TRP Week 49 Report: अपनी ही अकड़ में जमीन की धूल बनी 'अनुपमा', 'उड़ने की आशा' और YRKKH ने काटा गदर
TRP Week 49 Report: इस हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट (TRP WEEK 49 REPORT) सामने आ गई है। लिस्ट के मुताबिक 'उड़ने की आशा' (Udne Ki Aasha) टीवी शो ने बड़ी छलांग लगाते हुए पहला स्थान हासिल कर लिया है। वहीं टॉप पर बने रहने वाले अनुपमा (Anupamaa) की टीआरपी में भारी गिरावट देखने को मिल रही है।

49वें हफ्ते की TRP लिस्ट में चमकी इन TV शो की किस्मत
TRP Week 49 Report: टीआरपी रैंकिंग के जरिए ही टीवी शो की किस्मत तय की जाती है। अगर शो की टीआरपी लगातार गिरती दिखाई देती हैं तो मेकर्स उस पर ताला लगा गते हैं। अब बर्क ने 49वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट के मुताबिक कंवर ढिल्लों के शो 'उड़ने की आशा' (Udne Ki Aashaa) ने पहले नंबर का ताज अपने नाम किया है। वहीं दूसरे नंबर पर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है।' इसी क्रम में तीसरे प्लेस पर रूपाली गांगुली का शो 'अनुपमा' (Anupamaa) है। आइए पूरी रिपोर्ट देखें।

उड़ने की आशा (Udne Ki Aasha)
कंवर ढिल्लों और नेहा हरसोरा का शो 'उड़ने की आशा' पिछले कुछ समय से टीआरपी रेटिंग में काफी अच्छा पर्फॉर्म कर रहा है। इस हफ्ते भी 2.4 रेटिंग के साथ यह पहले स्थान पर है।

ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai)
समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित का शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की कहानी भी इ दिनों फैंस को काफी पसंद आ रही है। यही वजह से है कि शो इस हफ्ते 2.4 रेटिंग के साथ दूसरे प्लेस पर है।

अनुपमा (Anupamaa)
रूपाली गांगुली के शो 'अनुपमा' की कहानी इन दिनों लोगों के सिर के ऊपर से जा रही है। लीप के बाद शो की रेटिंग में भरी गिरावट देखने को मिली है। बता दें कि इस हफ्ते भी शो 2.3 रेटिंग के साथ तीसरे प्लेस पर खिसक आया है।

गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisi Ke Pyar Mein)
भाविका शर्मा और हितेश भारद्वाज का शो 'गुम है किसी के प्यार में' की रेटिंग काफी समय से गिरी हुई है। इसकी कहानी लोगों को अब बोर करने लगी है। इस हफ्ते ये शो 2.2 रेटिंग के साथ चौथे प्लेस पर है।

एडवोकेट अंजली अवस्थी (Advocate Anjali Awasthi)
स्टार प्लस का शो 'एडवोकेट अंजली अवस्थी' की कहानी भी दर्शकों को इन दिनों काफी अच्छी लग रही है। यह पिछले काफी समय से टॉप 7 टीआरपी लिस्ट में बना हुआ है।

झनक (Jhanak)
हिबा नवाब का शो 'झनक' इस हफ्ते 1.9 रेटिंग के साथ छठे प्लेस पर हैं। इस शो की टीआरपी में पिछले कुछ समय से बिल्कुल भी उछाल नहीं देखा गया है।

मंगल लक्ष्मी (Mangal Lakshmi)
दीपिका सिंह का शो 'मंगल लक्ष्मी' टीआरपी लिस्ट में अच्छा पर्फॉर्म कर रहा है। पिछले कई हफ्ते से ये 1.8 रेटिंग के साथ सातवें प्लेस पर बना हुआ है। इसकी कहानी लोगों को अच्छी लग रही है।

Top 7 TV Gossips: एलिस संग ब्रेकअप की अफवाहों पर कंवर ने तोड़ी चुप्पी, BB 19 में नजर आएगा TV का ये हैंडसम हंक

7th Pay Commission DA Hike: सरकारी कर्मचारियों को जुलाई में मिलेगी खुशखबरी! क्या DA बढ़कर 59% हो जाएगा?

टीम इंडिया के नए प्रिंस शुभमन गिल आखिर कितनी संपत्ति के हैं मालिक

2 जिलों के 56 गांवों की निकल पड़ी, यहां से गुजरेगा 74 किमी लंबा लिंक एक्सप्रेसवे

यात्रीगण कृपया ध्यान दें...यह हैं देश के सबसे शानदार रेलवे स्टेशन, जो जाने जाते हैं अपनी खूबसूरती के लिए

ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग: जहां माता पार्वती के साथ चौसर खेलने आते हैं भोलेनाथ, क्यों है इतनी बड़ी मान्यता

DU में एडमिशन के लिए कितनी जाती है सीयूईटी यूजी की कटऑफ, यहां देखें

Fighter Jet Royal F-35 को केरल से एयरलिफ्ट कर ले जाएगा ब्रिटेन? जानें क्या आई दिक्कत

IBPS SO Recruitment 2025: स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 1007 पदों पर निकली भर्ती, इस डेट से पहले करें अप्लाई, जानें डीटेल्स

दिल्ली एम्स ट्रॉमा सेंटर के ट्रांसफॉर्मर में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited