TRP Week 39 Report: अनुपमा का काल बन उसका पीछा कर रही है झनक, फिनाले आते ही लिस्ट में दिखा KKK 14
TRP Week 39 Report: इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट सामने आ चुकी है और हमेशा की तरफ अनुपमा ने बाजी मारी ली है। बता दें की टीआरपी (TRP) के जरिए ही टीवी शो की किस्मत ते की जाती है। बहुत से टीवी शो को इसलिए बन कर दिया जाता है क्योंकि वह टीआरपी लिस्ट में अच्छा पर्फॉर्म नहीं कर पाते हैं। आइए अब देखते हैं अनुपमा (Anupama) के अलावा दर्शक किस शो कितनी रेटिंग मिली है।

39वें हफ्ते की TRP लिस्ट में चमकी इस टीवी शो की किस्मत
TRP Week 39 Report: बार्क ने 39वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट जारी कर दि है। इस लिस्ट के मुताबिक अनुपमा (Anupama) ने 2.6 रेटिंग के साथ पहला स्थान हासिल कर लिया हैं। वहीं झनक (Jhanak) 2.3 रेटिंग के साथ अनुपमा का काल बन उसका पीछा कर रहा है। इसके अलावा फिनाले में पहुंचे के बाद रोहित शेट्टी का शो खतरों के खिलाड़ी 14 (Khatron Ke Khiladi 14) भी टीआरपी लिस्ट में वापिस आ गया है। आइए पूरी लिस्ट पर नजर डालते हैं और देखते हैं किसी शो को कितनी रेटिंग मिली है।

अनुपमा (Anupama)
रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर अनुपमा इन दिनों काफी दिलचस्प आ रहा है। पाखी-तोशु का ट्रैक दर्शक काफी पसंद का रहे हैं। ऐसे में 2.6 रेटिंग के साथ अनुपमा ने हर बार की तरफ पहला स्थान हासिल कर लिया है।

झनक (Jhanak)
हिबा नवाब अभिनीत शो झनक इस समय दर्शकों को काफी अच्छा लग रहा है। अनिरुद्ध को अब झनक से प्यार हो गया है और वह उसको पाना चाहता है। 2.3 रेटिंग के साथ झनक दूसरे नंबर पर दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है।

ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai)
समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित अभिनीत ये रिश्ता क्या कहलाता है में अभिरा-अरमान की शादी ने दर्शकों का काफी मनोरंजन किया है। इसलिए 2.2 रेटिंग के साथ यह शो इस हफ्ते तीसरे स्थान पर बना हुआ है।

गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai KisiKey Pyaar Meiin)
गुम है किसी के प्यार में इस हफ्ते दुबारा ट्रैक पर आ गया है। 2.1 रेटिंग के साथ यह शोइस हफ्ते चौथे स्थान पर है। इस समय शो में सवी-रजत की बढ़ती नजदीकियाँ दर्शकों को अच्छी लग रही है।

एडवोकेट अंजली अवस्थी (Advocate Anjali Awasthi)
श्रीतमा मित्रा अभिनीत एडवोकेट अंजली अवस्थी की कहानी भी दर्शकों को अच्छी लग रही है। इस हफ्ते यह शो 2.0 रेटिंग के साथ पांचवें स्थान पर बना हुआ है। यह शो स्टार प्लस पर हाल ही में शुरू हुआ था।

उड़ने की आशा (Udne Ki Aasha)
उड़ने की आशा और गुम है किसी के प्यार में शो में कड़ी टक्कर चल रही है। यह दिनों ही शो इस हफ्ते चौथे स्थान पर बना हुआ है। बता दें की दर्शकों को सचिन-सैली की जोड़ी बहुत ही अच्छी लगती है।

खतरों के खिलाड़ी 14 (Khatron Ke Khiladi 14)
रोहित शेट्टी का शो खतरों के खिलाड़ी 14 अपने फ़ीनाले वीक में है और जल्द ही शो को अपना इस सीजन का विजेता मिल जाएगा। फ़ीनाले में आते ही खतरों के खिलाड़ी 14 (Khatron Ke Khiladi 14) टीआरपी लिस्ट में वापिस आ गया है।

शरीर में जमा चर्बी और कोलेस्ट्रॉल का एक साथ सफाया कर सकती है ये चीज, पहले जान लें खाने का सही तरीका

2 राज्य 6 जिले करीब 40 नए स्टेशन, बिहार में बिछने वाली हैं 315 किमी. लंबी रेल लाइनें; किसानों की भरेगी तिजोरी!

भारत को दो हिस्सों में बांटती है ये नदी, जानें कितनी है लंबाई

63 साल के सुनील शेट्टी फिटनेस में देते हैं जवानों को भी मात, ऐसा खाना खाकर दिखते हैं 40 जैसे यंग

आसिम रियाज को फूटी आंख नहीं सुहाते ये 5 लोग, इस एक्टर ने पीठ में घोंपा था खंजर!!

Chaitra Navratri 2025 Puja Mantra And Shlok: चैत्र नवरात्रि में इन मंत्रों और श्लोकों से करें मां अंबे की उपासना, हर मनोकामना होगी पूरी

DC vs SRH Pitch Report: दिल्ली और हैदराबाद के बीच आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट

आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा, टायर फटने से बेकाबू हुई बस खाई में गिरी, 55 लोग घायल

Good Morning Images, Quotes: आज से शुरु होगा चैत्र नवरात्रि का त्योहार, रविवार की सुबह पर आपको हिंदू नववर्ष और नवरात्रि की बधाई, देखें गुड मॉर्निंग कोट्स, इमेज

UP Police Recruitment 2025: युवाओं को योगी सरकार का शानदार तोहफा! कांस्टेबल और एसआई के 26000 से ज्यादा पदों पर निकलने वाली है वैकेंसी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited