Dunki-Salaar से पहले इन बॉक्स ऑफिस क्लैश ने हिलाई थी इंडस्ट्री, मेकर्स रात-दिन चलते थे गंदी चालें

​बॉक्सऑफिस पर हाल ही में दो बड़े सुपरस्टार की फिल्में क्लैश होने जा रही है। इस हफ्ते सालार और डंकी रिलीज होगी जिसके बीच कड़ा मुकाबला होगा। इसे पहले बॉलीवुड में कई बड़ी फिल्में टकरा चुकी हैं। आइए आपको उन फिल्मों के बारे में बताते हैं।

इन फिल्मों की हुई बॉक्सऑफिस ओर भिड़ंत
01 / 09

इन फिल्मों की हुई बॉक्सऑफिस ओर भिड़ंत

बॉलीवुड में हाल ही में दो बड़े स्टार की फिल्में रिलीज होने जा रही है। इस हफ्ते प्रभास की फिल्म सालार और शाहरुख खान की फिल्म डंकी रिलीज होने वाली है जो एक दिन के गैप में भिड़ने वाली हैं। बता दें कि बॉक्सऑफिस पर पहली बार ऐसा नहीं हुआ है जब दो स्टार की बिग बजट फिल्में आ रही है। आइए आपको बताते हैं कि सालार डंकी से पहले कौन-कौन सी फिल्में आपस में भीड़ चुकीं हैं। और पढ़ें

सालार-डंकी
02 / 09

सालार-डंकी

इस हफ्ते दो बड़े स्टार प्रभास और शाहरुख खान बॉक्सऑफिस पर टकराने वाले हैं। उनकी फिल्म जल्द ही रिलीज होगी अब देखना यह है कि इनमें से कौन सी फिल्म बॉक्सऑफिस पर अपना कमाल दिखा सकती है।

एनिमल-सैम बहादुर
03 / 09

एनिमल-सैम बहादुर

इस साल का सबसे बड़ा क्लैश सिनेमाघरों में रणबीर कपूर की एनिमल और विक्की कौशल की सैम बहादुर का हुआ था। दोनों फिल्मों में से एनिमल ने छप्परफाड़ कमाई की।

गदर 2- ओएमजी 2
04 / 09

​गदर 2- ओएमजी 2​

दो हिट फिल्मों के सीक्वल पार्ट की इस साल सिनेमाघरों में टक्कर हुई जिसमें से एक फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर तहलका मचा दिया। सनी देओल की फिल्म गदर 2 छा गई थी हालांकि ओएमजी 2 ने भी बेहतर प्रदर्शन किया था।

जीरो-केजीएफ 2
05 / 09

​जीरो-केजीएफ 2​

शाहरुख खान की फिल्म जीरो और साउथ सुपरस्टार यश की फिल्म केजीएफ 2 के बीच टक्कर हुई थी। इसमें से शाहरुख खान की फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हुई थी और केजीएफ 2 ने बम्पर कमाई की थी।

रईस-काबिल
06 / 09

रईस-काबिल

शाहरुख खान की फिल्म रईस और ऋतिक रोशन की फिल्म काबिल दोनों एक साथ बॉक्सऑफिस पर टकराई थी। इनमें से रईस हिट हुई थी।

जब तक है जान-सन ऑफ सरदार
07 / 09

जब तक है जान-सन ऑफ सरदार

शाहरुख खान की फिल्म जब तक है जान और अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार एक साथ आई थी। दोनों फिल्मों ने बेहतर प्रदर्शन किया था।

ऐ दिल है मुश्किल-शिवाय
08 / 09

​ऐ दिल है मुश्किल-शिवाय​

रणबीर कपूर की फिल्म ए दिल है मुश्किल और अजय देवगन की फिल्म शिवाय एक साथ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी। हालांकि दोनों फिल्मों को दर्शकों का मिला-जुला रीस्पान्स मिला था। यह फिल्म 28 अक्टूबर 2016 को आई थी।

गदर-लगान
09 / 09

गदर-लगान

बॉलीवुड की दो हिट फिल्में गदर और लगान दोनों एक ही दिन रिलीज हुई थी और दोनों फिल्मों ने छप्परफाड़ कमाई की थी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited