TRP Report Week 40: लीप से पहले ही डूब गई अनुपमा की नैया, अंधों में काना राजा बनी YRKKH की अभिरा
TRP Report Week 40: टीवी की दुनिया में TRP लिस्ट के जरिए से टीवी शो की किस्मत तय की जाती है। बता दें की इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट आज सामने आ चुकी है। ऐसे में आइए देखते हैं किस शो ने बाजी मारी है और किन शो पर ताला लगने वाला है।

40वें हफ्ते की TRP लिस्ट में चमकी इस टीवी शो की किस्मत
TRP Report Week 40: आज बार्क ने 40वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट के मुताबिक बता दें कि अनुपमा (Anupamaa) की रेटिंग में गिरावट आई है। हालांकि वह अब भी टॉप पर बना हुआ है। लेकिन पिछले वीक कर मुताबिक रेटिंग गिर गई है। इसके अलावा तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) ने एक बार टीआरपी लिस्ट में अपनी जगह बना ली है। आइए देखते है किस टीवी शो को कितनी रेटिंग मिली है।

अनुपमा (Anupamaa)
रूपाली गांगुली के शो अनुपमा मने 15 साल ल लीप आने वाला है। जिसके बाद कहानी और किरदार दोनों में बड़ा बदलाव देखने को मिलने वाला है। ऐसे में इस हफ्ते कि टीआरपी रेटिंग में अनुपमा 2.3 के साथ पहले स्थान पर है। लेकिन पिछले हफ्ते (2.6) के मुताबिक शो की रेटिंग काफी गिर गई है।

ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai)
समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित शो ये रिश्ता क्या कहलाता है ने इस बार भी टीआरपी लिस्ट में 2.1 रेटिंग के साथ दूसरा स्थान कायम किया हुआ है। बता दें कि दर्शकों को रुही ली प्रेग्नेंसी वाला ट्रैक काफी पसंद आ रहा है।

गुम है किसी के प्यार में/एडवोकेट अंजली अवस्थी (Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein/Advocate Anjali Awasthi)
भाविक शर्मा का शो गुम है किसी के प्यार में और श्रीतमा मित्रा अभिनीत शो एडवोकेट अंजली अवस्थी टीआरपी लिस्ट में एक दूसरे को पूरी टक्कर दे रहे हैं। इस हफ्ते 2.0 रेटिंग के साथ यह दोनों तीसरे स्थान पर बने हुए हैं।

झनक (Jhanak)
हिबा नवाब अभिनीत शो झनक इस हफ्ते टीआरपी लिस्ट में गिर गया है। बता दें कि 2.0 रेटिंग के साथ यह तीसरे स्थान पर है। यह शो गुम है किसी के प्यार में और एडवोकेट अंजली अवस्थी को कड़ी टक्कर दे रहा है।

उड़ने की आशा (Udne Ki Aasha)
उड़ने की आशा शो इस हफ्ते 2.0 रेटिंग के साथ तीसरे स्थान पर है। इस शो को गुम है किसी के प्यार में, एडवोकेट अंजली अवस्थी और झनक से कड़ी टक्कर मिल रही है। यह चारों शो इस बार तीसरे स्थान पर हैं।

खतरों के खिलाड़ी फाइनल (Khatron Ke Khiladi Finale)
रोहित शेट्टी शो खतरों के खिलाड़ी ने जाते-जाते भी टीआरपी बटोर ली है। बता दें कि अपने फाइनल वीक में शो 1.8 रेटिंग के साथ चौथे स्थान पर बना हुआ है। बता दें कि अब यह शो खत्म हो गया है और करण वीर मेहरा इसके विजेता बने हैं।

तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah)
दर्शकों का पसंदीदा शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा कई हफ्तों के बाद इस वीक टीआरपी लिस्ट में नजर आया है। बता दें कि 1.8 रेटिंग के साथ यह चौथे स्थाना पर आ गया है। वर्तमान ट्रैक दर्शकों को काफी अच्छा लग रहा है।
ये है कानपुर का गोवा, नजारा देख झूम उठेगा दिल
Jul 3, 2025

टेस्ट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले टॉप-7 भारतीय, किस पायदान पर पहुंचे गिल

ऑस्ट्रेलिया के लिए परेशानी का सबब बना 38 वर्षीय खिलाड़ी, वेस्टइंडीज के सामने कटाई नाक

12वीं के बाद नौकरी के लिए बेस्ट हैं ये 5 डिप्लोमा कोर्स, मिलेगी लाखों वाली नौकरी

अंडर -19 के इन खिलाड़ियों की टीम इंडिया में जल्द हो सकती है एंट्री

10 दिन दक्षिण भारत घूमेंगे आप, तिरुपति से रामेश्वरम तक के होंगे दर्शन, देखें IRCTC का ये शानदार टूर पैकेज

Wibledon 2025: विंबलडन के तीसरे दौर में पहुंचते ही नोवाक जोकोविच ने तोड़ा रोजर फेडेरर का रिकॉर्ड

Hockey Asia Cup 2025: एशिया कप के लिए अगले महीने भारत आ सकती है पाकिस्तान हॉकी टीम

ताज पहने नहीं जाते-उन्हें कमाया जाता है...शुभमन गिल को रिकॉर्डतोड़ दोहरे शतक के लिए युवराज सिंह ने दिल खोलकर दी बधाई

जुलाई में जन्नत बन जाता है भारत का ये शहर, बरसात की बूंंद पड़ते ही वादियां दिखती हैं स्वर्ग से भी सुंदर

IND vs ENG 2nd Test day 2 Highlights: कप्तान शुभमन गिल के रिकॉर्ड दोहरे शतक की बदौलत मजबूत स्थिति में टीम इंडिया, इंग्लैंड ने 77 रन पर गंवाए 3 विकेट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited