सूर्या की Kanguva से पहले इन सात फिल्मों की पुनर्जन्म कहानी ने की थी बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई, अब 'कंगुवा' के मेकर्स की चमकेगी किस्मत!!
सूर्या और बॉबी देओल की 'कंगुवा' कल यानी 14 नवंबर 2024 को रिलीज होने वाली है। फिल्म 'कंगुवा' की कहानी पुनर्जन्म पर आधारित है। फिल्म के रिलीज होने से पहले आज हम जानते हैं ऐसी कौन-कौन सी फिल्में हैं जिनकी कहानी पुनर्जन्म पर आधारित है।

सूर्या की Kanguva से पहले इन सात फिल्मों की पुनर्जन्म कहानी ने की थी बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई, अब 'कंगुवा' के मेकर्स की चमकेगी किस्मत
सूर्या और बॉबी देओल की 'कंगुवा' 14 नंवबर 2024 को रिलीज हो रही है। फिल्म का शानदार ट्रेलर देखकर पता चल रहा है कि फिल्म की कहानी पुनर्जन्म और रिवेंज पर आधारित है। साउथ के साथ-साथ बॉलीवुड के मेकर्स भी पुनर्जन्म के कॉन्सेप्ट पर अब तक कई फिल्में बन चुके हैं। इन पुनर्जन्म की कहानियों ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। आइए इसी मौके पर जानते हैं ऐसी कौन-कौन सी फिल्में हैं जिनकी कहानी पुनर्जन्म पर आधारित है और जिन्हें दर्शकों ने खूब पसंद किया था। चलिए जानते हैं उन फिल्मों की लिस्ट।

ओम शांति ओम ( Om Shanti Om)
'ओम शांति ओम' सभी की फेवरेट फिल्म में से एक है। ये 2007 में रिलीज हुई थी। 'ओम शांति ओम' की कहानी भी पुनर्जन्म पर आधारित है। 'ओम शांति ओम' बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। इस फिल्म के लिए दीपिका पादुकोण को बेस्ट डेब्यू अवॉर्ड भी मिला था।

मगधीरा ( Magadheera)
2009 में रिलीज हुई एसएस राजामौली की फिल्म 'मगधीरा' भी पुनर्जन्म पर आधारित है। फिल्म 'मगधीरा' में राम चरण के साथ काजल अग्रवाल नजर आई थीं। 'मगधीरा' में दिखाया गया था कि शाही योद्धा 'काल भैरव' राजकुमारी 'युवरानी मिथ्रविंधा देवी' से प्यार करता था, लेकिन उन्हें अलग कर दिया गया था। फिर उनका पुनर्जन्म होता है और वे प्यार को हासिल करने में सक्षम होते हैं।

1920
विक्रम भट्ट द्वारा निर्देशित फिल्म '1920' में रजनीश दुग्गल और अदा शर्मा ने लीड रोल निभाया था। इस फिल्म की खूब तारीफ हुई थी। अदा शर्मा ने लिसा की भूमिका निभाई थी। '1920' में दिखाया गया था कि लिसा और उस पर कब्जा करने वाले भूत का पुनर्जन्म होता है। रजनीश दुग्गल अपने प्यार के लिए लड़ते हैं और लिसा के शरीर से बुरी आत्मा को बाहर निकालते हैं।

राब्ता (Raabta)
सुशांत सिंह राजपूत और कृति सनोन की फिल्म 'राब्ता' को भले ही बॉक्स ऑफिस में उतना पसंद नहीं किया गया था, लेकिन इस फिल्म की कहानी ने दर्शकों के दिल में जगह बनाई थी। 'राब्ता' में दिखाया गया था कि एक महिला अपने पहले जन्म के प्यार से दूसरे जन्म में मिलती है।

'कर्ज' ( karz)
ऋषि कपूर और सिमी ग्रेवाल की फिल्म 'कर्ज' को देखना लोग आज भी पसंद करते हैं। फिल्म 'कर्ज' की कहानी भी पुनर्जन्म पर आधारित है। इस फिल्म की कहानी के साथ-साथ लोगों ने गानों की भी खूब प्रशंसा की थी।

मधुमती ( Madhumati)
फिल्म 'मधुमती' को आज भी लोग देखना पसंद करते हैं। 'मधुमती' में दिलीप कुमार और वैजयंती माला ने लीड रोल निभाया था। ऐसा कहा जाता है कि 'मधुमती' बॉलीवुड की पहली पुनर्जन्म पर आधारित फिल्म थी। इस फिल्म को कई पुरस्कार मिले थे।

करण अर्जुन ( Karan Arjun)
फिल्म 'करण अर्जुन' का नाम बेस्ट फिल्मों की लिस्ट में आता है। इस फिल्म में सलमान खान और शाहरुख खान ने लीड रोल निभाया था। पुनर्जन्म पर आधारित इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर सफलता मिली थी।

Hidden Test: 4 की भीड़ में आकर छिप गया है A, खोज लिया तो कहलाएंगे 'मुकद्दर का सिकंदर'

Manoj Kumar Death: राजकीय सम्मान के साथ हो रहा मनोज कुमार का अंतिम संस्कार, फूट-फूटकर रोईं पत्नी शशि गोस्वामी

ऐश्वर्या-अभिषेक को नजरअंदाज कर अमिताभ बच्चन ने बेटी के नाम किया था ये आलीशान बंगला, तस्वीरें देखते ही आप बोलेंगे-'एंटीलिया से कम सुंदर नहीं...'

आखिर क्यों गोवा नहीं जाना चाहता अब कोई, ये है सच्चाई, 99% लोग हैं अनजान

Anupamaa: असल जिंदगी में पटरानी बन इस आलीशान घर में रहती हैं रुपाली गांगुली, कोना-कोना देख फटी रह जाएगी आंखें

नवरात्रि का व्रत खोलने से पहले जरूर रखें इन बातों का ध्यान, वरना सेहत पर आ सकती है मुसीबत

UP में वक्फ बोर्ड के पास 1,24,720 संपत्तियां; संभल की 1150 सरकारी संपत्तियों पर ठोका दावा

वक्फ बिल पर बहस के दौरान प्रियंका गांधी की अनुपस्थिति पर भड़का मुस्लिम लीग, जमकर लगाई लताड़

रूमर्ड बॉयफ्रेंड अगस्त्या नंदा और बेस्ट फ्रेंड नव्या नंदा के साथ डिनर डेट पर गई सुहाना खान, फ्राइडे नाइट की एन्जॉय

Desi Jugaad: ढीले रबर बैंड को टाइट करने की निंजा टेक्निक, महिला का ये जुगाड़ इंटरनेट पर हो रहा खूब वायरल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited