​Bahubali Quiz : 100 में 1 ही दे पाएगा 'बाहुबली' से जुड़े इन दिलचस्प सवालों के जवाब, दे दिया तो कहलाएंगे जबरा फैन​

हिन्दी सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म में से एक बाहुबली ने सिनेमा का इतिहास बदल दिया। यह फिल्म बच्चे से लेकर बूढ़े तक हर किसी को खूब पसंद आई थी। फिल्म को रिलीज हुए 9 साल हो गए हैं। देखते हैं इतने साल बाद आज भी फैंस बाहुबली से जुड़ी चीजों को याद रखते हैं या नहीं, इन सवालों का जवाब जानिए अपना ज्ञान।

01 / 09
Share

बाहुबली के सवाल

​एस एस राजामौली की फिल्म बाहुबली ने सिनेमा के तस्वीर बदलकर रख दी थी। फिल्म के दो पार्ट रिलीज हुए थे, जिसने 200 करोड़ करीब कमाई की थी। फिल्म ने जनता को अपना दीवाना बना दिया था। प्रभास ने बाहुबली के किरदार में सिनेमा में अपना वर्चस्व स्थापित कर दिया था। फिल्म को रिलीज हुए 9 साल करीब हो गए हैं, इतने सालों के बाद क्या आज भी आप फिल्म से जुड़ी जानकारी याद रख रहे हैं। अगर हाँ तो इन सवालों के जवाब देकर दिखाइए। लिस्ट में 7 सवाल हैं और इनके उत्तर आखिर में दिए हुए हैं। ​

02 / 09
Share

​प्रश्न 1

अमरेन्द्र बाहुबली ने फिल्म में एक कवच पहना हुआ था। उनके कवच पर किसी जानवर का चिन्ह था, क्या आप बता सकते हैं कि उस पर किस जानवर का चिन्ह था?

03 / 09
Share

प्रश्न 2

बाहुबली में कटप्पा का सबसे अहम किरदार था। हर कोई उसे कटप्पा के नाम से जनता था, लेकिन एक बार उसका असली नाम लिया गया था। क्या आपको पता है कटप्पा का असली नाम क्या है ?

04 / 09
Share

​प्रश्न 3

बाहुबली के पहले पार्ट में प्रभास और तमन्ना भाटिया नजर आए थे। आपको वह सीन तो याद होगा जब बाहुबली अवन्तिका के कंधे से लेकर उनकी कमर पर टैटू बनाते हैं, लेकिन क्या आपको पता है उन्होंने कितने टैटू बनाए थे ?

05 / 09
Share

​प्रश्न 4

महेंद्र बाहुबली को उनका नाम ये उनकी दादी ने दिया था, लेकिन जिन माता-पिता ने उन्हें पाला वह उन्हें किसी और नाम से बुलाते थे, क्या आप उस नाम को जानते हैं?

06 / 09
Share

प्रश्न 5

महेंद्र बाहुबली की माँ देवसेना भल्लादेव के राज्य में कितने सालों तक बंधी बनी रही थी?

07 / 09
Share

​प्रश्न 6

देवसेना को मुक्ति दिलाने के लिए किसने सेना तैयार की थी, किसने महेंद्र बाहुबली को अपने पास बुलाया था और सारी कहानी सुनाने को कहा था ?

08 / 09
Share

प्रश्न 7

बाहुबली की दो फिल्मों में जिस राज्य के लिए लड़ाई हुई , उस राज्य का क्या नाम था?

09 / 09
Share

सभी उत्तर

यहां हैं सभी उत्तर 1: घोड़ा , 2: बी. करिकला कटप्पा नादर , 3:दो , 4: शिव , 5: 25 साल 6: देवसेना के भाई ने, 7: माहिसमती