TRP Week 38 Report: अनुपमा की गद्दी छीनने को उतारू है झनक, GHKKPM में की रेटिंग को लगी तगड़ी चपत
TRP Week 38 Report: टीवी शो अनुपमा (Anupama) से लेकर गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisi Ke Pyar Mein) तक आदि सभी की किस्मत टीआरपी लिस्ट के जरिए तय की जाती हैं। ऐसे बहुत से शो है जिनका टीआरपी में भट्टा बैठे के बाद उन्हें ताला लगा दिया गया। अब इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट भी सामने आ गई है। आइए देखते हैं इस बार किसने बाजी मारी है।
38वें हफ्ते की TRP लिस्ट में चमकी इस टीवी शो की किस्मत
TRP Week 38 Report: बार्क (BARC) ने 38वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट जारी कर दी है। बता दें कि इस टीआरपी लिस्ट की रेटिंग के हिसाब से ही सभी शो की किस्मत तय की जाती है। हर हफ्ते कुछ सीरियल की किस्मत चमक जाती है, वहीं कुछ लिस्ट से गायब ही हो जाते हैं। आइए अब देखते हैं कि इस 38 वें हफ्ते कि लिस्ट में किस शो ने बाजी मारी है और कौन लुढ़क के नीचे आ गया है। चलिए एक नजर डालते हैं। और पढ़ें
अनुपमा (Anupama)
राजन शाही के शो अनुपमा की कहानी में इन दिनों नया ट्रैक देखने को मिल रहा है जो दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। इस वजह से 38वें हफ्ते में भी अनुपमा 2.5 रेटिंग के साथ टीआरपी लिस्ट में टॉप पर बना हुआ है।
झनक (Jhanak)
हिबा नवाब के इर्द-गिर्द चल रहा ये शो झनक भी दर्शकों की वाच लिस्ट में बना हुआ है। इस 38वें हफ्ते में 2.3 रेटिंग के साथ यह सीरियल दूसरे स्थान पर है और अनुपमा को तगड़ी टक्कर दे रहा है। ऐसे ही रहा तो यह जल्द अनुपमा को पछाड़ देगा।
ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai)
समृद्धि शुक्ला अभिनीत ये रिश्ता क्या कहलाता है कि टीआरपी पिछले कुछ हफ्तों से गिरी हुई थी। दर्शकों को कहानी का ट्रैक बोरिंग लग रहा था। लेकिन इस 38वें हफ्ते में इस शो ने बाजी मारी है और तीसरे स्थान पर आ गया है।
एडवोकेट अंजली अवस्थी (Advocate Anjali Awasthi)
श्रीतमा मित्रा अभिनीत एडवोकेट अंजली अवस्थी शो हाल ही में स्टार पल्स पर शुरू हुआ था। इस शो ने शुरुआत से ही टीआरपी लिस्ट में अपनी जगह बना ली है। यह पीछे हफ्ते छठे स्थान पर था लेकिन इफ हफ्ते छलांग लगाते हुए चौथे स्थान पर आ गया है।
गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai KisiKey Pyaar Meiin)
भाविका शर्मा और हितेश भारद्वाज अभिनीत गुम है किसी के प्यार में की टीआरपी को इस हफ्ते तगड़ी चपत लगी है। बता दें कि दूसरे स्थान पर बने रहने वाला यह शो इस हफ्ते 2.0 रेटिंग के साथ पांचवें स्थान पर खिसक गया है।
उड़ने की आशा (Udne Ki Aasha)
स्टार प्लस का शो उड़ने की आशा भी दर्शकों का फूल मनोरंजन करने में लगा है। सचिन-सैली की जोड़ी भी टॉप जोड़ी लिस्ट में बनी रहती है। इस हफ्ते टीआरपी लिस्ट में यह शो 2.0 रेटिंग के साथ पांचवें पर कायम है।
माटी से बंधी डोर (Maati Se Bandhi Dor)
अंकित गुप्ता का शो माटी से बंधी डोर स्टार प्लस पर टेलिकास्ट किया जाता है। यह शो काफी समय से टीआरपी लिस्ट से गायब था लेकिन इस हफ्ते इसने अपने दमदार ट्रैक से टीआरपी में छठा स्थान हासिल किया है।
IPL 2025 में हर टीम के सबसे महंगे खिलाड़ी
Jan 18, 2025
Honda Activa e आकर्षक कीमत पर लॉन्च, फुल चार्ज में चलेगी 100 Km पार
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 8 साल बाद फिर खेलते नजर आएंगे ये 6 भारतीय
बिना कोचिंग अनामिका को PCS में रैंक 24, बनीं SDM
समुद्र के नीचे उड़ेगी बुलेट ट्रेन, सुरंगों में भरेगी 250 KM की रफ्तार; पलक झपकते पहुंच जाएंगे मुंबई से अहमदाबाद
Kanpur में बदल जाएगी ट्रैफिक की तस्वीर, बनने वाला है 93 KM लंबा उद्योगपथ; किसानों के हाथ लगा जैकपॉट
Kho-Kho World Cup 2025: फाइनल में पहुंची भारतीय महिला और पुरुष टीम, नेपाल से होगी खिताबी भिड़ंत
पाकिस्तान में सुरक्षित नहीं हैं अहमदिया मुसलमान, अहमदियों के 80 साल पुराने धर्मस्थल को पुलिस और चरमपंथियों ने किया ध्वस्त!
Vijay Hazare Trophy 2025 Champion: विदर्भ का विजयरथ रोककर कर्नाटक ने पांचवीं बार किया विजय हजारे ट्रॉफी पर कब्जा
Maharashtra: धनंजय मुंडे को झटका, महाराष्ट्र में प्रभारी मंत्रियों की सूची में नहीं मिली जगह
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बनाए गए 25 हजार 'नए राशन कार्ड'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited