Vicky Kaushal की ये 7 फिल्में छीन लेंगी रणबीर कपूर की गद्दी, बॉक्स ऑफिस पर करेंगी हजारों करोड़ की कमाई

Vicky Kaushal Upcoming Movies: विक्की कौशल अपनी अपकमिंग फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने की तैयारी कर रहे हैं। विक्की कौशल की अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट में एक दो नहीं बल्कि पूरी 7 फिल्में शामिल हैं। तो चलिए देखते हैं लिस्ट।

01 / 08
Share

विक्की कौशल की ये अपकमिंग फिल्में मचाएंगी धमाल

Vicky Kushal Upcoming Movies: बॉलीवुड के जाने-माने स्टार विक्की कौशल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्मों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। अभी हाल ही में विक्की कौशल की फिल्म 'बैड न्यूज' का एक बोल्ड गाना रिलीज हुआ था, जिसने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया था। इस फिल्म बैड न्यूज के अलावा विक्की कौशल और भी कई मूवीज के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाले हैं। तो चलिए देखते हैं विक्की कौशल की अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट में कौन-कौन सी फिल्मों का नाम शामिल हैं।

02 / 08
Share

लुका छुपी 2 (Luka Chhupi 2)

फिल्म 'लुका छुपी 2 (Luka Chhupi 2)' में विक्की कौशल सारा अली खान संग नजर आने वाले हैं। ये फिल्म साल 2024 के दिसंबर महीने में रिलीज हो सकती है।

03 / 08
Share

​छावा (Chhaava)

विक्की कौशल का फिल्म 'छावा (Chhaava)' के शूटिंग सेट से एक लुक खूब वायरल हुआ था। विक्की कौशल की ये फिल्म भी साल 2024 में रिलीज होने वाली है।

04 / 08
Share

​बैड न्यूज (Bad Newz)

विक्की कौशल फिल्म 'बैड न्यूज (Bad Newz)' में तृप्ति डिमरी और एम्मी विर्क के साथ धमाल मचाने वाले हैं। ये फिल्म 19 जुलाई 2024 को बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है।

05 / 08
Share

​लव एंड वॉर (Love & War)

विक्की कौशल डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की अपकमिंग फिल्म लव एंड वॉर (Love & War) में अहम रोल में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी लीड रोल में हैं। ये फिल्म साल 2025 में रिलीज होने वाली है।

06 / 08
Share

​तख्त (Takht)

करण जौहर ने फिल्म तख्त (Takht) में भी विक्की कौशल अहम रोल में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में बॉलीवुड के कई स्टार्स साथ में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म की रिलीज डेट का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं।

07 / 08
Share

​सिंघम अगेन (Singham Again)

विक्की कौशल का नाम अजय देवगन की फिल्म 'सिंघम अगेन (Singham Again)' से भी जुड़ा था। ये फिल्म 1 नवंबर 2024 को रिलीज होने वाली है।

08 / 08
Share

​द इम्मोर्टल अश्वत्थामा (The Immortal Ashwatthama)

प्रोड्यूसर आदित्य धर की अपकमिंग फिल्म द इम्मोर्टल अश्वत्थामा (The Immortal Ashwatthama) में विक्की कौशल नजर आ सकते हैं। इस फिल्म को लेकर काफी समय से कोई अपडेट सामने नहीं आया है।