'बालिका वधू' की क्यूट आनंदी बनी परफेक्ट इंडियन ब्यूटी, कटआउट ब्लाउज में देख फड़क उठेगा अंग-अग

Avika Gor transformation: बालिका वधू (Balika Vadhu) से दर्शकों के बीच अलग पहचान बनाने वाली अदाकारा अविका गौर (Avika Gor) की लेटेस्ट फोटोज इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं, जिनमें वो नीली साड़ी पहनी नजर आ रही हैं। एक वक्त चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में मशहूर अविका गौर का बोल्ड ट्रांसफॉर्मेशन लोगों को चौंका रहा है क्योंकि नीली साड़ी में वो परफेक्ट इंडियन ब्यूटी लग रही हैं।

01 / 07
Share

बालिका वधू की आनंदी ने नीली साड़ी में दिखाई कातिल जवानी, कटआउट ब्लाउज में फ्लॉन्ट किया फिगर

Avika Gor Transformation: सुपरहिट टीवी शो बालिका वधू से मशहूर हुई अदाकारा अविका गौर की बोल्ड तस्वीरें इंटरनेट पर तहलका मचा रही हैं। कभी अविका को लोगों ने चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में देखा था लेकिन अब वो बड़ी हो चुकी हैं और काफी बोल्ड हो गई हैं। अविका गौर ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट के लिए नीली साड़ी में शूट किया है, जिसके सेट से उनकी फोटोज वायरल हो रही हैं।

02 / 07
Share

Avika Gor ने नीली साड़ी में दिखाईं अदाएं

अविका गौर ने नीली साड़ी पहनकर फैंस को दीवाना बना दिया है। अविका गौर का लेटेस्ट लुक फैंस को पागल कर रहा है और लोग उनकी बोल्डनेस की कसमें खा रहे हैं।

03 / 07
Share

अविका गौर के इंडियन लुक ने किया फैंस को घायल

अविका गौर ने देसी कहानी से लोगों के बीच पहचान बनाई थी और लोगों को फैन बना दिया था। इस दफा उन्होंने इंडियन लुक से लोगों को घायल किया है। फैंस का कहना है कि वो ट्रू इंडियन ब्यूटी हैं।

04 / 07
Share

साड़ी पहनकर अविका गौर ने ली अंगड़ाई

अविका गौर ने साड़ी पहनकर अलग-अलग पोज दिए हैं, जिन्हें देख फैंस को सर्दी में गर्मी का अहसास हो रहा है। अविका के किलर पोज फैंस को आंहें भरने पर मजबूर कर रहे हैं।

05 / 07
Share

Avika Gor ने कटआउट ब्लाउज पहनकर फैंस को चौंकाया

अविका गौर नीली साड़ी में काफी खूबसूरत लग रही हैं लेकिन कटआउट ब्लाउज में वो फैंस को चौंका रही हैं। ये ब्लाउज काफी टाइट है, जिस कारण वो काफी हॉट लग रही हैं।

06 / 07
Share

Avika Gor के ट्रांसफॉर्मेशन को देख चौंक गए लोग

अदाकारा अविका गौर के ट्रांसफॉर्मेशन को देखकर लोग चौंक रहे हैं। किसी को अंदाजा नहीं था कि अविका गौर इतनी जवान और हॉट हो गई हैं। अविका के लुक्स के फैंस फैन हो गए हैं और उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।

07 / 07
Share

Avika Gor लग रही हैं परफेक्ट इंडियन ब्यूटी

अविका गौर की वायरल फोटोज देखने के बाद फैंस बोल रहे हैं कि वो बड़ी होकर एकदम परफेक्ट इंडियन ब्यूटी बन गई हैं। वैसे आप अविका को फिल्मों में देखना चाहते हैं, या नहीं हमें कमेंट में जरूर बताएं।