Krrish 4 के चक्कर में ऋतिक रोशन के माथे पर न लग जाए धब्बा, डायरेक्टर बनकर अजय-कुणाल का भी हुआ बंटाधार

Hrithik Roshan to become director with Krrish 4: अभिनेता ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) कृष 4 (Krrish 4) के साथ डायरेक्टर बनने जा रहे हैं। राकेश रोशन ने एक ट्वीट के जरिए बताया है कि उनके साहबजादे ऋतिक एक्टिंग के बाद अब डायरेक्शन में भी हाथ आजमाएंगे। ऋतिक रोशन से पहले भी कई कलाकार डायरेक्शन में हाथ आजमा चुके हैं। आइए आपको उनके बारे में बताते हैं...

ऋतिक रोशन से पहले अजय देवगन-कुणाल खेमू जैसे सितारे भी आजमा चुके हैं डायरेक्शन में हाथ जानें कितने हुए हिट कितने फ्लॉप
01 / 08

ऋतिक रोशन से पहले अजय देवगन-कुणाल खेमू जैसे सितारे भी आजमा चुके हैं डायरेक्शन में हाथ, जानें कितने हुए हिट... कितने फ्लॉप

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे कलाकार हुए हैं, जिन्होंने सफल एक्टिंग करियर के बाद डायरेक्शन में हाथ आजमाया और नाम कमाया। अगर नई जनरेशन की बात करें तो अजय देवगन, कुणाल खेमू और कोंकणा सेन शर्मा जैसे लोग डायरेक्टर की गद्दी संभाल चुके हैं। इनमें से कुछ को सफलता भी हासिल हुई है लेकिन कुछ लोगों ने अपने एक्टिंग करियर पर भी धब्बा लगा लिया है। जल्द ही इंडस्ट्री के ग्रीक गॉड ऋतिक रोशन डायरेक्शन में हाथ आजमाते दिखाई देंगे। आइए आपको ऋतिक रोशन के डायरेक्शन प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी देते हैं...

हेमा मालिनी Hema Malini
02 / 08

हेमा मालिनी (Hema Malini)

अदाकारा हेमा मालिनी ने 70 और 80 के दशक में कई सारी हिट फिल्मों में काम किया और ड्रीम गर्ल का खिताब अपने नाम किया। हेमा मालिनी ने सफल एक्टिंग करियर के बाद डायरेक्शन में हाथ आजमाने की सोची और शाहरुख खान को लॉन्च किया। हालांकि हेमा का डायरेक्शन करियर बहुत लम्बा नहीं रहा।

सनी देओल Sunny Deol
03 / 08

सनी देओल (Sunny Deol)

80 के दशक के सबसे बड़े एक्शन स्टार सनी देओल ने भी डायरेक्टर की गद्दी संभाली है। हालांकि उनके द्वारा बनाई गई फिल्में दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आई। सनी देओल ने पल पल दिल के पास से अपने बेटे को लॉन्च किया था, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी।

अजय देवगन Ajay Devgn
04 / 08

अजय देवगन (Ajay Devgn)

अभिनेता अजय देवगन को 90 के दशक का सबसे वर्सेटाइल एक्टर कहा जाता है, जिसने मसाला और आर्ट फिल्मों के बीच में गजब का बैलेंस बनाया है। अजय देवगन ने भी कई फिल्मों का डायरेक्शन किया है लेकिन कोई भी सुपरहिट की कैटेगिरी में नहीं शामिल हो पायी है।

कोंकणा सेन शर्मा Konkana Sen Sharma
05 / 08

कोंकणा सेन शर्मा (Konkana Sen Sharma)

कोंकणा सेन शर्मा इंडस्ट्री की सबसे हुनरमंद अदाकारा हैं, जिन्होंने कई शानदार रोल निभाए हैं। एक्टिंग के बाद कोंकणा ने भी कुछ फिल्मों का डायरेक्शन किया। इन्हें काफी सराहा गया लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इनमें से किसी ने अच्छा कारोबार नहीं किया।

कंगना रनौत Kangana Ranaut
06 / 08

कंगना रनौत (Kangana Ranaut)

अदाकारा कंगना रनौत ने भी डायरेक्शन में हाथ आजमाया है लेकिन फिर भी अपने डूबते एक्टिंग करियर को नहीं बचा पायी हैं। कंगना से कई लोगों को उम्मीदें थीं लेकिन वो सभी उम्मीदें फ्लॉप फिल्मों के नीचे दब गई हैं।

रणदीप हुड्डा Randeep Hodda
07 / 08

रणदीप हुड्डा (Randeep Hodda)

कलाकार रणदीप हुड्डा ने भी वीर सावरकर पर बनाई मूवी से डायरेक्शन में हाथ आजमाया। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर एवरेज कमाई की थी। कई लोग इसे प्रोपोगेंडा मूवी मानते हैं।

कुणाल खेमू Kunal Khemmu
08 / 08

कुणाल खेमू (Kunal Khemmu)

अभिनेता कुणाल खेमू ने कई सारे यादगार किरदार स्क्रीन पर निभाए हैं लेकिन आखिरकार उन्होंने भी डायरेक्शन में हाथ आजमाने की सोची। कुणाल की फिल्म को सराहना तो मिली लेकिन बॉक्स ऑफिस पर हिट का तमगा नहीं मिला।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited