तैमूर की नानी बबीता संग अधूरा रह गया खूंखार विलेन रंजीत का इश्क, दिल का दर्द बयां करते हुए बोले 'अब क्या फायदा...'

Ranjit Babita love sotry: बॉलीवुड के खूंखार विलेन्स में से एक रंजीत (Actor Ranjit) एक वक्त एक्ट्रेस बबीता (Babita) को डेट करने को लेकर खबरों में बने रहते थे। इन दोनों के रिश्ते के बारे में कई सारी खबरें बनती थीं लेकिन ये कभी शादी के बंधन में न बंध सके। सालों बाद रंजीत ने बबीता संग अपने अफेयर पर बात की है और कहा है कि दोनों सालों तक टच में रहे लेकिन अब इनकी बात नहीं होती है।

वक्त ने पहना दिया रंजीत-बबीता की प्रेमकहानी को कफन सालों बाद एक्टर ने दिया बड़ा बयान
01 / 07

वक्त ने पहना दिया रंजीत-बबीता की प्रेमकहानी को कफन... सालों बाद एक्टर ने दिया बड़ा बयान

Ranjit Babita love sotry: बॉलीवुड एक्टर रंजीत ने पत्रकार विक्की लालवानी से खास बातचीत के दौरान अपने और एक्ट्रेस बबीता के अफेयर पर चुप्पी तोड़ी है। एक्टर रंजीत कभी बबीता को डेट करने को लेकर चर्चा में रहते थे लेकिन इनका प्यार अधूरा ही रह गया। ब्रेकअप होने के बाद ये दोनों अलग-अलग रास्तों पर बढ़ गए लेकिन कहीं न कहीं यादें दिलों में जरूर रह गईं। रंजीत ने इंटरव्यू के दौरान स्वीकारा है कि बबीता के साथ उनका रिश्ता बहुत ही साफ था, चाहें लोग कुछ भी बोलते रहें।

बॉलीवुड के ग्रेटेस्ट विलेन्स में से एक हैं रंजीत
02 / 07

बॉलीवुड के ग्रेटेस्ट विलेन्स में से एक हैं रंजीत

एक्टर रंजीत ने 70 और 80 के दशक में कई सारे अहम किरदार प्ले किए। ज्यादातर फिल्मों में वो विलेन के रोल में ही दिखे। अगर उन्हें बॉलीवुड का ग्रेटेस्ट विलेन कहा जाए तो शायद गलत नहीं होगा।

छोटे-छोटे रोल्स से बनाई लोगों के बीच खास जगह
03 / 07

छोटे-छोटे रोल्स से बनाई लोगों के बीच खास जगह

अभिनेता रंजीत ने छोटे-छोटे रोल्स से बॉलीवुड में शुरुआत की थी और देखते ही देखते वो बड़ा नाम बन गए। एक वक्त तो ऐसा आ गया जब रंजीत के बिना फिल्में पूरी नहीं हुआ करती थीं।

नाम बड़ा होते ही शुरू हो गई बबीता संग अफेयर की खबरें
04 / 07

नाम बड़ा होते ही शुरू हो गई बबीता संग अफेयर की खबरें

जब रंजीत इंडस्ट्री में बड़ा नाम बन गए तब उनका नाम एक्ट्रेस बबीता के सात जुड़ने लगा। ऐसा बताया जाता है कि दोनों ने कुछ वक्त के लिए एक-दूसरे को डेट भी किया था लेकिन इंडस्ट्री की बाकी कपल्स की तरह इनका रिश्ता भी शादी तक का सफर पूरा न कर पाया।

बबीता ने कर ली एक्टर रणधीर कपूर संग शादी
05 / 07

बबीता ने कर ली एक्टर रणधीर कपूर संग शादी

रंजीत से ब्रेकअप के बाद एक्ट्रेस बबीता ने कपूर खानदान के बेटे रणधीर कपूर के साथ शादी कर ली। रणधीर और बबीता की शादीशुदा जिंदगी बहुत अच्छी न रही और दोनों में जल्द ही लड़ाइयों की खबरें आने लगीं।

रंजीत बोले बबीता संग मेरा रिश्ता गंदा नहीं था
06 / 07

रंजीत बोले, 'बबीता संग मेरा रिश्ता गंदा नहीं था...'

कलाकार रंजीत ने बबीता संग अपने रिश्ते की बात स्वीकारते हुए कहा है कि दोनों काफी करीबी दोस्त थे। रंजीत के अनुसार, 'हमारा रिश्ता गंदा नहीं था चाहें लोग कुछ भी बोलें। हम दोनों कुछ वक्त पहले तक टच में थे लेकिन अब हमारी बात नहीं होती है।'

तैमूर-जेह की नानी हैं एक्ट्रेस बबीता
07 / 07

तैमूर-जेह की नानी हैं एक्ट्रेस बबीता

कभी अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर एक्ट्रेस बबीता को आज की जनरेशन नहीं जानती है। ऐसे लोगों को बता दें कि बबीता करीना-करिश्मा की मां हैं और तैमूर-जेह की नानी हैं। समय-समय पर वो तैमूर-जेह से मिलने के लिए उनके घर आती रहती हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited