फिसड्डी साबित हुई बेबी जॉन, कलंक-जुड़वा 2 की कमाई तक नहीं छू पायी वरुण धवन की मास एंटरटेनर

Varun Dhawan Biggest Openers: बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन (Varun Dhawan) की एक्शन एंटरटेनर बेबी जॉन (Baby John Box Office) ने पहले दिन डबल डिजिट में ओपनिंग लेते हुए अच्छी शुरुआत की है लेकिन फिर भी ये एक्टर की बिगेस्ट ओपनर नहीं बन पायी है। पहले दिन 13 करोड़ रुपये की कमाई के साथ बेबी जॉन वरुण धवन की 5वीं बिगेस्ट ओपनर साबित हुई है।

01 / 08
Share

वरुण धवन की TOP 5 ओपनर्स में शामिल हुई बेबी जॉन, जानें मिला कौन सा स्थान

Varun Dhawan Biggest Openers: अभिनेता वरुण धवन को अपनी नई एक्शन फिल्म बेबी जॉन से काफी सारी उम्मीदें थीं। क्रिसमस 2024 के मौके पर रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले दिन 13 करोड़ रुपये की कमाई की है, जिसके साथ यह वरुण धवन की बिगेस्ट टॉप 5 ओपनर्स में शामिल हो गई है। एटली जैसे निर्माता का नाम जुड़ा होने के बावजूद भी बेबी जॉन वरुण धवन की बिगेस्ट ओपनर नहीं बन पायी है लेकिन इसने कई बड़ी फिल्मों को पछाड़ा है। आइए आपको वरुण धवन की 7 बिगेस्ट ओपनर्स की लिस्ट दिखाते हैं...

02 / 08
Share

कलंक (Kalank)

करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के अंतर्गत बनी फिल्म कलंक ने पहले दिन 21.60 करोड़ की कमाई की थी। कलंक में वरुण ने आलिया के साथ रोमांस किया था और इनकी जोड़ी दर्शकों को काफी पसंद आई थी।

03 / 08
Share

दिलवाले (Dilwale)

वरुण धवन की 2nd बिगेस्ट ओपनर की बात करें तो वो रोहित शेट्टी की एक्शन कॉमेडी मूवी दिलवाले है, जिसने पहले दिन 21 करोड़ रुपये का कमाई की थी। इसमें वरुण धवन के साथ काजोल, कृति सेनन और शाहरुख खान दिखाई दिए थे।

04 / 08
Share

जुड़वा 2 (Judwa 2)

पापा डेविड धवन के डायरेक्शन में बनी वरुण धवन की जुड़वा 2 ने पहले दिन 16.10 करोड़ का कारोबार किया था। इस फिल्म में वरुण धवन डबल रोल में दिखाई दिए थे। दर्शकों को वरुण की कॉमेडी काफी पसंद आई थी और थिएटर भर गए थे।

05 / 08
Share

एबीसीडी 2 (ABCD 2)

रेमो डिसूजा के डायरेक्शन में बनी डांसिंग मूवी एबीसीडी 2 वरुण धवन की चौथी बिगेस्ट ओपनर है। इसने पहले दिन 14.30 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।

06 / 08
Share

बेबी जॉन (Baby John)

क्रिसमस 2024 के मौके पर रिलीज हुई फिल्म बेबी जॉन में वरुण धवन जबरदस्त एक्शन करते दिखाई दे रहे हैं। फिल्म बेबी जॉन ने पहले दिन 13 करोड़ रुपये की कमाई की है और लिस्ट में 5वां स्थान हासिल किया है।

07 / 08
Share

बद्रीनाथ की दुल्हनिया (Badrinath Ki Dulhania)

वरुण धवन और आलिया भट्ट की जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर हिट ही रहती है। इन दोनों की बद्रीनाथ की दुल्हनिया इस बात का सबूत है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 12.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।

08 / 08
Share

ढिशूम (Dishoom)

भाई रोहित धवन के डायरेक्शन में बनी ढिशूम में वरुण जॉन और जैकलीन के साथ दिखाई दिए थे। फिल्म ढिशूम ने पहले दिन सिनेमाघरों में 11.05 करोड़ रुपये की कमाई की थी और वरुण की 7वीं बिगेस्ट ओपनर बनी हुई है।