Abhishek Bachchan से पहले साउथ के इन बड़े एक्टर्स पर लगा पत्नी को धोखा देने का आरोप, दुनिया के सामने आ गया था काला सच

​लंबे समय से अभिषेक और ऐश्वर्या राय के रिश्ते में दरार के रूमर्स फैले रहे हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि कपल के रिश्ते में कुछ ठीक नहीं चल रहा है। ऐसी अफवाहें है कि अभिषेक बच्चन का अपनी को-स्टार निमरत कौर के साथ अफेयर चल रहा था, जिसकी जानकारी ऐश्वर्या राय को हो गई, जिसके बाद से कपल के रिश्ते में दरार आ गई है।

01 / 08
Share

Abhishek Bachchan से पहले साउथ के इन बड़े एक्टर्स पर लगा पत्नी को धोखा देने का आरोप

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या 2006 में करीब आए थे। कपल को फिल्म उमराव जान की शूटिंग के दौरान प्यार हो गया था। कुछ साल डेटिंग के बाद कपल ने शादी कर ली थी। अब लंबे समय से ऐसा कहा दा रहा है कि कपल के रिश्ते में दरार आ गई हैं और इनका रिश्ता सही नहीं चल रहा है। ऐसा कहा जा रहा है कि अभिषेक बच्चन का दसवीं को-स्टार निमरत कौर संग रोमांटिक रिलेशनशिप है, जिसकी जानकारी ऐश्वर्या राय को हो गई थी और दोनों के रिश्ते में दरार आ गई है। इसी मौके पर आइए जानते हैं ऐसे कौन-कौन से स्टार्स हैं, जिनपर अपनी पत्नियों को धोखा देने का आरोप लगा था।

02 / 08
Share

प्रभुदेवा

प्रभुदेवा का भी नाम एक समय में काफी ज्यादा चर्चा में था। ऐसा कहा जाता है कि शादीशुदा होने के बाद भी प्रभुदेवा ने लता को धोखा दिया था। रिपोर्ट के अनुसार प्रभुदेवा ने नयनतारा के कारण लता को धोखा दिया था।

03 / 08
Share

जयम रवि

जयम रवि ने हाल ही में अपनी पत्नी आरती से तलाक लिया है। बता दें एक्टर ने अपनी पत्नी से 15 साल का रिश्ता खत्म कर दिया है। ऐसी अफवाहें थी कि एक्टर ने ये फैसला गायिका केनिशा फ्रांसिस के कारण लिया था। क्योंकि वो उनके साथ रिलेशनशिप में थे।

04 / 08
Share

पवन कल्याण

साउथ एक्टर पवन कल्याण पर उनकी पहली पत्नी नंदिनी ने धोखा देने का आरोप लगाया था। पवन कल्याण शादीशुदा होते हुए भी रेणू के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। एक्टर ने दूसरी पत्नी को भी तलाक देकर तीसरी शादी की है।

05 / 08
Share

धनुष

साउथ के पॉपुलर एक्टर धनुष (dhanush) पर भी अपनी पत्नी ऐश्वर्या रजनीकांत को धोखा देने का आरोप लगा था। ऐसा कहा जाता है कि एक्टर कमल हासन की बेटी श्रुति हासन के कारण ऐश्वर्या को धोखा दे रहे थे।

06 / 08
Share

कमल हासन

कमल हासन ने भी सारिका को धोखा दिया था। ऐसी अफवाहें थी कि कमल हासन का भी अपनी को-एक्ट्रेस गौतम संग एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा था।

07 / 08
Share

बोनी कपूर

ऐसी अफवाहें थी कि बोनी कपूर ने अपनी पहली पत्नी मोना शौरी को धोखा दिया था और श्रीदेवी से प्यार करने लगे थे। बोनी कपूर और मोना शौरी की शादी 1983 में हुई थी और उनका तलाक 1996 में हुआ था।

08 / 08
Share

नागार्जुन

रिपोर्ट के अनुसार साउथ स्टार नागार्जुन और बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू के बीच अफेयर था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नागार्जुन और तब्बू करीब 10 साल तक रिलेशनशिप में रहे। नागार्जुन शादीशुदा थे और उनकी पत्नी का नाम अमाला था।