'बालिका वधू' की गहना ने श्रद्धा के साथ मनाया छठ पर्व, 36 घंटे का निर्जला उपवास रख दिया उगते सूरज को अर्ध्य
Balika Vadhu Fame Neha Marda Celebrates Chhath Puja: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस नेहा मर्दा ने धूमधाम से छठ पर्व मनाया। एक्ट्रेस ने इससे जुड़ी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिसमें वह उगते हुए सूरज को अर्ध्य देतीं नजर आईं। नेहा मर्दा की इससे जुड़ी फोटोज देखते ही देखते वायरल हो गईं।
'बालिका वधू' की गहना यानी नेहा मर्दा ने मनाया छठ
Balika Vadhu Fame Neha Marda Celebrates Chhath Puja: छठ पर्व बीते दिन हर जगह खूब धूमधाम से मनाया गया। केवल बिहार ही नहीं, बल्कि देश के कई राज्यों में छठ पर्व की रौनक देखने को मिली। टीवी की मशहूर एक्ट्रेस नेहा मर्दा ने भी छठ पूजा धूमधाम से सेलिब्रेट किया, जिससे जुड़ी फोटोज 'बालिका वधू' एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर भी शेयर की है। नेहा मर्दा अपनी फोटोज में उगते हुए सूरज को अर्ध्य देतीं नजर आईं। नेहा मर्दा की तस्वीरें देख फैंस भी उनकी तारीफें कर रहे हैं।
प्यारी लगीं नेहा मर्दा
नेहा मर्दा ने छठ पूजा के लिए सोलह श्रृंगार किया। एक्ट्रेस येलो कलर की साड़ी में नजर आईं, जिसमें उनका लुक देखने लायक रहा। नेहा मर्दा ने नाक से लेकर माथे तक सिंदूर लगाया था।
हाथ जोड़कर पानी में खड़ी दिखीं नेहा मर्दा
छठ पूजा के लिए सुबह-सुबह सूरज के उगने तक पानी में खड़ा रहना होता है और सूरज को अर्ध्य देना होता है। ऐसे में नेहा मर्दा भी पूजा के दौरान पानी में हाथ जोड़कर खड़ी नजर आईं।
नेहा मर्दा ने फैंस को दीं बधाइयां
नेहा मर्दा ने छठ पूजा की तस्वीरें साझा कर फैंस को भी बधाइयां दीं। एक्ट्रेस ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा, "उगते हुए सूरज को अर्ध्य, जय छठी मैय्या।"
नेहा मर्दा की तस्वीरों पर फैंस ने लुटाया प्यार
नेहा मर्दा की इन फोटोज पर फैंस भी खूब प्यार लुटा रहे हैं। तस्वीरों पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, "आप बहुत प्यारी लग रही हो।" दूसरे यूजर ने लिखा, "जय छठी मैय्या।"
पूरी श्रद्धा के साथ नेहा मर्दा ने मनाया पर्व
नेहा मर्दा ने छठी मैय्या से जुड़ी हर एक रस्म को बखूबी निभाया। नेहा मर्दा ने छठ से जुड़े वीडियोज और फोटोज पहले भी शेयर किये हैं, जिसमें एक्ट्रेस भक्ति में लीन नजर आईं।
36 घंटे का रखा था निर्जला व्रत
छठ पूजा में 36 घंटे का निर्जला व्रत रखा जाता है। वहीं एक्ट्रेस नेहा मर्दा ने भी अपना व्रत पूरी श्रद्धा के साथ रखा, साथ ही खुशी-खुशी छठ का त्यौहार भी मनाया।
Food for Lung Health: खाइए ये चीजें, फेफड़ों की ऐसी होगी सफाई कि 60 के उम्र में भी नहीं फूलेगी सांस
दुनिया की सबसे बड़ी Hummer देख चकरा जाएंगे, नीचे से गुजरती है एक और हमर
चांदी का चम्मच लेकर पैदा होते हैं इस मूलांक के जातक, कमाते हैं अपार दौलत
Photos: दुनिया के सबसे छोटे जानवर, जिनके साइज के बारे में अंदाजा भी नहीं लगा सकते आप
सप्ताह के इन तीन खास दिनों में क्यों नहीं किए जाते हैं ये काम, क्या अनजाने में ही लग रहा है आपको पाप
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited