BARC TRP List Week 20: अनुपमा के आगे इन टीवी शो की हुई सिट्टी-पिट्टी गुल, कुंडली भाग्या का भी हुआ बंटा धार

BARC TRP List Week 20: बार्क साइट ने टीवी सीरियल की टीआरपी लिस्ट जारी कर दी है। सभी सीरियल की सिट्टी-पिट्टी गुल करते हुए इस बार भी अनुपमा ने टॉप किया है। आइए देखते हैं कि टीआरपी में कौन सा टीवी शो किस स्थान पर है।



20वें दिन की बार्क टीआरपी लिस्ट में चमके ये टीवी शो
01 / 09

20वें दिन की बार्क टीआरपी लिस्ट में चमके ये टीवी शो

BARC TRP List Week 20: बार्क साइट ने टीवी सीरियल की टीआरपी लिस्ट जारी कर दी है। सभी सीरियल की सिट्टी-पिट्टी गुल करते हुए इस बार भी अनुपमा ने टॉप किया है। आइए देखते हैं कि टीआरपी में कौन सा टीवी शो किस स्थान पर है।

अनुपमा Anupama
02 / 09

अनुपमा (Anupama)

रूपाली गांगुली स्टारर सीरियल अनुपमा ने 20वें हफ्ते में बार्क टीआरपी लिस्ट में टॉप किया है। 2.3 रैंक के साथ पहले स्थान का ताज इस शो के सिर सजा हुआ है।

गुम है किसी के प्यार में Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin
03 / 09

​गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin)

गुम है किसी के प्यार में को 20वें हफ्ते में चौथा स्थान मिला है। लीप के चक्कर में शो में बदलाव होने के कारण इसकी टीआरपी 2.0 रेटिंक के साथ फिसल गई है। ​

ये रिश्ता क्या कहलाता है Yeh Rishta Kya Kehlata Hai
04 / 09

ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai)

समृद्धि शुक्ला स्टारर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है को 20वें दिन बार्क टीआरपी लिस्ट में तीसरा स्थान मिला है। इस बार शो को 2.0 की रेटिंग मिली हुई है।

झनक Jhanak
05 / 09

झनक (Jhanak)

झनक को बार्क टीआरपी लिस्ट में इस बार दूसरा स्थान मिला है। 2.0 रेटिंग के साथ यह शो अब ऊपर आ गया है और दर्शक इसे पसंद कर रहे हैं।

उड़ने की आशा Udne Ki Aasha
06 / 09

उड़ने की आशा (Udne Ki Aasha)

​उड़ने की आशा इस बार 1.6 रेटिंग के साथ पांचवें स्थान पर है। ​

शिव शक्ति Shiv Shakti
07 / 09

शिव शक्ति (Shiv Shakti)

शिव शक्ति को 20वें हफ्ते में बार्क टीआरपी लिस्ट में 1.6 रेटिंग के साथ छठा स्थान मिला हुआ है। ​

मेरा बालम थानेदार और मंगल लक्ष्मी
08 / 09

मेरा बालम थानेदार और मंगल लक्ष्मी

20वें हफ्ते के बार्क टीआरपी लिस्ट में मेरा बालम थानेदार को 1.4 रेटिंग के साथ सातवाँ स्थान मिला है। वहीं मंगल लक्ष्मी को 1.3 रेटिंग के साथ आठवाँ स्थान मिला है।

इमली और कुंडली भाग्य
09 / 09

​इमली और कुंडली भाग्य

20वें हफ्ते में इमली को बार्क टीआरपी लिस्ट में नौवां और कुंडली भाग्या को दसवां स्थान मिला हुआ है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited