Mahesh Babu से पहले इस एक्टर को दिल दे बैठी थी Namrata Shirodkar, शादी के लिए प्रिंस ऑफ टॉलीवुड ने रख दी थी ये शर्त

​एक्टर के जन्मदिन के मौके पर उनकी 23 साल पुरानी फिल्म मुरारी फिर से रिलीज हुई है, जिसे फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं। वही आज महेश बाबू के जन्मदिन पर हम आपको बताएंगे कि महेश बाबू की पत्नी का दिल महेश बाबू के पहले किस पर आया था और शादी से पहले महेश बाबू ने क्या शर्त रखी थी।

01 / 08
Share

Mahesh Babu से पहले इस एक्टर को दिल दे बैठी थी Namrata Shirodkar, शादी के लिए प्रिंस ऑफ टॉलीवुड ने रख दी थी ये शर्त

प्रिंस ऑफ टॉलीवुड कहो या चार्मिंग फेस या लाखों दिलों की धड़कन महेश बाबू आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। महेश बाबू आज 49 साल के हो गए हैं, लेकिन उनको देखकर सभी उन्हें 20 का ही बोलेंगे। आज उनके जन्मदिन के मौके पर उनकी 23 साल पुरानी फिल्म मुरारी फिर से रिलीज हुई है, जिसे फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं। वही आज महेश बाबू के जन्मदिन पर हम आपको बताएंगे कि महेश बाबू की पत्नी का दिल महेश बाबू के पहले किस पर आया था और शादी से पहले महेश बाबू ने क्या शर्त रखी थी।

02 / 08
Share

छोटी सी उम्र में एक्टिंग करियर की शुरुआत​

छोटी सी उम्र में एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाले महेश बाबू का आज बर्थडे है। वो अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ पर्सनल लाइफ की वजह से भी खबरों में छाए रहते हैं।

03 / 08
Share

महेश बाबू का जन्मदिन

महेश बाबू की फिल्म मुरारी आज 23 साल बाद फिर से बड़े पर्दे पर रिलीज हुई है। इस फिल्म को देखने के बाद फैंस जश्न मना रहे हैं।

04 / 08
Share

​डायरेक्टर महेश मंजरेकर से नजदीकियां​

महेश बाबू से शादी करने से पहले नम्रता का दिल एक महेश मंजरेकर पर आ गया था। 1999 में आई फिल्म वास्तव की शूटिंग के दौरान फिल्म के डायरेक्टर महेश मंजरेकर से उनकी नजदीकियां बढ़ने लगीं थी।

05 / 08
Share

​महेश मंजरेकर पहले से शादीशुदा​

दोनों के बीच अफेयर की खबरें बहुत तेजी से फैलने लगी थी। महेश मंजरेकर पहले से शादीशुदा थे। यहीं कारण था कि उनका ये रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चल सका।

06 / 08
Share

​नम्रता की मुलाकात​

महेश मंजरेकर के बाद नम्रता की मुलाकात महेश बाबू से हुई। महेश बाबू और नम्रता अब खुशी-खुशी जिंदगी बिता रहे हैं।

07 / 08
Share

​5 साल डेट करने के बाद शादी ​

महेश बाबू की पत्नी नम्रता तेलुगू फिल्मों में काम करती थी। तेलुगू फिल्म वामसी में काम करने के दौरान महेश बाबू और नम्रता के बीच नजदीकियां बढ़ी और 5 साल डेट करने के बाद 2003 में उन्होंने शादी कर ली।

08 / 08
Share

​महेश बाबू ने रखी थी शर्त ​

महेश नम्रता से उम्र में 3 साल छोटे हैं। लेकिन इस शादी के लिए महेश बाबू ने नम्रता से एक शर्त रखी थी। महेश बाबू ने नम्रता से कहा था कि वह शादी के बाद फिल्मों में काम नहीं करेगीं। इस शर्त को मानते हुए नम्रता ने महेश बाबू से शादी कर ली।