऑफर हुआ है। इस फिल्म में संजय दत्त के साथ सलमान खान भी नजर आएंगे।