भाभी ऐश्वर्या राय बच्चन से ज्यादा पढ़ी लिखी हैं ननद श्वेता बच्चन नंदा, सास जया और ससुर अमिताभ के पास हैं ये डिग्रियां

Bachchan Family Education: अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा ने हाल ही में आईएमएम अहमदाबाद में एडमिशन लिया है। बच्चन परिवार में खुशी का मौहाल है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐश्वर्या की ननंद उनसे ज्यादा पढ़ी-लिखी हैं। आइए जानते हैं बिग बी से लेकर ऐश्वर्या तक कौन कितना पढ़ा-लिखा है?

01 / 09
Share

अमिताभ से लेकर ऐश्वर्या तक के पास है ये डिग्रियां, जानें कौन कितना पढ़ा लिखा है?

अमिताभ बच्चन का परिवार लंबे समय से इंडस्ट्री में एक्टिव है। अमिताभ, जया, ऐश्वर्या और अभिषेक ने सालों से लोगों को एंटरटेन किया है। अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा ने हाल ही में आईएमएम अहमदाबाद में एडमिशन लिया है। बच्चन परिवार में जश्न का माहौल है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐश्वर्या से ज्यादा श्वेता नंदा पढ़ी-लिखी है। आइए जानते हैं बच्चन परिवार में कौन कितना पढ़ा- लिखा है।

02 / 09
Share

अमिताभ बच्चन (Abhishek Bachchan)

अमिताभ बच्चन ने किरोड़ी मल कॉलेज से डबल एमए किया है। इसके अलवाा बिग बी को अलग-अलग कॉलेज से पीएचडी की मानक उपाधि डिग्री भी मिली है।

03 / 09
Share

जया बच्चन (Jaya Bachchan)

बॉलीवुड एक्ट्र्रेस और सासंद जया बच्चन अपने समय की हिट एक्ट्रेसेस में से एक रह चुकी हैं। एक्ट्रेस ने एक्टिंग कोर्स में FTII से डिग्री ली है।

04 / 09
Share

अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan)

बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन बिजनेस की पढ़ाई के लिए यूनिवर्सिटी ऑफ बॉस्टन गए थे। जूनियर बच्चन ने अपनी पढ़ाई को बीच में ही छोड़ दिया और एक्टिंग के करियर में आ गए।

05 / 09
Share

ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai)

पूर्व विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय बच्चन ने बैचलर ऑफ आर्किटेक्ट में एडमिशन लिया था। लेकिन ऐश्वर्या अपनी एक्टिंग करियर की वजह से अपने कोर्स को कंप्लीट नहीं कर पाई थी।

06 / 09
Share

श्वेता नंदा बच्चन

श्वेता नंदा बच्चन ने लंदन स्कूल ऑफ जर्निलिज्म से ग्रेजुएशन किया है। उन्होंने एमबीए की डिग्री भी ली है। श्वेता को हमेशा से पढ़ाई-लिखाई में दिलचस्पी रही है।

07 / 09
Share

नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda)

नव्या नेवली नंदा ने डिजिटल टेक्नोलॉजी और यूएक्स डिजाइन में न्यूयॉर्क के कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है। अब वो आईएमएम अहमदाबाद से एमबीए की डिग्री लेंगी। नव्या ने हाल ही में एडमिशन लिया है।

08 / 09
Share

हरिवंश राय बच्चन

हरिवंश राय बच्चन मशहूर कवि थे। उन्होंने इलाहाबाद और बनारस यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन और मास्टर्स की पढ़ाई की थी। इसके बाद क्रैमब्रियज यूनिवर्सिटी से पीएचीडी की डिग्री ली थी।

09 / 09
Share

तेजी बच्चन

अमिताभ बच्चन की मां तेजी बच्चन भी काफी पढ़ी-लिखी थीं। वह लाहौर के खूब चांद डिग्री कॉलेज में साइकोलॉजी पढ़ाती थीं।