बिना सोचे-समझे इन मूवीज को ठुकरा बैठीं Katrina Kaif, हिट होते ही पछतावे में बहाए आंसू

Katrina Kaif Rejected Movie: बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ ने अपने करियर में कई बड़ी और ब्लाक्बस्टर फिल्मों को रिजेक्ट किया है। टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में जानिए उन फिल्मों के नाम जिसे देख आज कटरीना को पछतावा होता है।

Katrina Kaif ने इन 7 फिल्मों को किया झटके रिजेक्ट
01 / 07

Katrina Kaif ने इन 7 फिल्मों को किया झटके रिजेक्ट

Katrina kaif Rejected Movie: बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ ने बॉलीवुड की तमाम हिट फिल्में दी, जिससे आज वह सभी के दिल में बसी हुईं हैं। लेकिन क्या आपको मालूम है की एक्ट्रेस ने कई फिल्मों को रिजेक्ट कर खूब पछतावे में रहीं। हालांकि बाद में वह फिल्में बड़े परदे पर हिट रही और ताबड़तोड़ कमाई भी की।

चेन्नई एक्सप्रेस Chennai Express
02 / 07

चेन्नई एक्सप्रेस (Chennai Express)

रोहित शेट्टी की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस में पहले शाहरुख खान के साथ कटरीना कैफ को कास्ट करने का मन मेकर्स ने बनाया था। लेकिन बाद में यह रोल दीपिका पादुकोण को दिया गया।

ये जवानी है दीवानी Yeh Jawaani Hai Deewani
03 / 07

ये जवानी है दीवानी (Yeh Jawaani Hai Deewani)

बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म ये जवानी है दीवानी आज भी लोगों के दिलों में बसी हुई हैं। लेकिन आपको बात दें की फिल्म में दीपिका पादुकोण का रोल ऑफर पहले कटरीना को दिया गया था।

बर्फी Burfi
04 / 07

बर्फी! (Burfi!)

अनुराग बसु ने फिल्म बर्फी में इलियाना डिक्रूज का रोल पहले कटरीना कैफ को ऑफर किया था। लेकिन बहुत सारे प्रोजेक्ट्स होने के चक्कर में उन्हे ना करना पड़ा था।

बाजीराव मस्तानी Bajirao Mastani
05 / 07

बाजीराव मस्तानी (Bajirao Mastani)

कैटरीना कैफ ने एक नहीं बल्कि संजय लीला भंसाली की दो फिल्में रिजेक्ट कर दी थीं। उन्हें बाजीराव मस्तानी में मस्तानी की भूमिका निभाने का ऑफर दिया गया था।

रामलीला Ram Leela
06 / 07

रामलीला (Ram Leela)

संजय लीला भंसाली ने कटरीना कैफ को राम लीला भी ऑफर की थी, जिसे एक्ट्रेस ने रिजेक्ट कर दिया था। हालांकि अगर कटरीना ना नहीं कहती तो दीपिका-रणवीर की लव स्टोरी शुरू नहीं होती।

बड़े मियां छोटे मियां Bade Miyan Chote Miyan
07 / 07

बड़े मियां छोटे मियां (Bade Miyan Chote Miyan)

डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने हाल ही में बताया की बड़े मियां छोटे मियां के लीड रोल के लिए कटरीना कैफ को ऑफर भेजा गया था, लेकिन एक्ट्रेस ने ना कर दिया।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited