TRP Week 49 Report: अपनी ही अकड़ में जमीन की धूल बनी 'अनुपमा', 'उड़ने की आशा' और YRKKH ने काटा गदर

TRP Week 49 Report: ​ इस हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट (TRP WEEK 49 REPORT) सामने आ गई है। लिस्ट के मुताबिक 'उड़ने की आशा' (Udne Ki Aasha) टीवी शो ने बड़ी छलांग लगाते हुए पहला स्थान हासिल कर लिया है। वहीं टॉप पर बने रहने वाले अनुपमा (Anupamaa) की टीआरपी में भारी गिरावट देखने को मिल रही है।

49वें हफ्ते की TRP लिस्ट में चमकी इन TV शो की किस्मत
01 / 08

49वें हफ्ते की TRP लिस्ट में चमकी इन TV शो की किस्मत

TRP Week 49 Report: टीआरपी रैंकिंग के जरिए ही टीवी शो की किस्मत तय की जाती है। अगर शो की टीआरपी लगातार गिरती दिखाई देती हैं तो मेकर्स उस पर ताला लगा गते हैं। अब बर्क ने 49वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट के मुताबिक कंवर ढिल्लों के शो 'उड़ने की आशा' (Udne Ki Aashaa) ने पहले नंबर का ताज अपने नाम किया है। वहीं दूसरे नंबर पर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है।' इसी क्रम में तीसरे प्लेस पर रूपाली गांगुली का शो 'अनुपमा' (Anupamaa) है। आइए पूरी रिपोर्ट देखें।और पढ़ें

उड़ने की आशा Udne Ki Aasha
02 / 08

उड़ने की आशा (Udne Ki Aasha)

कंवर ढिल्लों और नेहा हरसोरा का शो 'उड़ने की आशा' पिछले कुछ समय से टीआरपी रेटिंग में काफी अच्छा पर्फॉर्म कर रहा है। इस हफ्ते भी 2.4 रेटिंग के साथ यह पहले स्थान पर है।

ये रिश्ता क्या कहलाता है Yeh Rishta Kya Kehlata Hai
03 / 08

ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai)

समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित का शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की कहानी भी इ दिनों फैंस को काफी पसंद आ रही है। यही वजह से है कि शो इस हफ्ते 2.4 रेटिंग के साथ दूसरे प्लेस पर है।

अनुपमा Anupamaa
04 / 08

अनुपमा (Anupamaa)

रूपाली गांगुली के शो 'अनुपमा' की कहानी इन दिनों लोगों के सिर के ऊपर से जा रही है। लीप के बाद शो की रेटिंग में भरी गिरावट देखने को मिली है। बता दें कि इस हफ्ते भी शो 2.3 रेटिंग के साथ तीसरे प्लेस पर खिसक आया है।

गुम है किसी के प्यार में Ghum Hai Kisi Ke Pyar Mein
05 / 08

गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisi Ke Pyar Mein)

भाविका शर्मा और हितेश भारद्वाज का शो 'गुम है किसी के प्यार में' की रेटिंग काफी समय से गिरी हुई है। इसकी कहानी लोगों को अब बोर करने लगी है। इस हफ्ते ये शो 2.2 रेटिंग के साथ चौथे प्लेस पर है।

एडवोकेट अंजली अवस्थी Advocate Anjali Awasthi
06 / 08

एडवोकेट अंजली अवस्थी (Advocate Anjali Awasthi)

स्टार प्लस का शो 'एडवोकेट अंजली अवस्थी' की कहानी भी दर्शकों को इन दिनों काफी अच्छी लग रही है। यह पिछले काफी समय से टॉप 7 टीआरपी लिस्ट में बना हुआ है।

झनक Jhanak
07 / 08

झनक (Jhanak)

हिबा नवाब का शो 'झनक' इस हफ्ते 1.9 रेटिंग के साथ छठे प्लेस पर हैं। इस शो की टीआरपी में पिछले कुछ समय से बिल्कुल भी उछाल नहीं देखा गया है।

मंगल लक्ष्मी Mangal Lakshmi
08 / 08

मंगल लक्ष्मी (Mangal Lakshmi)

दीपिका सिंह का शो 'मंगल लक्ष्मी' टीआरपी लिस्ट में अच्छा पर्फॉर्म कर रहा है। पिछले कई हफ्ते से ये 1.8 रेटिंग के साथ सातवें प्लेस पर बना हुआ है। इसकी कहानी लोगों को अच्छी लग रही है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited