सैफ अली खान से पहले इन सितारों के खून के प्यासे हुए बदमाश, ऊपरवाले की बदौलत बाल-बाल बची जान

​हाल ही में सैफ अली खान पर चाकू से हमला हुआ है, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। सैफ अली खान से पहले ये स्टार्स भी हमले का दर्द सह चुके हैं। सलमान खान से लेकर शक्ति कपूर तक इन सितारों पर जानलेवा हमला हुआ था। आइए बताते हैं किस तरह हुई थी ये घटना

01 / 08
Share

इन स्टार्स पर हो चुका है जानलेवा हमला

आज सुबह-सुबह खबर सामने आई कि बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान पर चाकू से हमला हुआ है। इस घटना ने सभी को परेशानी में डाल दिया। हालांकि ऐसा पहली बार नहीं जब किसी बड़े स्टार पर जानलेवा हमला किया गया हो। ये घटना की दफा हो चुकी है और इससे इंडस्ट्री की बड़े स्टार सलमान खान भी सह चुके हैं। आइए बताते हैं और किन स्टार्स पर हो चुका है हमला

02 / 08
Share

सैफ अली खान ( Saif Ali Khan)

हाल ही में सैफ अली खान के घर के अंदर चोर घुस गए और उन्होंने चाकू से सैफ पर वार किया। जिसके बाद एक्टर को अस्पताल ले जाया गया है। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चला है कि ये हमला कैसे हुआ।

03 / 08
Share

सलमान खान ( Salman Khan)

सलमान खान को कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। एक्टर के घर के बाहर फ़ाइरिंग हुई थी। रात के समय यह मामला घटित हुआ था जिसके बाद उनकी सुरक्षा बढ़ाई गई। सलमान खान पर कई बार हमले की कोशिश हो चुकी है।

04 / 08
Share

राकेश रोशन

राकेश रोशन पर अंडरवर्ल्ड ने दिन-दिहाड़े गोली बरसा दी थी। दो गोलियां उनको लगी थी। इस घटना ने बॉलीवुड को हैरान कर दिया था। हालांकि बाद में राकेश रोशन ठीक हो गए थे।

05 / 08
Share

एपी ढिल्लों

कुछ महीने पहले एपी ढिल्लों के घर के बाहर गोलीबारी हुई थी। बताया गया था कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने उनपर हमला किया है। इस हमले में सिंगर को चोट भी आई थी और लंबे समय तक उनकी सुरक्षा बढ़ाई गई थी।

06 / 08
Share

सोनू निगम

लाइव कॉन्सर्ट के दौरान सोनू निगम पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया था। जिस वजह से उन्हें गहरी चोट भी आई थी। सोनू निगम के साथ उनके भाई भी घायल हो गए थे।

07 / 08
Share

आदित्य नारायण

उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण पर लाखों लोगों से भरे कॉन्सर्ट में हमला हुआ था। एक व्यक्ति बार-बार उनके पैरों पर मार रहा था। बाद में आदित्य ने उसपर फोन फेंककर मारा था।

08 / 08
Share

शक्ति कपूर ( Shakti Kapoor)

कोलकाता में शक्ति कपूर पर जानलेवा हमला हुआ था। भीड़ में उन्हें मारने की कोशिश की गई थी। उस समय शक्ति कपूर ने अपना बचाव जैसे-तैसे किया था।