बांग्लादेश का वो सुपरस्टार जिसे विनोद-अमिताभ का मिक्सचर बोलते थे लोग... 'ओवरकॉन्फिडेंस' ने नेस्तनाबूद किया करियर

बॉलीवुड स्टार चंकी पांडे का भारत में एक सफल करियर नहीं रहा है, पर बांग्लादेश फिल्म इंडस्ट्री में चंकी पांडे को सुपरस्टार के तौर पर ट्रीट किया जाता है। चंकी पांडे को बॉलीवुड में अमिताभ बच्चन और विनोद खन्ना की मिक्चर कहा जा रहा था पर ओवरकॉन्फिडेट ने उनका करियर खत्म कर दिया।

Bangladesh में मिली इज्जत
01 / 08

Bangladesh में मिली इज्जत

बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे इंडस्ट्री के कुछ चुनिंदा एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हैं, जिन्हें विदेशी जनता से प्यार मिला है। भारत में लगातार फ्लॉप फिल्में देने के बाद चंकी पांडे (Chanky Pandey) ने बांग्लादेशी (Bangladesh) फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया। वहां लोगों ने एक्टर को काफी पसंद किया और रातों रात बांग्लादेश का फिल्म सुपरस्टार बना दिया। यहां उनकी जर्नी पर नजर डालते हैं। और पढ़ें

बॉलीवुड में फ्लॉप रहे Chanky Pandey
02 / 08

बॉलीवुड में फ्लॉप रहे Chanky Pandey

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में जब चंकी पांडे ने कदम रखा तो उनके लुक्स की वजह से काफी अटेंशन भी मिला पर लगातार फ्लॉप फिल्मों की वजह से उनका करियर नहीं चल पाया।

Bangladesh के सुपरस्टार
03 / 08

Bangladesh के सुपरस्टार

चंकी पांडे ने कई बांग्लादेशी फिल्मों में काम किया है। वहां के लोग चंकी पांडे को एक सुपरस्टार की तरह ट्रीट करते हैं। उनकी पॉप्यूलैरिटी बांग्लादेश में काफी ज्यादा है।

बुलाया जाता था Amitabh-Vinod का मिक्स
04 / 08

बुलाया जाता था Amitabh-Vinod का मिक्स

एक समय ऐसा भी था जब चंकी पांडे भारत में भी पॉप्यूलर हो गए थे। उन्हें सुपरस्टार अमिताभ बच्चन और विनोद खन्ना का मिक्स बताया जाने लगा था। पर जल्द ही वक्त बदल गया।

मिला फ्लॉप हीरो का टैग
05 / 08

मिला 'फ्लॉप हीरो' का टैग

चंकी पांडे ने 1987 की फिल्म आग ही आग से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। पर बॉक्स ऑफिस पर बैक टू बैक फ्लॉप फिल्मों की वजह से उनका करियर खत्म हो गया था।

एक्टिंग से किया बांग्लादेशी लोगों को इम्प्रेस
06 / 08

एक्टिंग से किया बांग्लादेशी लोगों को इम्प्रेस!

भारत में बेशक चंकी पांडे को एक फ्लॉप एक्टर का टैग मिल गया हो पर बांग्लादेश में इसका बिल्कुल उल्टा है। वहां एक्टर को उनकी परफॉर्मेंस की वजह से लोगों का काफी प्यार मिला है।

एक्शन ने किया बांग्लादेशी फैंस को दीवाना
07 / 08

एक्शन ने किया बांग्लादेशी फैंस को दीवाना!

बांग्लादेश में चंकी पांडे की एक्शन फिल्मों को काफी सफलता मिली है, यहां एक्टर के एक्शन सीन फैंस को काफी रियल लगे और इसी वजह से चंकी पांडे घर-घर पहचाने जाने लगे।

बिगड़े बांग्लादेश के हालात
08 / 08

बिगड़े बांग्लादेश के हालात!

बांग्लादेश में तख्तापलट हो गया है। वहां चल रहे खूनी आंदोलन ने पूरी दुनिया को हैरान कर दिया है। देश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने त्यागपत्र देकर देख छोड़ दिया है। सोशल मीडिया पर बांग्लादेश से सामने आ रहे भयानक वीडियो वायरल हो रहे हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited