होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

तैमूर की नानी बबीता संग अधूरा रह गया खूंखार विलेन रंजीत का इश्क, दिल का दर्द बयां करते हुए बोले 'अब क्या फायदा...'

Ranjit Babita love sotry: बॉलीवुड के खूंखार विलेन्स में से एक रंजीत (Actor Ranjit) एक वक्त एक्ट्रेस बबीता (Babita) को डेट करने को लेकर खबरों में बने रहते थे। इन दोनों के रिश्ते के बारे में कई सारी खबरें बनती थीं लेकिन ये कभी शादी के बंधन में न बंध सके। सालों बाद रंजीत ने बबीता संग अपने अफेयर पर बात की है और कहा है कि दोनों सालों तक टच में रहे लेकिन अब इनकी बात नहीं होती है।

वक्त ने पहना दिया रंजीत-बबीता की प्रेमकहानी को कफन सालों बाद एक्टर ने दिया बड़ा बयान वक्त ने पहना दिया रंजीत-बबीता की प्रेमकहानी को कफन सालों बाद एक्टर ने दिया बड़ा बयान
01 / 07
Share

वक्त ने पहना दिया रंजीत-बबीता की प्रेमकहानी को कफन... सालों बाद एक्टर ने दिया बड़ा बयान

Ranjit Babita love sotry: बॉलीवुड एक्टर रंजीत ने पत्रकार विक्की लालवानी से खास बातचीत के दौरान अपने और एक्ट्रेस बबीता के अफेयर पर चुप्पी तोड़ी है। एक्टर रंजीत कभी बबीता को डेट करने को लेकर चर्चा में रहते थे लेकिन इनका प्यार अधूरा ही रह गया। ब्रेकअप होने के बाद ये दोनों अलग-अलग रास्तों पर बढ़ गए लेकिन कहीं न कहीं यादें दिलों में जरूर रह गईं। रंजीत ने इंटरव्यू के दौरान स्वीकारा है कि बबीता के साथ उनका रिश्ता बहुत ही साफ था, चाहें लोग कुछ भी बोलते रहें।

बॉलीवुड के ग्रेटेस्ट विलेन्स में से एक हैं रंजीत बॉलीवुड के ग्रेटेस्ट विलेन्स में से एक हैं रंजीत
02 / 07
Share

बॉलीवुड के ग्रेटेस्ट विलेन्स में से एक हैं रंजीत

एक्टर रंजीत ने 70 और 80 के दशक में कई सारे अहम किरदार प्ले किए। ज्यादातर फिल्मों में वो विलेन के रोल में ही दिखे। अगर उन्हें बॉलीवुड का ग्रेटेस्ट विलेन कहा जाए तो शायद गलत नहीं होगा।

03 / 07
Share

छोटे-छोटे रोल्स से बनाई लोगों के बीच खास जगह

अभिनेता रंजीत ने छोटे-छोटे रोल्स से बॉलीवुड में शुरुआत की थी और देखते ही देखते वो बड़ा नाम बन गए। एक वक्त तो ऐसा आ गया जब रंजीत के बिना फिल्में पूरी नहीं हुआ करती थीं।

04 / 07
Share

नाम बड़ा होते ही शुरू हो गई बबीता संग अफेयर की खबरें

जब रंजीत इंडस्ट्री में बड़ा नाम बन गए तब उनका नाम एक्ट्रेस बबीता के सात जुड़ने लगा। ऐसा बताया जाता है कि दोनों ने कुछ वक्त के लिए एक-दूसरे को डेट भी किया था लेकिन इंडस्ट्री की बाकी कपल्स की तरह इनका रिश्ता भी शादी तक का सफर पूरा न कर पाया।

05 / 07
Share

बबीता ने कर ली एक्टर रणधीर कपूर संग शादी

रंजीत से ब्रेकअप के बाद एक्ट्रेस बबीता ने कपूर खानदान के बेटे रणधीर कपूर के साथ शादी कर ली। रणधीर और बबीता की शादीशुदा जिंदगी बहुत अच्छी न रही और दोनों में जल्द ही लड़ाइयों की खबरें आने लगीं।

06 / 07
Share

रंजीत बोले, 'बबीता संग मेरा रिश्ता गंदा नहीं था...'

कलाकार रंजीत ने बबीता संग अपने रिश्ते की बात स्वीकारते हुए कहा है कि दोनों काफी करीबी दोस्त थे। रंजीत के अनुसार, 'हमारा रिश्ता गंदा नहीं था चाहें लोग कुछ भी बोलें। हम दोनों कुछ वक्त पहले तक टच में थे लेकिन अब हमारी बात नहीं होती है।'

07 / 07
Share

तैमूर-जेह की नानी हैं एक्ट्रेस बबीता

कभी अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर एक्ट्रेस बबीता को आज की जनरेशन नहीं जानती है। ऐसे लोगों को बता दें कि बबीता करीना-करिश्मा की मां हैं और तैमूर-जेह की नानी हैं। समय-समय पर वो तैमूर-जेह से मिलने के लिए उनके घर आती रहती हैं।