'कट्टो गिलहरी छम्मक छल्लो' को छोड़ बॉलीवुड की 'रानी' के दीवाने हो गए थे चिराग पासवान, 'मिले ना मिले हम' को लेकर 13 साल बाद बने झन्नाटेदार मीम्स

लोक जनशक्ति पार्टी के चीफ चिराग पासवान और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत एमपी के चुनाव जीतने के बाद से लगातार चर्चा में हैं। दोनों ने फिल्म 'मिले ना मिले हम' में काम किया था और दोनों की कई पिक्स इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है।

कंगना रनौत के दीवाने हो गए चिराग पासवान
01 / 08

कंगना रनौत के दीवाने हो गए चिराग पासवान!

लोक जनशक्ति पार्टी के चीफ चिराग पासवान इस समय लगातार चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में चिराग पासवान की मुलाकात कंगना रनौत से हुई थी। चिराग पासवान हाजीपुर लोकसभा सीट से चुनाव जीते है, वहीं कंगना रनौत ने मंडी से संसद का चुनाव जीता है। दोनों को एक साथ देखने के बाद फिल्म 'मिले ना मिले हम' की पिक्स इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं। आइए देखें कंगना रनौत और चिराग पासवान पर बन रहे मीम्स पर डालें एक नजर...और पढ़ें

मिले ना मिले हम में आए थे नजर
02 / 08

'मिले ना मिले हम' में आए थे नजर

चिराग पासवान और कंगना रनौत को पहली बार साल 2011 में आई फिल्म 'मिले ना मिले हम' में देखा गया था। दोनों की केमिस्ट्री खूब पसंद की गई थी।

रोमांटिक सीन्स हुए थे वायरल
03 / 08

रोमांटिक सीन्स हुए थे वायरल

इस फिल्म में कंगना रनौत और चिराग पासवान के कई रोमांटिक सीन्स वायरल हुए थे। इस समय इंटरनेट पर दोनों की पिक्स खूब वायरल हो रही हैं।

फैन्स को पसंद आने लगी थी उनकी जोड़ी
04 / 08

फैन्स को पसंद आने लगी थी उनकी जोड़ी

फिल्म 'मिले ना मिले' में कंगना रनौत और चिराग पासवान की जोड़ी को लोगों ने रियल लाइफ में भी पसंद करना शुरू कर दिया था।

श्वेता तिवारी संग किया था जोरदार डांस
05 / 08

श्वेता तिवारी संग किया था जोरदार डांस

फिल्म 'मिले ना मिले हम' में चिराग पासवान का श्वेता तिवारी के साथ 'कट्टो गिलहरी छम्मक छल्लो' गाना भी खूब पसंद किया गया था।

लोगों ने लगाए थे दोनों के रिश्ते में होने के कयास
06 / 08

लोगों ने लगाए थे दोनों के रिश्ते में होने के कयास

कंगना रनौत और चिराग पासवान को लेकर उन दिनों लोगों ने कयास लगाने शुरू कर दिए थे कि वो एक रिश्ते में हैं। हालांकि इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं थी।

कंगना के अलावा ये हसीनाएं भी फिल्म में आई थीं नजर
07 / 08

कंगना के अलावा ये हसीनाएं भी फिल्म में आई थीं नजर

इस फिल्म में कंगना रनौत के अलावा चिराग पासवान के साथ पंजाबी एक्ट्रेस नीरू बजवा और सागरिका घाटगे भी नजर आई थीं।

खूब किया था फिल्म का प्रमोशन
08 / 08

खूब किया था फिल्म का प्रमोशन

चिराग पासवान ने उस दौरान सभी अदाकाराओं के साथ मिलकर फिल्म का खूब प्रमोशन किया था लेकिन यह फिल्म चल नहीं पाई थी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited